Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

अवतार भड़ाना को गंभीरता से नहीं लेते कृष्ण पाल गुर्जर, बताया नासमझ नेता, पढ़ें क्यों

krishan-pal-gurjar-told-avtar-singh-bhadana-is-not-se-serious-leader

फरीदाबाद के पूर्व कांग्रेसी सांसद और उत्तर प्रदेश के वर्तमान बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद के वर्तमान सांसद और केंद्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर गंभीरता से नहीं लेते. गुर्जर ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं सिर्फ समझदार लोगों के सवालों का जवाब देता हूँ, उनके बयान पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या फरीदाबाद के पूर्व सांसद को आप नासमझ मानते हैं तो गुर्जर से कहा कि - उनके बारे में यहाँ के सभी लोग जानते हैं, हर कोई जानता है कि वो यहाँ पर क्या करके गए हैं.

बात दरअसल ये है कि दिवाली के दिन फरीदाबाद के एक वरिष्ठ पत्रकार विजेंदर शर्मा को उनके पड़ोसियों ने पटाखा फोड़ने से रोकने पर पिटाई कर दी, उनके घर में घुसकर उनपर जान लेवा हमला किया गया, उनकी पत्नी पर भी हमला किया गया. उनका हाथ टूट गया, कई जगह फ्रैक्चर हो गया, सर में भी गंभीर चोटें आयीं. उन्हें फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल (बीके) में भर्ती किया गया है.

कल अवतार भड़ाना से पत्रकार से मुलाक़ात की तो हॉस्पिटल की हालत देखकर भड़क गए, पत्रकार को जिस कमरे में रखा गया था वहां पर ना बिजली थी और ना ही पंखे चल रहे थे, यही नहीं वहां पर कोई डॉक्टर भी नहीं था, जब उन्होंने CMO से संपर्क करने की कोशिश की तो वह भी अस्पताल में नहीं थे, अवतार भडाना से तुरंत ही स्वास्थय मंत्री अनिल विज से बात की और अस्पताल की बदहाल हालत से अवगत कराया.

उसके बाद अवतार भड़ाना से कहा कि शहर में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, पहले यह बाबा फरीद की नगरी थी लेकिन अब अपराध की नगरी बनती जा रही है, उन्होंने कहा कि पत्रकार को मारने वाले लोगों को कोई मामा बचा रहा है, मामा ने पुलिस वालों को फोन किया और पुलिस वालों ने केस को हल्का बना दिया, इस मामले में 307, 308 की धाराएं लगनी थी लेकिन पुलिस ने यह धाराएं नहीं लगाईं जबकि ऐसे ही एक मामले में जब पुलिस वाले पर हमला हुआ तो अपराधियों के खिलाफ धारा 307 लगा दी गयी.

अवतार भड़ाना से कहा कि अपराधियों को मामा बचा रहा है, मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि इस मामा का पता लगाए वरना यह पार्टी की इज्जत की धज्जियाँ उड़ा देगा, फरीदाबाद के जन मानस परेशान हैं, मैं मोदीजी के सामने भी इस मामा का प्रश्न उठाऊंगा.

जब कृष्ण पाल गुर्जर से मामा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होने अवतार सिंह भड़ाना जो उनकी ही पार्टी से विधायक हैं, उन्हें नासमझ नेता बता दिया, गुर्जर ने कहा कि मैं ऐसे नासमझ लोगों के सवालों का जवाब देना मुनासिब नहीं समझता. लेकिन इस मामले के अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही का भरोसा जरूर देता हूँ.

ना बिजली, ना पानी, BK अस्पताल बदहाल देखकर भड़के BJP MLA अवतार भड़ाना, खोली खट्टर सरकार की पोल

bjp-mla-avtar-singh-badana-visit-bk-hospital-exposed-khattar-sarkar

आज खट्टर सरकार की पोल खुल गयी, पोल खोलने वाले भी BJP के विधायक निकले. आज एक पत्रकार से मिलने के लिए फरीदाबाद के पूर्व सांसद और मीरपुर उत्तर प्रदेश के BJP विधायक अवतार सिंह भडाना शहर के बीके सरकारी अस्पताल पहुंचें. आपको बता दें कि कुछ लोगों ने पत्रकार बिजेंदर शर्मा को पटाखा फोड़ने से रोकने पर उनके घर में घुसपर पीट दिया था, उन्हें इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती किया गया है. अवतार भड़ाना जब उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे तो बदहाल हालत देखकर भड़क गए.

अस्पताल में ना बिजली थी, ना पानी था, ना साफ़-सफाई थी और ना ही पंखे चल रहे थे. अवतार भड़ाना से यह देखा नहीं गया, वे पूर्व में फरीदाबाद के सांसद भी रह चुके हैं इसलिए उन्होंने तुरंत ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बात की.

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि - यहाँ पर एक पत्रकार, एक पुलिस और एक डॉक्टर को मारा पीटा गया है, सभी लोग यहाँ पर भर्ती हैं, अस्पताल में यह हालत है कि यहाँ पर ना डॉक्टर हैं, ना CMO हैं, ना PMO हैं, ना लिफ्ट है, यहाँ तक कि रूम में लाइट तक नहीं है. यहाँ पर जब पत्रकारों और पुलिस वालों की ऐसी हालत है तो यहाँ पर आने वाले फरीदाबाद के जन मानस के साथ क्या होता होगा.

उन्होंने कहा कि यहाँ पर हमारी सरकार है लेकिन इन्हें कैसे विश्वास दिलाएं कि हमारी सरकार में हम लोगों को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि आप यह पूछिए कि बिना लाइट और पंखे के उसे पूरी रात भगवान के रहमो-करम पर क्यों रखा गया.

उन्होंने कहा कि यहाँ पर एक डॉक्टर भी भर्ती है, एक पुलिस वाला भी भर्ती है, मैं आपने न्याय की उम्मीद करता हूँ मंत्री जी, आप अस्पताल की बदहाल हालत पर ध्यान दीजिये.

उन्होंने CMO को फोन पर कहा कि आप यहाँ पर जल्दी पहुँचिये तो ठीक होगा वरना ठीक नहीं होगा, उन्होंने कहा कि आज यहाँ पर जो कुछ भी हो रहा है, ना लाइट है, ना बिजली है, दोबारा ऐसा नहीं होना चाहिए वरना मुझे आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी पड़ेगी. मैं आपके साथ बहुत बुरा पेश आऊंगा. मैंने हेल्थ मिनिस्टर को बोल दिया है, मैं मुख्यमंत्री को भी बोलने जा रहा हूँ, फरीदाबाद के अस्पताल की ऐसी बुरी हालत है कि मैं इस शहर के लोगों को रहमों करम पर नहीं छोड़ना चाहता.

उन्होंने CMO को यह भी चेतावनी दी कि अगर पत्रकार की रिपोर्ट में तुम्हारे डॉक्टरों ने कुछ भी कमीं करने की कोशिश की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा, यह 307 और 308 का मामला है, इनका क़त्ल करने की कोशिश की गयी, घटना के वक्त पुलिस को किसी मामा ने फोन किया और पुलिस वालों ने मामले को दबाने की कोशिश की.

डॉक्टर, पत्रकार और पुलिस, दिवाली पर जिसनें रोका, उसको फरीदाबाद के लोगों ने जमकर पीटा

faridabad-people-beaten-doctor-patrakar-and-police-for-patakha-bursting

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर: दिवाली भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है, दिवाली पर पटाखा फोड़ने का रिवाज है, खासकर बच्चों और युवाओं में पटाखा फोड़ने को लेकर बहुत क्रेज रहता है, इस बार दिल्ली एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखा बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया था जिसकी वजह से लोग नाराज थे, लोगों ने जैसे-तैसे जुगाड़ करके पटाखे खरीदे और उसे जमकर फोड़ा. फरीदाबाद के लोगों ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ भड़ास निकालने हुए जमकर पटाखे फोड़े.

सुप्रीम कोर्ट पर लोगों ने पटाखा फोड़कर गुस्सा निकाला लेकिन कुछ ऐसे लोग भी गुस्से के शिकार बन गए जिन्होंने युवाओं को पटाखा फोड़ने से रोका, फरीदाबाद में पटाखा फोड़ने से रोकने पर एक डॉक्टर, एक पत्रकार और एक पुलिस असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के साथ मार-पिटाई की गयी. 

कल रात में फरीदाबाद के 3 नंबर में ESI मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर राघवेंद्र ने अस्पताल के ही क्लर्कों को पटाखा फोड़ने से मना किया तो क्लर्क वीरेंद्र दहिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर की जमकर पिटाई की. इस मामले में आरोपी क्लर्क और उसके साथियों पर मार-पिटाई का मामला दर्ज कर लिया गया है.

इसी तरफ से नंगला एन्क्लेव में रहने वाले हरिभूमि अख़बार के ब्यूरो चीफ बीरेंद्र शर्मा की उनके पड़ोसियों ने घर में घुसकर पिटाई की, बिजेंद्र शर्मा ने उन्हें पटाखा फोड़ने से रोका जिसके बाद करीब 12-13 लोगों ने उनके घर में घुसकर उन्हें एवं उनकी पत्नी के साथ मार-पिटाई की, उन्हें काफी चोटें आयीं जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, इस मामले में भी FIR दर्ज हुई है और करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसके बाद 3 नंबर में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर जमील खान को भी पीट दिया गया, इन्होने भी गस्त के दौरान कुछ युवाओं को बाहर घूमने से रोका, उन्हें घर जाने के लिए कहा. इनका टोकना भी युवाओं को पसंद नहीं आया और इनकी भी जमकर पिटाई की गयी. इस मामले में भी FIR दर्ज की गयी है. जमीन खान को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

पढ़ें, दरोगा जमील खान को दिवाली पर क्यों धुना गया

why-faridabad-police-asi-jameel-khan-beaten-by-unknown-on-diwali

फरीदाबाद, 20 अक्टूबर 2017:  दिवाली की रात जहाँ पटाखे चलाने से मना करने पर एक पत्रकार की उसके घर में घुसकर जमकर पिटाई की गयी वहीं NIT-2 में गश्त के दौरान शराब पीकर हुड़दंग कर रहे युवको को समझाना एक एएसआई को भारी पड़ गया.

युवको ने लाठी डंडो से आईएसआई पर हमला कर दिया। ANI के साथ एक और कांस्टेबल था लेकिन हमलावरों ने ASI पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके बाद उसे जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिसने घायल ASI का बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

आपको बता दें कि पीते गए ASI का नाम जमील खान है. दीवाली की रात जमील खान अपने एक मुलाजिम के साथ गश्त कर रहे थे, टाउन नंबर तीन में गश्त के दौरान जब एएसआई जमील ने कुछ युवको को शराब के नशे में हुड़दंग करते देखा तो उनके पास पहुंचे और उन्हें तुरंत घर जाने को कहा. इस पर शराब के नशे में धुत युवको ने लाठी- डंडो से एएसआई पर हमला कर दिया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

हमले के बाद हमलावर फरार हो गए. घायल अवस्था में एएसआई जमील को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. मौके पर पहुंचे इलाके के एसएचओ ने जमील से उनका हाल चाल पूछा और हमलावरों के बारे में जानकारी ली. घायल एएसआई जमील ने बताया की बीती रात एक बजे कुछ युवक शराब पीकर हुड़दंग कर रहे थे जिस पर वह उनके पास गए और उन्हें घर जाने के लिये कहा इसी बात पर युवको ने उस पर हमला कर दिया।

घायल जमील का इलाज कर रहे डाक्टर उपेंद्र ने बताया कि उन्हें कई अंदरूनी चोटे भी आयी है जिसके लिए उनका एक्सरे और सिटी स्कैन करवाया जाएगा। उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. जल्द ही वह स्वस्थ हो जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल रात एक पत्रकार को भी नंगला एन्क्लेव में पीटा गया था.

प्याली चौक पर खुलेआम बिके पटाखे, फरीदाबाद वालों ने जमकर आतिशबाजी करके मनायी दिवाली, VIDEO

patakha-sale-on-pyali-chowk-faridabad-diwali-celebration-photo-video

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों की विक्री पर बैन लगाया था हालाँकि पटाखा फोड़ने, खरीदने और कहीं से खरीदकर लाने पर बैन नहीं था इसलिए लोगों ने शहर में ढूंढ ढूंढ कर पटाखे खरीदे और पटाखा बेचने वालों ने भी पुलिस प्रशासन की आँखों में धुल झोंककर जमकर पटाखे बेचे.

शहर की प्याली चौक पर जहाँ हर बार पटाखों का मेला लगता था, इस बार भी वहां पर पटाखे बेचे गए लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें नहीं रोका, चौक पर एक कांस्टेबल खड़ा था उसके बावजूद भी पटाखे बेचने वाले पटाखे बेच रहे थे, ऐसा लगता था कि पटाखा बेचने वालों ने उसके साथ साठ-गाँठ कर ली हो. 

कहने का मतलब ये है कि फरीदाबाद वालों को पटाखा खरीदने में कोई परेशानी नहीं हुई और पटाखा बेचने वालों को भी ख़ास दिक्कत नहीं हुई, शाम को शहर के लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और सुप्रीम कोर्ट को ठेंगा दिखाते हुए जमकर आतिशबाजी की.