Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

फिल्म ब्रह्मास्त्र से करण जौहर को हुआ 400 करोड़ का नुकसान, KRK ने किया चौकाने वाला खुलासा

karan-Johar-suffered-a-loss-of-400-crores-from-the-film-brahmastra

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज़ हुए एक महीनें हो चुके हैं, 'लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और लाइगर समेत कई बड़ी बॉलीवुड फ़िल्में बॉयकॉट ट्रेंड के भेंट चढ़कर फ़्लॉप हो गई, रणवीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होने से पहले और रिलीज होने के बाद बॉयकॉट ट्रेंड वालों के रडार पर रही. हालाँकि इसके बावजूद स्टारकास्ट से भरी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग की, जिसके बाद फिल्ममेकर और बड़े-बड़े ट्रेड एनालिस्ट फिल्म को हिट बताने लगे. 

एक तरफ ब्रह्मास्त्र के मेकर फिल्म को हिट बता रहे हैं तो वहीँ बॉयकॉट का ट्रेंड चलाने वाले फिल्म को फ़्लॉप बता रहे हैं. इन सबके बीच फिल्म समीक्षक कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. केआरके ने ट्वीट करके ब्रह्मास्त्र फिल्म की असली कमाई बताई है, केआरके ने ब्रह्मास्त्र को बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फिल्म बताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, फिल्म ब्रह्मास्त्र ने भारत में ₹175 करोड़ की असली कमाई की है, यानी निर्माताओं को लगभग ₹400 करोड़ का नुकसान हुआ है! इसलिए यह बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है। ऐसा रिकॉर्ड बनाने के लिए करण जौहर को बधाई। 

आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनी थी, यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो अबतक यह फिल्म सिर्फ 277 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर पाई है, अगर यह आंकड़ा सही है तब भी ये फिल्म फ्लॉप ही क्योंकि एक महीनें में यह फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है.

विवाहित महिला से संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने वाला युवक रेप के आरोप में गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-rape-accused-from-delhi

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रबंधक सुनीता की टीम ने शादी का झांसा देकर औरत के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है। 

आरोपी की मोबाईल की दुकान है। आरोपी की औरत के साथ फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2017 में जान पहचान हुई थी। आरोपी पहले फेसबुक मेसेन्जर से औरत के साथ बात करता था फिर आरोपी ने मेसेन्जर के माध्यम से औरत का फोन नम्बर लेकर वर्ष 2019 में मिलने के लिए फरीदाबाद आया। यहां आरोपी ने लडकी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

औरत के ससुराल वालों को आरोपी और औरत के संबधं के बारे में पता चला तो औरत को घर से निकाल दिया। औरत ने आरोपी लडके से बात की जिसपर आरोपी औरत को शादी का झांसा देकर दिल्ली में किराए के कमरे में लेकर रह रहा था। आरोपी ने शादी के लिए मना कर दिया तो औरत ने दिल्ली के उत्तम नगर थाना में शिकायत दी। जिसपर मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला फरीदाबाद का होने पर मुकदमें की तफ्तीश फरीदाबाद के एनआईटी थाना को मिला। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक को दिल्ली से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से मामले में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

मोहम्मद कैफ और यश समेत 5 साइबर ठगों को फरीदाबाद पुलिस ने पकड़ा, क्रेडिट कॉर्ड वालों को...

faridabad-police-arrested-5-cyber-fraud

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नीतीश कुमार अग्रवाल द्वारा साइबर ठगी की वारदातों में आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने साइबर ठगी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में योगेश, अंशु, यश, विकास तथा मोहम्मद कैफ का नाम शामिल है। आरोपी योगेश, यश, विकास तथा मोहम्मद कैफ दिल्ली में रह रहे थे वहीं आरोपी अंशु यूपी के फैजाबाद जिले का निवासी है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आजकल के आधुनिक युग में अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आमजन क्रेडिट कार्ड पर बहुत अधिक निर्भर होते जा रहे हैं और क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी सुविधाएं वह ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। परंतु कुछ ठग प्रवृत्ति के लोग इसका फायदा उठाकर भोले भाले नागरिकों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं और ऑनलाइन माध्यम से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसी प्रकार साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हुए आरोपियों ने फरीदाबाद के रहने वाले राघवेंद्र को झांसा देकर उसके साथ करीब 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था। 

आरोपी एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को अपना निशाना बनाते हैं और एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को फोन करके उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या किसी अन्य बहाने से फोन करके उन्हें एक लिंक भेजते हैं। लिंक पर क्लिक करने पर एक वेबसाइट खुलती है जो हूबहू एसबीआई क्रेडिट कार्ड जैसी दिखाई देती थी जिसमें आरोपी क्रेडिट कार्ड धारक से उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवा लेते हैं जिसके पश्चात आरोपी क्रेडिट कार्ड की राशि को फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं। 

फरीदाबाद निवासी के साथ की गई ठगी के मामले में साइबर पुलिस स्टेशन सेंट्रल में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के वारदात की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम में आगे की कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल आरोपी योगेश, विकास, यश तथा अंशु को दिनांक 12 जुलाई को फरीदाबाद से तथा आरोपी मोहम्मद कैफ को 13 जुलाई को दिल्ली से गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया। 

आरोपियों के कब्जे से सिमकार्ड सहित 28 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 6 डेबिट कार्ड तथा 1.07 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड धारकों के क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर उसको ऑनलाइन वॉलेट के माध्यम से फर्जी खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। आरोपी योगेश साइबर ठगी की इन वारदातों का मुख्य आरोपी है जो दिल्ली में जनकपुरी में अपना कॉल सेंटर चलाता था जिसमें आरोपी विकास तथा यश क्रेडिट कार्डधारकों को कॉल करते थे। आरोपी अंशु एसबीआई क्रेडिट कार्ड की फर्जी वेबसाइट बनाता था और आरोपी कैफ इन्हें फर्जी बैंक खाते उपलब्ध करवाता था। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात सभी आरोपियों को दिनांक 17 जुलाई को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है।

तेजी से बढ़ती जा रही Faridabad News की लोकप्रियता

faridabad-news-channel-popularity-grown
 
Faridabad: Faridabad News is a media service provider in Delhi & NCR started by Journalist Dharmendra Pratap Singh. Faridabad News is very famous channel on Facebook, YouTube, Instagram and Twitter. It provide video and article contents in Hindi Language. 

This news channel had been started in 2016 and since then digital revolution started in Faridabad and Delhi NCR and many similar news channel created by many journalists.

सूरजकुंड मेले का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी

surajkund-international-fair-2022-concludes

सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 04 अप्रैल। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले ने न केवल भारत की सभ्यता, संस्कृति और विरासत को बढ़ावा दिया है, बल्कि पूरे विश्व को एक करने का काम किया है। इसके लिए हरियाणा सरकार बधाई की पात्र है। आने वाले समय में यह मेला दुनिया में और अधिक आकर्षण का केंद्र बनेगा। पर्यटन विभाग भी अतुल्य भारत की तस्वीर को पूरे विश्व के सामने रखने का प्रयास कर रहा है। 

रेड्डी आज सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक संध्या का भी दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह मेला पुरातन और आधुनिकता का सार है। परंपरा और संस्कृति का संगम है। इस मेले में विश्व के विभिन्न हिस्सों से आए कारीगर व कलाकार आज हरियाणा प्रदेश की मेहमान नवाजी से खुश होकर जा रहे हैैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान और जवान विश्व में प्रसिद्ध है। हरियाणा के युवाओं ने खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर देश का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि हमारी भाषा व क्षेत्र अनेक हो सकता है लेकिन भाव एक ही है। रंग अनेक हो सकते हैं लेकिन तिरंगा एक ही है। संगीत अनेक हो सकते हैं लेकिन परंपरा एक ही है। अलग-अलग संस्कृति ने एकजुट होकर जहां अपनी कला व संस्कृति का प्रदर्शन किया है जो विविधता में एकता की मिसाल है।

श्री रेड्डी ने कहा कि इस मेले ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फोर लोकल, मेड इन इंडिया व स्वदेशी अपनाने के नारे को चरितार्थ किया है। यहां हजारों हस्तशिल्प कलाकारों को रोजगार मिलता है।

उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिक लगातार इस महोत्सव को मना रहे हैं। इस साल दो दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। देश के सभी नागरिक आने वाली 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक साथ योग करें। इसके अलावा 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा तिरंगा फहराने के बाद देश के सभी घरों में तिरंगा लहराना चाहिए।

इस मौके पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि इस मेले में आई लोगों की भीड़ सफलता की गवाही दे रहा है। इस मेले ने हरियाणा को दुनिया में पहचान दी है। कारीगर यहां आने पर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कलाकार पैसे की बजाय प्रशंसा को पसंद करते हैं। यहां पर एक ही स्थान पर हमें पूरी दुनिया को जानने का मौका मिलता है।

इस मौके पर बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर,  उज़्बेकिस्तान के एंबेस्डर दिलसोद, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, कला एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. सुरेश, निदेशक महावीर कौशिक, उपायुक्त जितेंद्र यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।