Showing posts with label Entertainment. Show all posts

नाक काटने की धमकी के बाद हमेशा अपनी नाक पकड़े रहती हैं दीपिका पादुकोण, कहीं सच में ना उड़ जाए

deepika-padukone-cover-her-nose-after-threat-to-cut-by-rajpoot

नई दिल्ली: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती कई राज्यों में रिलीज से पहले ही बैन कर दी गई है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक दिन पहले कहा था कि चुनावों के बाद फिल्म को लेकर कोई प्रदर्शन नहीं करेगा, सब गुजरात चुनावों को लेकर हो रहा है। 

वहीं सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वाइरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है कि राजपूत संगठनों की धमकी के बाद पद्मावती फिल्म में रानी पद्मावती का रोल करने वाली दीपिका पादुकोण जहाँ भी जातीं हैं अपनी नाक पकडे रहतीं हैं क्योंकि उन्हें डर है कि धमकी देने वाले उनकी नाक न काट लें। 

ये तस्वीर कब की है कोई पता नहीं लेकिन इस तस्वीर को दीपिका पादुकोण की तस्वीर बताते हुए लिखा गया है कि दीपिका को पता है कि राजपूत जुबान के पक्के होते हैं पता नहीं कब नाक उडा दें? तस्वीर पर हंसी मजाक भी चल रहा है। मालुम हो कि जब दीपिका ने कहा था कि फिल्म रिलीज होने से कोई नहीं रोक सकता तो कई राजपूतों ने उनकी नाक काटने की धमकी दी थी और नाक काटने वाले को करोड़ों का इनाम देने का एलान किया था।

मुश्किल में फंसे भंसाली, सेंसर बोर्ड के सदस्य ने उनपर कड़ी कार्यवाही के लिए लिखा मोदी को पत्र

censor-board-member-arjun-gupta-wrote-letter-modi-against-bhansali

विवादित फिल्म पद्मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, अब उनके सामने और मुश्किल खड़ी हो रही है, सेंसर बोर्ड के सदस्य और बीजेपी नेता अर्जुन गुप्ता ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर भंसाली के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

पत्र में लिखा है - मैं फिल्म पद्मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली की नियमविरुद्ध कर्यप्रणाली की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की मांग करता हूँ ताकि भविष्य में कोई फिल्म निर्माता इस तरह भारतीय कानूनों का मखौल ना बना सके.

उन्होंने कहा कि - फिल्म पद्मावती के निर्माता ने सर्वप्रथम बिना सेंसर बोर्ड से पास कराये कुछ चुनिन्दा पत्रकारों को फिल्म दिखाई और उनके जरिये मीडिया में कहलवाया कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है, यह कानून के मुताबिक़ नहीं है.

अभी हाल ही में उन्होंने ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड को दिखाकर सर्टिफिकेट ले लिया, बिना भारतीय सेंसर बोर्ड से पास कराये वे इसे ब्रिटेन तक ले गए, भारतीय कस्टम विभाग ने कैसे इसकी इजाजत दी, या वह इसे स्मगल करके बाहर ले गए, इसकी जांच हो और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो, क्योंकि सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 अनुसार फिल्म तब तक ट्रेवल नहीं कर सकती जब तक कि उसके साथ सर्टिफिकेट ना हो.

उन्होंने कहा कि सुब्रमनियम स्वामी ने भी इस बात का दावा किया है कि फिल्म की फंडिंग दुबई से हुई है, उनकी फंडिंग की भी ED से जांच कराई जाय.

उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता ना सिर्फ इतिहास से बल्कि भारतीय कानून से भी खिलवाड़ कर रहे हैं, मैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग करता हूँ.

भाभीजी के बाद तेनालीराम में धमाल मचाने वाले सोहित विजय सोनी हिंदी को देना चाहते हैं बढ़ावा

faridabad-comedian-sohit-vijay-soni-want-to-promote-hindi-bhasha

फरीदाबाद, 28 नवम्बर: फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र में आगे होने के साथ साथ प्रतिभाओं के क्षेत्र में भी आगे हैं, यहाँ के युवा हर क्षेत्र में आगे निकलकर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसे ही एक प्रतिभाशाली हास्य अभिनेता हैं सोहित विजय सोनी, जो फरीदाबाद नहरपार के रहने वाले हैं लेकिन वह कई टीवी सीरियलों में काम करके शहर का नाम रोशन कर रहे हैं.

हाल ही में फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ ने उनसे बात की. उन्होने बातचीत करते हुए फरीदाबाद शहर के लोगों को अपने कैरियर और आगे के विजन के बारे में बताया साथ ही इतना प्यार करने के लिए शहरवासियों को धन्यवाद भी किया।

अब तक 40 सीरियलों में काम कर चुके हैं सोनी

सोनी ने बताया कि मैं अब तक 'भाबी जी घर पर हैं' और 'तेनालीराम' को मिलाकर करीब 40 सीरियल्स में रोल कर चुका हूँ. अधिकतर सीरियल में मेरा किरदार एक कॉमेडियन का है। सोहित ने बताया कि मैंने अपने टैलेंट के बूते लोकल चैनलों से बॉलीवुड तक का सफर किया। उन्होंने बताया कि तेनालीराम में मेरा किरदार बड़ा ही चुलबुला व मनाेरंजक है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

हिंदी को बढ़ावा देना चाहती है हमारी टीम

सोनी ने बताया कि मुझे पहला ब्रेक 2015 में तू मेरा हीरो सीरियल में मिला लेकिन अभी मैं जो तेनालीराम सीरियल कर रहा हूँ इससे लोगों में बहुत अच्छा सन्देश भी जा रहा है कि हम अपनी हिंदी भाषा को और अधिक बढ़ावा दें, हम जानते हैं कि जिन्दगी में इंग्लिश बहुत जरूरी हो गयी है लेकिन तेनालीराम की हमारी टीम चाहती है कि यह सीरियल देखकर बच्चे हिंदी से और अधिक प्रभावित हों.

क्या ख़ास है तेलानीराम में

सोनी ने बताया कि तेनालीराम सीरियल में एक बढ़िया बात ये है कि मैं इसमें थप्पड़ बहुत खाता हूँ, रोज ही मुझे थप्पड़ मारा जाता है, मैं मुंडी हिलाकर थप्पड़ खाता हूँ जो दर्शकों को बहुत अच्छा लग रहा है. इसके अलावा मैं आने वाले अपने हर एपिसोड में नया बॉडी लैंग्वेज दिखाता हूँ जो कि एक स्टाइल होता है, जो दर्शकों को अच्छा लगता है और उनका मूंड चेंज होता है.

sohit-vijay-soni-in-different-look

भाभीजी को नहीं दे पा रहा समय 

सोनी ने बताया कि मैं भाभाजी घर पर हैं सीरियल में भी काफी शो करता था लेकिन अभी मैं तेनालीराम में बहुत व्यस्त हूँ, मुझे उनके फोन आते हैं लेकिन मजबूरीवश उनका शो नहीं कर पाता, उसमें मैंने न्यूज़ एंकर नमस्कार का रोल किया था जो बड़ा ही हिट रहा, मैं चाहता हूँ कि थोडा टाइम निकालकर पुरानी टीम के साथ उनसे दोबारा जाकर जुडूं।

मैं चाहता हूँ कि भाभी जी घर पर हैं में मैं न्यूज़ एंकर नमस्कार के रूम में दर्शकों को हंसाऊँ  और तेनालीराम में मनी के रूम में मैं दर्शकों को हंसाऊँ। दोनों तरफ मेरा रोल हंसाने वाला है, तेनालीरामा में मनी का और भाभीजी में न्यूज़ एंकर नमस्कार का.

शशांक बाली जी का शुक्रिया: सोनी

उन्होंने शशांक बाली का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ, मैं उनकी वजह से हूँ क्योंकि उन्होंने मेरी शुरुआत करायी। मैं उनके ही बहाने दिल्ली से मुंबई आता था ताकि मुझे भाभीजी में काम करने का मौका मिले, यही सोचकर मैं स्ट्रगल करता रहा, वो मेहनत रंग लाई और आज मैं दो दो बड़े शो कर रहा हूँ.

आने वाली है सोनी की फिल्म

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेरी तमन्ना ये है कि मैं मूवी में काम करके दिखाऊं। एक मूवी मेरी आने वाली है मासाहब जो स्कूल के ऊपर है, जिसमें मेरा एक करैक्टर है जिसका नाम है नन्हे, जो पहले लफंगा होता है लेकिन बाद में लोगों को पढ़ाता है और लोगों को मुसीबत से बचाता है.

कपिल शर्मा जैसा शो करने की तमन्ना

उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश ये है कि मैं कपिल शर्मा जैसा शो करूँ, कॉमेडी करूँ, गुत्थी जैसा शो करूँ और एक नॉन फिक्शन शो करूँ जो मैं जल्द ही आप लोगों के लिए करता हुआ नजर आऊंगा।

मिस्टर बीन हैं पसंदीदा कॉमेडियन

उन्होंने कहा कि मैं मिस्टर बीन को बड़ा पसंद करता हूँ जो विदेश के बहुत ही बड़े कॉमेडियन हैं.

फरीदाबाद के लोगों का शुक्रिया

उन्होंने कहा कि मैं फरीदाबाद की जनता का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ और विपुल जी का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा क्योंकि फरीदाबाद के प्यार ने मुझे आगे पहुँचाया और मैं और आगे जाने की कोशिश करूँगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि उनका तेनालीराम सीरियल जरूर देखते रहें और उन्हें अपना प्यार एवं आशीर्वाद देते रहें.

औरंगजेब ने लाखों हिन्दुओं को मुस्लिम बना दिया, भंसाली इसपर फ़िल्म क्यों नहीं बनाता: सूरजपाल अमू

surajpal-amu-told-bhansali-make-film-on-aurangjeb-hindu-to-muslim

कल दिग्गज राजपूत नेता सूरजपाल अमू ने विवादित फिल्म पद्मावती की रिलीज का विरोध करने के लिए फरीदाबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जब उनसे पूछा गया कि अभी पद्मावती फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है, अगर इसे पास कर दिया तो क्या आप विरोध करना बंद कर देंगे, इसके जवाब में सूरजपाल अमू ने कहा कि हम पद्मावती फिल्म को देखना ही नहीं चाहते इसलिए हम उसे रिलीज ही नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा कि हम दीपिका पादुकोण को महारानी पद्मावती के रोल में देख ही नहीं सकते, वह यह रोल करने लायक ही नहीं हैं, हम महारानी पद्मावती को पूजते हैं, उन्हें देवी मानते हैं, पद्मावती फिल्म देखने के बाद जब लोग सिनेमाघरों से निकलेंगे तो उनके मन में महारानी पद्मावती का जब भी ख्याल आएगा तो दीपिका पादुकोण का चेहरा उनकी आँखों में आएगा, उदाहरण के लिए हमने श्री राम को नहीं देखा लेकिन जब भी श्री राम का ख्याल आता है तो रामायण में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल जी का आता है.

उन्होंने कहा कि भंसाली को महारानी पद्मावती पर फिल्म बनानी ही नहीं चाहिए, वह इसपर फिल्म क्यों नहीं बनाता कि औरंगजेब ने किस तरह से लाखों हिन्दुओं को जबरजस्ती मुस्लिम बना दिया, हिन्दुओं पर किस प्रकार के जुल्म होते थे, किस प्रकार से उन्हें सताया जाता था, अगर भंसाली को इतिहास पर फिल्म बनानी ही है तो इसपर बनाए, क्या उसे पद्मावती पर ही फिल्म बनानी है, हम यह फिल्म देखना ही नहीं चाहते.

उन्होंने कहा कि ये लोग अपनी फिल्मों में खलनायकों को ठाकुर दिखाते हैं, क्या सभी ठाकुर खलनायक होते हैं, क्या देश को बनाने में ठाकुरों का कोई योगदान नहीं है, देश को एक सूत्र में बाँधने के लिए हम लोगों ने अपनी अपनी रियासतें छोड़ दीं, हमने अपनी जमीन छोड़ दी, सब कुछ त्याग दिया, उसके बावजूद भी हमें चोर, गुंडा, माफिया दिखाया जाता है, आखिर ये कब तक होता रहता है.

उन्होंने बताया कि भारत का बंटवारा हुआ और 10 लाख लोगों की हत्या कर दी गयी, हिम्मत है तो इसपर फिल्म बनाओ, उनकी ह्त्या का कौन जिम्मेदार था, हिम्मत है तो यह दिखाओ, सिर्फ हिन्दू और हिन्दुओं का इतिहास ही मिलता है फिल्म बनाने के लिए.

सपना चौधरी बिग बॉस से हुई आउट, बोली मेरा मकसद पूरा हुआ, मुझे कोई दुःख नहीं

sapna-chaudhary-out-from-big-boss-season-11-latest-breaking-news

मुंबई: हरियाणा की मशहूर डांसर और रागिनी गायक सपना चौधरी का बिग बॉस में सफ़र ख़त्म हो गया. आज उन्हें घर से बाहर कर दिया गया हालाँकि उन्होंने पहली बार बिग बॉस में आने के बावजूद भी ना सिर्फ सभी लोगों को कड़ी टक्कर दी बल्कि यह भी साबित कर दिया कि डांसर होने के अलावा उनके अन्दर कई अन्य टैलेंट भी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपना चौधरी को बिग बॉस खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन हिना खान, शिल्पा शिंदे और प्रियंका से वह पिछड़ गयीं जिसकी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. इस बार चार लोगों को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था जिसमें - सपना के अलावा हिना खान, शिल्पा शिंदे और प्रियांक थे लेकिन बुरी किस्मत सपना के हाथ लगी और वह शो से बाहर हो गयीं.

सपना ने बिग बॉस के घर के बाहर होने पर कहा कि मैं यहाँ आकर बहुत खुश हूँ, मुझे घर से बाहर होने में कोई अफ़सोस नहीं है क्योंकि मैं यहाँ से काफी यादें लेकर जा रही हूँ, यहाँ आने का मेरा मकसद लोगों की सोच में परिवर्तन लाना था, एक डांसर होने के बावजूद भी लोग मेरी इज्जत और मान सम्मान करते हैं. मेरा जो मकसद था वह पूरा हुआ है. अब लोग मुझे दूसरी नजर से देखना शुरू कर देंगे।

आतंकी ने कश्मीर से किया फोन, सूरजपाल बोले, क्षत्रिय हूँ, पद्मावती के फाइनेंसर दाऊद से नहीं डरता

surajpal-amu-told-padmavati-financer-dawood-want-to-kill-me-news

पद्मावती फिल्म का खुलकर विरोध करने वाले सूरजपाल अमू ने आज फरीदाबाद में प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा किया, उन्होंने कहा कि मुझे रात रात भर धमकियों भरे फोन आते हैं, कश्मीर से एक आदमी मुझे फोन करता है, सरकार मेरी सुरक्षा करे या ना करे लेकिन मीडिया के मित्र मुझे जरूर बचाएँगे.

उन्होंने कहा कि मैं मरने से नहीं डरता और इसलिए नहीं डरता क्योंकि मैं सोहना शमशान समिति का अध्यक्ष हूँ, लेकिन मुझे कौन लोग डरा रहे हैं, मैं जम्मू कश्मीर का एक नंबर दे रहा हूँ, आप लोग उनसे पूछें कि वे सूरजपाल अमू को फोन क्यों कर रहे हैं.

सूरजपाल अमू ने कहा - जब मैंने कश्मीर एक व्यक्ति से पूछा कि आप मुझे फोन क्यों कर रहे हैं तो उसनें कहा कि मेरा नाम आबिद है, मैं अनंतनाग, कश्मीर से हूँ. मैंने कहा कि मुझसे क्या चाहिए तो उसनें कहा कि मैं नौकरी चाहता हूँ. मैंने कहा कि नौकरी टेलीफोन पर मिलती है क्या, वह आज भी मेरे पीछे पड़ा हुआ है, कहता है कि मैं आपसे मिलने कब आऊँ. 

अमू ने बताया कि उस व्यक्ति ने मुझे व्हाट्स-अप पर जिस प्रकार से मैसेज किये, वह मुझे डराना चाहता था, मुझे नहीं पता कि यह अनंतनाग का है, मुझे नहीं पता कि यह जम्मू-कश्मीर का है, लेकिन मैंने भी छत्रानी का दूध पिया है, मेरे साथ भी मेरा समाज है, मैं मर जाऊँगा लेकिन मुझे डराओ मत, चाहे मुझे जम्मू कश्मीर से फोन कराओ, चाहे पाकिस्तान में बैठे इस फिल्म के फाइनेंसर से फोन कराओ, मैं डरने वाला नहीं हूँ.

भंसाली को सूरजपाल अमु का सन्देश, हम सिर्फ तोड़ने की बात नहीं करते, तोड़कर दिखाते भी हैं, मान जा

surajpal-amu-told-to-sanjay-leela-bhansali-we-break-leg-also-not-just-say

हरियाणा के बीजेपी नेता सूरजपाल अमु ने आज फरीदाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान विवादित फिल्म पद्मावती के निर्माता संजय लीला भंसाली को फिर से धमकी दी है. उन्होंने कहा कि पिछली बार मैनें उनका पैर तोड़ने की बात की थी, हम सिर्फ कहते नहीं बल्कि तोड़कर दिखाते भी हैं, हम लोग क्षत्रिय हैं और गरीबों, पिछड़ों की आवाज हैं.

उन्होंने कहा कि पद्मावती फिल्म का विरोध हिंदुस्तान में सिर्फ क्षत्रियों का झगड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज का झगड़ा है क्योंकि जब महारानी पद्मावती ने 16000 महिलाओं के साथ अग्निकुंड में कूदकर जौहर किया था तो उनमें सिर्फ राजपूत या क्षत्रिय नहीं थीं बल्कि सभी समाज की स्त्रियाँ थीं.

अमू ने कहा कि महारानी और उन 16000 स्त्रियों ने जौहर करके जो इतिहास रचा था उसे नष्ट करने का काम माननीय श्री श्री संजय लीला भंसाली साहब ने किया, देखो कितनी इज्जत कर रहा हूँ, अगर मैं गुस्से में कहता हूँ तो टीवी में ब्रेकिंग आती है कि अमू ने धमकी दी, टांग तोड़ देगा, हरियाणा में घुसने नहीं देगा, 10 करोड़ देगा, हम कहते नहीं करते भी हैं. सच में हम करते हैं, क्षय और त्रय, हम क्षत्रिय हैं, हम दुखियों की, दरिद्रों की, गरीबों की आवाज हैं. देखें वीडियो.

एजाज खान करेगा दीपिका पादुकोण की बॉडी की रक्षा, बोला, करणी सेना के लिए मैं अकेला ही काफी हूँ

ajaz-khan-want-to-become-deepika-padukone-bodyguard-for-karni-sena

मुंबई: भंसाली से भी अधिक गुस्सा राजपूतों को दीपिका पादुकोण पर आ रहा है क्योंकि उन्होंने महारानी पद्मिनी बनकर ठुमके लगाए हैं, इसीलिए राजपूतों ने उनकी नाक और सर पर 10 करोड़ रुपये का ईनाम रखा है. इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने शुरुआत में राजपूतों को आँखें दिखाने की कोशिश भी की थी और उन्हें उकसाने वाले बयान दिए थे.

दीपिका पादुकोण को धमकियाँ भी दी जा रही हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है लेकिन अब विवादों में रहने वाला सलमान खान का रिश्तेदार एजाज खान दीपिका पादुकोण के समर्थन में उतर आया है, उसनें करणी सेना को ऑंखें दिखाते हुए कहा है कि ये लोग सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए ये सब कर रहे हैं, इनसे डरने की जरूरत नहीं है.

उसनें दीपिका पादुकोण को कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो, मैं तुम्हारा बॉडीगार्ड बनने के लिए तैयार हूँ, बस एक बार मुझे अपना बॉडीगार्ड बना लो उसके बाद देखो, मैं करणी सेना के लिए अकेला ही काफी हूँ, ये लोग कुछ नहीं कर पाएंगे, उसनें भंसाली को भी कहा कि मैं उनका भी गार्ड बनने के लिए तैयार हूँ.

एक यूट्यूब चैनल ‘वायरल वीडियो’ को दिए एक इंटरव्यू में एजाज खान ने करणी सेना के लिए आग उगला है. उन्होंने कहा है कि ये करणी सेना वाले पागल हो गए हैं. इन्हें नारी की रक्षा करनी चाहिए तो ये लोग दीपिका की नाक काटने के फरमान सुना रहे हैं। एजाज खान ने कहा है कि मैं दीपिका से कहना चाहता हूं कि वह मुझे अपना बॉडीगार्ड रख लें फिर वह सबको देख लेंगे.

एजाज ने कहा कि दीपिका की नाक काटना तो दूर अगर इन लोगों में हिम्मत हो तो दीपिका का बाल भी बांका कर के दिखा दें. एजाज ने संजय लीला भंसाली का भी बचाव किया है। एजाज ने कहा कि भंसाली एक फिल्मकार है और उसे चुपचाप फिल्म बनाने दिया जाना चाहिए। 

राजपूतों का घूमा दिमाग, अब दीपिका पादुकोण से करवाएंगे असली जौहर, जलती अग्नि-कुंड में कुदवाएंगे

rajput-protested-demand-deepika-padukone-jump-in-fire-real-jauhar

राजपूतों ने ठान लिया है कि इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली फिल्म पद्मावती को हर हाल में रिलीज नहीं होने देंगे, कई राजपूत नेताओं ने फिल्म के कलाकारों का सर लाने वालों को कई करोड़ के ईनाम की घोषणा कर चुके हैं, विरोध के दौर में कलाकारों को शांत रहना चाहिए लेकिन कलाकार राजपूतों को भड़काने वाले बयान दे रहे हैं, दीपिका पादुकोण का कहना है कि मुझे विरोध करने वालों पर हंसी आती है, शाहिद कपूर का कहना है कि फिल्म पद्मावती हर हाल में रिलीज होगी और पूरी ताकत के साथ रिलीज होगी.

कलाकारों की यह गुस्ताखी देखकर राजपूतों में अब और गुस्सा आ गया है, कुछ राजपूतों ने कहा है कि अगर दीपिका पादुकोण ने सच में महारानी पद्मिनी का किरदार निभाने की कोशिश की है तो उन्हें सही में जौहर भी करना चाहिये और जलती अग्निकुंड में कूद जाना चाहिए.

कुछ राजपूतों ने कहा है कि जो दीपिका पादुकोण को जलती अग्निकुंड में कुदवाकर उनसे जौहर करवाएगा उसे ईनाम दिया जाएगा. 

अब शाहिद कपूर ने बनाया राजपूतों के विरोध का मजाक, बोले, पूरी ताकत से रिलीज होगी पद्मावती

shahid-kapoor-will-be-released-with-full-force-protest-not-good

राजपूत और हिन्दू समाज के करोड़ों लोग फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म के कलाकार उनका मजाक उड़ा रहे हैं, फिल्म में महारानी पद्मिनी को नचनियां के रूप में दिखाया गया है जबकि उन्हें त्याग और तपस्या की देवी मानकर उनकी पूजा की जाती है, इस फिल्म के कलाकार अपनी गलती मानने के बजाय राजपूतों को और भड़का रहे हैं, रोजाना इस फिल्म के एक्टर कोई ना कोई बयान देकर राजपूतों को भड़का देते हैं.

अब तक शहीद कपूर शांत बैठे थे लेकिन आज वह भी सामने आ गए और राजपूतों के विरोध को मजाक बनाते हुए कहा कि पद्मावती फिल्म पूरी ताकत के साथ रिलीज होगी.

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान जब तक किसी का गुनाह साबित नहीं हो जाता उसे निर्दोष मानता है, इसीलिए पद्मावती फिल्म में जब तक दोष साबित ना हो जाए, यह निर्दोष है, लोगों को देखने दीजिये, अगर वह इसमें दोष निकालते हैं तब विरोध कीजिये.

उन्होंने कहा कि इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो आपत्तिजनक हो या गलत हो, पद्मावती आएगी और पूरी ताकत के साथ रिलीज होगी.

तपासू पन्नू ने छोटे कपड़ों में दिखाया रूप तो लोग बोले 'भारतीय संस्कृति का कुछ तो ख्याल करो'

taapsee-pannu-trolled-on-twitter-for-wearing-small-garments
बॉलीवुड की हिरोइनों में आजकल छोटी ड्रेस डालने का ट्रेंड चल गया हैं. आज बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्विटर पर आधे कपड़ों में एक फ़ोटो शेयर किया है. कुछ लोगों को तापसी पन्नू इस ड्रेस में अच्छी नहीं लगी और देखते ही वह ट्विटर पर ट्रोल होने लगी.

तापसी पन्नू ने एक फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा था -  कभी-कभी सबसे अच्छे लम्हें अनछुए रह जाते हैं. लोगो को तापसी पन्नू की छोटी ड्रेस देखकर गुस्सा आ गया. लोगो ने कहा न जाने हमारी भारतीय संस्कृति का क्या होगा इस फोटो को देखकर हैरानी होती हैं क्योंकि यह नंग्नता हमारी संस्कृति के लिए ठीक नहीं है.
कुछ लोग ऐसे भी बोल रहे हैं कि तुम जैसों को देख कर ही मर्द लड़कियों को छेड़ने पर मजबूर होते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो तापसी पन्नू की अलोचना करने वालो का विरोध कर रहे हैं. वह बोल रहे हैं कि हम लोगो को किसी की निजी जिन्दगी में दखल नही देना चाहिए.

खूबसूरती में सबको पछाड़कर मानुषी छिल्लर ने जीत लिया मिस वर्ल्ड का ताज, कर दिया कमाल

manushi-chhillar-win-miss-world-khitab-2017-after-2000
फोटो सोर्स: फेसबुक
नई दिल्ली: भारत और भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 2000 के बाद फिर से मिस वर्ल्ड का ताज एक भारतीय महिला के सर पर सज गया है, जी हाँ हरियाणा की मॉडल और मिस इंडिया मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है और भारत का नाम रोशन कर दिया है.

आपको बता दें कि इससे पहले यह ख़िताब 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था, प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतते ही फिल्मों के काम करने लगी थीं, उसके बाद से हर बार मिस वर्ल्ड के ताज से भारत को मायूश होना पड़ा लेकिन मानुषी छिल्लर इस बार खूबसूरती और स्मार्टनेस में सबको पछाड़ दिया।

यह प्रतियोगिता सान्या शहर एरीना में आयोजित हुई, मानुषी छिल्लर ने 108 देशों की सुंदरियों को पछाड़कर यह ख़िताब आने नाम किया, उन्हें मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूटरे रिको की स्टेफनी डेल वैले ने मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया।

इस प्रतियोगिता में इंग्लैंड की स्टेफनी हिल दूसरे स्थान पर रहीं, तीसरा स्थान मिस मेक्सिको की आंद्रे मेजा को मिला।

विरोध ना होता तो भंसाली कमाता सिर्फ 5-10 करोड़, अब कमाएगा अरबों रुपये, फायदा ही फायदा

sanjay-leela-bhansali-will-earn-thousands-crore-due-to-protest

नई दिल्ली: करणी सेना की अगुवाई में सम्पूर्ण राजपूत समाज संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहा है लेकिन संजय लीला भंसाली इससे बहुत खुश है क्योंकि उसकी फिल्म का फ्री में प्रमोशन हो रहा है, उसकी फिल्म का जितना अधिक विरोध होगा, लोगों में मन में फिल्म देखने की उतनी ही उत्सुकता बढेगा, इसके बाद जब फिल्म रिलीज होगी तो लोग भूखे कुत्ते की तरह फिल्म पर टूट पड़ेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी कोई फिल्म निर्माता नयी फिल्म बनाता है तो वह भगवान से दुवा करना है कि कोई उसकी फिल्म का विरोध कर दे, धरना-प्रदर्शन और आगजनी कर दें, दो चार थियेटर जला दे ताकि उसकी फिल्म का फ्री में प्रमोशन हो जाए.

कुछ लोग तो जान बूझकर और प्लानिंग के तहत भी विरोध करवाते हैं ताकि उन्हें फिल्म के प्रमोशन में करोड़ों रुपये खर्च ना करने पड़ें.

फिल्म पद्मावती का जितना ज्यादा विरोध होगा, संजय लीला भंसाली की उतनी ही अधिक कमाई होगी, अगर साधारण तरीके से फिल्म रिलीज होती तो लोगों में इस फिल्म को देखने की कोई उत्सुकता ना होती लेकिन अब संजय लीला भंसाली की फिल्म का फ्री में प्रमोशन हो रहा है, लोगों के मन में फिल्म को देखने की उत्सुकता जग रही है, पहले अगर भंसाली 5-10 करोड़ रुपये कमाता तो अब अरबों रुपये कमाएगा. करणी सेना के विरोध की वजह से संजय लीला भंसाली की किस्मत बन गयी है, वह तो अपने घर में बैठकर घी के दिए जला रहा होगा. वह तो सोच रहा होगा कि करणी सेना ने अपना पैसा खर्च करके ना सिर्फ उसकी फिल्म का पूरे देश और दुनिया में प्रचार किया है बल्कि उसके भी करोड़ों रुपये बचा दिए क्योंकि अगर विरोध ना होता तो उसे देश के सभी शहरों में प्रमोशन के लिए जाना पड़ता, समय भी खर्च होता और पैसा भी खर्च होता।

अगर फिल्म रिलीज हो गयी तो राजपूतों के किये कराये पर पानी फिल्म जाएगा, अगर फिल्म रिलीज ना हुई तो भंसाली उसे चीन या पाकिस्तान में रिलीज करके पैसा कमा लेगा क्योंकि वहां पर भारत सरकार का आदेश नहीं चलेगा और ना ही सेंसर बोर्ड का आदश चलेगा। हर तरफ से भंसाली का फायदा है. उसकी तो जिन्दगी बन गयी है.

दो पत्रकारों को फिल्म दिखाकर भंसाली ने दिखायी चालाकी, लोग बोले, भंसाली ने इनको खरीद लिया

sanjay-leela-bhansali-criticized-buy-two-big-journalist-for-positive-review

नई दिल्ली: करणी सेना की अगुवाई में सम्पूर्ण राजपूत समाज संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहा है लेकिन संजय लीला भंसाली इससे बहुत खुश है क्योंकि उसकी फिल्म का फ्री में प्रमोशन हो रहा है, उसकी फिल्म का जितना अधिक विरोध होगा, लोगों में मन में फिल्म देखने की उतनी ही उत्सुकता बढेगा, इसके बाद जब फिल्म रिलीज होगी तो लोग भूखे कुत्ते की तरह फिल्म पर टूट पड़ेंगे.

संजय लीला भंसाली एक तरह तो राजपूतों के गुस्से को बढ़ा रहा है और दूसरी तरफ मीडिया में अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहा है, आज उसनें दो बड़े पत्रकारों रजत शर्मा और अर्नब गोस्वामी के लिए विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की, दोनों ने फिल्म को देखा और पॉजिटिव रिएक्शन दिया, ट्विटर पर दोनों ने लिखा, बहुत अच्छी फिल्म है, इसमें राजपूतों का कहीं से भी अपमान नहीं किया गया है उलटा संजय लीला भंसाली ने राजपूतों को अनमोल गिफ्ट दिया है.

दोनों पत्रकारों के इस प्रकार के रिएक्शन से कुछ लोगों का कहना है कि संजय लीला भंसाली ने इन पत्रकारों को खरीद लिया है, इनके मुंह में करोड़ों रुपये ठूंस दिए गए होंगे जिसके बाद ये फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, महारानी पद्मावती को फिल्म में नचनियां के रूप में दिखाया गया है, महफ़िल में उन्हें नाचता हुआ दिखाया गया है जबकि राजपूत महारानियाँ इस तरह से कमर हिला हिलाकर नाचती नहीं थीं. इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है.

कुछ राजपूतों का कहना है कि पहले तो संजय लीला भंसाली ने इतिहास के साथ ही छेड़छाड़ किया था लेकिन अब मीडिया और पत्रकारों को खरीदकर उनके जरिये राजपूतों के बारे में उलटी सीधी ख़बरें छपवा रहा है. राजपूतों को दंगाई लिखवा रहा है, उनपर लोगों को मूर्ख बनाने का आरोप लगवा रहा है.

संजय लीला भंसाली की इस चालाकी से सेंसर बोर्ड भी नाराज है, संजय लीला भंसाली की फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया गया है.

सपना चौधरी के बारे में बड़ा खुलासा, मम्मी ने बता दिया असली नाम

sapna-chaudhary-real-name-sushmita-exposed-my-her-mother

रोहतक, 17 नवम्बर: करोड़ों लोगों के दिलों की धडक़न सपना चौधरी का असली नाम कोई जानता नहीं है। यू-ट्यूब सेंसेशन हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 में खूब धमाल मचा रही है।

टेलीविजन शो बिग बॉस के घर में भी सपना चौधरी अपने डांस के जोरदार ठुमके लगा कर सलमान खान को भी अपना मुरीद बना लिया। हालांकि बिग बॉस में जाने से पहले सपना को सिर्फ हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी के लोग जानते थे लेकिन अब पूरा देश जानता है।

घर में उन्हें 6 हफ्ते हो चुके हैं और 5 हफ्ते वे नॉमिनेट हुई, पर हर बार सेफ होती रही। हो भी क्यों न, उनके चाहने वाले ही इतने हैं। दूसरा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके चाहने वाले और देशवासी उन्हें घर में काफी पसंद कर रहे हैं। घर के लोग भी उन्हें काफी समझदार कंटेस्टेंट मानते हैं।

सपना का परिवार मूल रूप से यूपी का है लेकिन सपना के जन्म से पहले नजफगढ़ (दिल्ली) आकर बस गए थे। 25 सितंबर, 1995 को दिल्ली के महिपालपुर में पैदा हुई सपना चौधरी का असली नाम वास्तव में सुष्मिता है। इस नाम से परिजनों के अलावा शायद ही कोई परिचित हो। सपना की मां के मुताबिक सपना चौधरी की बुआ ने उसका नाम सुष्मिता रखा था। सपना के पैदा होने से पहले बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन ने 1994 में फेमिना मिस इंडिया और इसी वर्ष मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती थी। इसीलिए उन दिनों सुष्मिता सेन जनता के बीच काफी लोकप्रिय थी। उसकी इसी प्रसिद्धि से प्रभावित होकर सपना की बुआ ने उसका नाम सुष्मिता रख दिया था लेकिन कुछ समय के बाद नीलम चौधरी ने नाम बदल कर सपना चौधरी रख दिया। सपना की मां का दावा है कि उसे पूरा विश्वास था कि सपना एक दिन सुष्मिता सेन से भी आगे जाएगी।

उन्होंने बताया कि नाम बदल देने के बाद सपना के नाम से ही स्कूल में दाखिला करवाया गया। सपना के पिता रोहतक में एक निजी कंपनी में काम करते थे। इस कारण उसकी शुरूआती शिक्षा रोहतक से हुई। वर्ष 2008 में पिता का निधन हो गया, तब सपना की उम्र महज 12 वर्ष की ही थी। इसके बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई।

सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी बेटी की परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि सपना ने सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया बल्कि इसी के दम पर अपने पूरे परिवार को चलाया। बड़ी बहन की शादी भी सपना ने अपने दम पर की। जब बिग बी 11 में सपना चौधरी का सलैक्शन हुआ तो सपना की मां नहीं चाहती थी कि सपना अकेली मुंबई जाए क्योंकि आज तक सपना को उन्होंने किसी शो में अकेले नहीं जाने दिया, वे हमेशा उनके साथ होती थी, ऐसा पहली बार था कि वो अकेली कहीं गई है।

सपना की मां ने बताया कि 25 सितम्बर को उसका जन्मदिन था और उन दिनों बिग बॉस की शूटिंग चल रही थी लेकिन वह अपना जन्मदिन मेरे साथ पहले ही मना गई थी। उन्होंने बताया कि सपना को सिंगिंग और डांसिंग का शौक था, इसी को उसने अपना कैरियर बना लिया। इसी के दम पर उसने पूरा घर संभाला, आज वह जो कुछ भी है, उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। सपना चौधरी का सपना था कि वह बॉलीवुड में भी एंट्री कर जनता के दिलों पर राज करे। जब उसका बिग बास में चयन हुआ तो उसे बालीवुड में एंट्री पहली सीढ़ी दिखाई दी, जिस पर सवार हो कर वह अपना सपना पूरा कर सकती है, इसलिए सपना की मां नीलम चौधरी ने भी उसे अकेले बिग बॉस में जाने की इजाजत दे दी।

हिन्दू आतंकवाद शब्द कांग्रेस की देन है जो उसनें बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल किया था: कमल हसन

kamal-hassan-take-u-turn-on-hindu-atankwad-will-return-donation

हिन्दू आतंकवाद के मुद्दे पर कमल हसन ने यू-टर्न ले लिया है, उन्होंने कहा है कि मैंने कभी भी हिन्दू आतंकवाद शब्द का नाम नहीं लिया, ये शब्द तो कांग्रेस की देन है, कांग्रेस ने इस शब्द को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल किया था, मैंने अपने मुंह से हिन्दू आतंकवाद शब्द निकाला ही नहीं, मैं अपने फैन को आतंक फैन कैसे कह सकता हूँ, मैंने उग्रवाद शब्द का इस्तेमाल किया था जिसपर मैं आज भी कायम हूँ लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत है कि मैंने हिन्दू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल किया था.

कमल हसन ने यह भी कहा कि मैं राजनीतिक पार्टी गठन करने का इरादा छोड़ रहा हूँ इसलिए मैं उन लोगों को को चंदा वापस करने जा रहा हूँ जिन्होंने मुझे चंदे दिए थे, उन्होंने बताया कि मुझे अब तक 32 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, मैं फिलहाल इतने पैसे के इस्तेमाल की व्यवस्था नहीं कर सकता हूँ इसलिए मैंने सभी लोगों को चंदे के पैसे वापस कर दूंगा। 

उन्होंने कहा - मैं यह भी साफ़ करना चाहता हूँ कि मैं अपने पैर वापस नहीं खींच रहा हूँ लेकिन मैं पहले अपने लिए बुनियादी सिद्धांत बनाना चाहता हूँ उसके बाद कोई कदम उठाऊंगा।

कमल हसन ने मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा करना का फैसला किया है, वाराणसी में कमल हसन के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है, उन्होंने कहा कि अगर लोग चाहते हैं कि मैंने वाराणसी आकर उनसे मिलूं तो मैं यह भी करूँगा, मैंने पहले भी हे राम की शूटिंग के वक्त वाराणसी में रहा हूँ.

धर्म छोड़ने की धमकी सुनकर रणवीर सिंह को बोले लोग 'जल्दी कर'

peolpe-ask-ranveer-singh-to-leave-hindu-dharma-loosing-my-religion

ऐसा लगता है कि पद्मावती फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते निभाते रणवीर सिंह सच में खिलजी बनने वाले हैं इसलिए उन्होंने दो दिन पहले ट्विटर पर हिन्दू धर्म छोड़ने की बात कर दी. इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर बवाल मच गया, कुछ लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणवीर सिंह के अलाऊद्दीन खिलजी के रोल की काफी तारीफ हो रही है, रणवीर सिंह ने खिलजी के रोल को शिद्दत के साथ निभाया है इसलिए अब उनके मन में हिन्दू धर्म के खिलाफ नफरत और खिलजी धर्म के प्रति प्यार जाग गया है.

इसका इशारा रणवीर सिंह ने आज ट्विटर पर दिया, उन्होंने लिखा - Loosing My Religion. जिसका मतलब है मैं धर्म त्याग रहा हूँ. नाम से पता चलता है कि रणवीर सिंह हिन्दू धर्म और राजपूत समुदाय से हैं लेकिन इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाकर उन्होंने राजपूतों का ही नाश किया है. अब हिन्दू धर्म छोड़ने की बात कहकर उन्होंने खिलजी को सही साबित करने की कोशिश की है.

उनका ट्वीट देखकर लोग बहुत नाराज हो गए, पद्मावती फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की वजह से लोग पहले से ही संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह से नाराज हैं, ऐसे में हिन्दू धर्म को छोड़ने की बात बोलकर रणवीर सिंह ने मुसीबत मोल दे ली. अधिकतर लोगों ने उनसे कहा - तू जल्दी से हिन्दू धर्म छोड़ दे धमकी किसको देता है, कुछ लोगों ने उन्हें बेशर्म बताया, कुछ लोगों ने कहा कि इन लोगों का तो कोई धर्म ही नहीं होता.

ranveer-singh-slammed

यह फोटो देखकर लोगों ने शमा सिकंदर से पूछे अजीब अजीब सवाल, पढ़ें

shama-sikandar-latest-photo-on-instagram-people-ask-question

फिल्म सेक्सो-हॉलिक की अभिनेत्री और मॉडल शमा सिकंदर आजकल इन्स्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी बोल्ड फोटो से लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं. आज उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें अपने लाजवाब फिगर की तरफ इशारा किया. उनकी टी-शर्ट पर लिखा था - Born to Be Real not Perfect, जिसका मतलब है रियल दिखने के लिए जन्म लिया है, परफेक्ट देखने के लिए नहीं.

उनकी फोटो को कुछ लोगों ने अन्यथा ले लिया क्योंकि वे अपने फिगर की तरफ ऊँगली से इशारा कर रही हैं. कई लोगों ने उनसे अजीब अजीब सवाल किये.

एक ने कहा कि अगर आप रियल हैं तो मेक-अप क्यों करती हैं, एक ने कहा कि क्या ये रियल हैं, एक ने कहा कि आशा है कि आपने अपने फिगर को दिखाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया होगा. (Photo Credit Instagram Shama Sikander)

latest-news-of-shama-sikander

ईशा गुप्ता ने दिखा दिया रूप का जलवा, लोग देखकर हैरान

film-actress-isha-kupta-hot-photoshoot-for-magazine-gq

फिल्म एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के पास आजकल कोई फिल्म नहीं हैं. खाली समय देखकर ईशा गुप्ता एक मैगजीन कंपनी के साथ काम रही हैं. इस मैगजीन कंपनी का नाम GQ हैं.

उन्होने इस मैगजीन कंपनी के लिए फोटोशूट किया हैं. इस मैगजीन के लिए ईशा गुप्ता ने बोल्ड फोटो खिंचवाई हैं और उन तस्वीरों को इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है. एक फोटो में ईशा गुप्ता ने कहा 'पीछे मूड कर मत देखो, जब तक कैमरा न हो'. उनकी ऐसी तस्वीरें देखकर लोगो को गुस्सा आ गया और देखते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी.

लोगों ने कहा कि आजकल फिल्म हीरोइन पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं. यही लोग हिंदी संस्कृति को डुबाने का काम कर रही हैं, इनकी वजह से ही वेस्टर्न कल्चर का इंडिया में प्रसार हो रहा हैं. और यह कल्चर इंडिया में बढ़ता जा रहा हैं.

सलमान खान ने फिल्म RACE-3 के डायरेक्टर रमेश तूरानी को बताया हॉट, कूल, सेक्सी, स्वीट और चार्मिंग

salman-khan-told-ramesh-taurani-hot-sexy-charming-sweet-cool

आजकल हिट फिल्मो के रीमके बनने लगे हैं. हाल ही में Golmal फिल्म का रीमेक Golmal Again बना और काफी लोगों को यह फिल्म पसंद भी आयी. अब जल्द ही फिल्म रेस का रीमेक बनने जा रहा हैं. सलमान खान ईद पर RACE 3 लेकर आ रहे हैं.

सलमान खान ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की हैं. जिसमे फिल्म RACE 3 की पूरी टीम नजर आ रही हैं इस फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा हैं, प्रोड्यूसर रमेश तोरानी हैं. सलमान खान ने फिल्म प्रोड्यूसर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बाकी सब तो ठीक है, लेकिन हॉट, कूल, सेक्सी, स्वीट, चार्मिंग रमेश जी रेस 3 की टीम की इस तस्वीर में कैसे लग रहे हैं.

आपको बता दे कि फिल्म रेस 3 2018 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में स्टार सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, साकीब सलीम, बॉबी देओल, फ्रेडी दारुवाला, और डेजी शाह नजर आएंगे.