Showing posts with label Entertainment. Show all posts

मोदी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, NARENDRA MODI पर बन रही है फिल्म, एक्टर हैं छोटा मोदी: पढ़ें

anil-narayani-chhota-modi-movie-hu-narender-modi-banva-mangu-chu

New Delhi, 10 December: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस वक्त दुनिया में डंका बज रहा है, इसका बात का उदाहरण हाल ही में टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर के लिए वोटिंग में दिखा जिसमें नरेन्द्र मोदी को सबसे अधिक 18 फ़ीसदी वोट मिले जबकि डोनाल्ड ट्रम्प, बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन और व्लादिमीर पुतिन जैसे धुरंधरों को केवल 7 फ़ीसदी वोट मिले। हालाँकि टाइम के संपादकों ने अपने मनमानी चलाते हुए मोदी के बजाय डोनाल्ड ट्रम्प को पर्सन ऑफ़ द ईयर चुना जिन्हें मोदी की तुलना में 11 फ़ीसदी कम वोट मिले थे और इस बात के लिए TIME का काफी मजाक भी बनाया गया। 

भारत में नरेन्द्र मोदी के करोड़ों समर्थक हैं, नोटबंदी के बाद उनके समर्थकों की संख्या बढ़ी है और दिन दूना रात चौगुनी गति से उनके समर्थकों की संख्या बढ़ रही है, सभी लोग मोदी के बारे में हर बात जानना चाहते हैं, उनके बचपन से लेकर अब तक की हर जानकारी रखना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब नरेन्द्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनने वाली है जिसमें दर्शकों को मोदी की बचपन से लेकर युवावस्था तक की सभी घटनाओं से रूबरू कराया जाएगा। 

फिल्म का नाम है 'Hu Narender MODI Banva Mangu Chu' जिसका हिंदी में मतलब है 'मै नरेन्द्र मोदी बनना चाहता हूँ'। यह फिल्म फिलहाल गुजराती भाषा में बन रही है लेकिन इसकी हिंदी में भी अनुवाद किये जाने की संभावना है। 

फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'खट्टा मीठा और भूल भुलैय्या' के सह-निर्देशक अनिल नारायनी और हिरेन अमीन कर रहे हैं, अनिल नारायनी इससे पहले भी 'नथ - एक प्रथा (हिंदी फिल्म), 'बे यार धक्को मार (गुजराती फिल्म)' का भी सफलतापूर्वक निर्देशन कर चुके हैं। 

फिल्म में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें लीड रोल गुजरात में 'छोटा मोदी' के नाम से मशहूर 'आरव पंकज नायक' निभा रहे हैं। आरव खुद नरेन्द्र मोदी जैसा बनना चाहते हैं, आरव नरेन्द्र मोदी की कॉपी करने के लिए जाने जाते हैं, उन्हीं के जैसे भाषण देते हैं, बीजेपी नेता उन्हें बड़ी बड़ी रैलियों को वोटरों को लुभाने के लिए ले जाते हैं, राजनीति के अलावा आरव पढ़ाई लिखाई में भी अव्वल हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नरेन्द्र मोदी के बचपन वाले रोल के लिए आरव नायक पूरी तरह से फिट हैं और वह यह रोल बढ़िया तरीके से निभा सकते हैं। 
छोटा मोदी - Aarav Pankaj Nayak
फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी और अगले वर्ष मई-जून तक रिलीज होने की सम्भावना है। फिल्म के निर्देशक अनिल नारायणी के मुताबिक़ इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर 14 साल तक की जीवनगाथा को प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद की जानकारी अगले भाग में मिल सकती है। वैसे भी युवावस्था के बाद की कहानी से ज्यादातर लोग वाकिफ हैं।  

सनी लियोन बोलीं, मीडिया मेरे बारे में ऐसी-वैसी चर्चाएं करता है इसलिए मैंने लाँच किया मेरा एप

sunny-leone-app-download-link-android-ios-entertainment-news-india

मुंबई, 1 दिसम्बर: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का मानना है कि हालांकि मीडिया और लोग उनके बारे में कुछ भी चर्चाएं करते रहेंगे, लेकिन उनका नया ऐप उनके बारे में सही जानकारी देगा और इसके जरिए उनके प्रशंसक उनसे सीधे संपर्क कर पाएंगे। 

सनी ने आईएएनएस से यहां कहा, "मुझे लगता है कि मीडिया मेरे बारे में वैसे भी चर्चा करता रहेगा, लेकिन इस ऐप के जरिए मैं किसी भी जानकारी को सार्वजनिक क्षेत्र में पहुंचने से पहले फिल्टर कर पाऊंगी, ताकि सही जानकारी ही पहुंचे।"

'जिस्म 2' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली सनी ने पांच सालों में 'जैकपॉट', 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला', 'कुछ कुछ लोचा है' और 'वन नाइट स्टैंड' जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

सनी ने इसके अलावा एक ई-बुक 'स्वीट ड्रीम्स' भी लिखी है।

एक और किताब लिखने के सवाल पर सनी ने कहा, "मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। शायद भविष्य में मैं यह करूं। मुझे काफी कुछ हासिल करना है। फिलहाल मैं इस बात से खुश हूं कि मैं जो करना चाहती हूं, वह कर सकती हूं।"

App Download Link:

नोटबंदी पर विवेक ओबेरॉय ने की PM MODI की तारीफ, बोले ‘इतनी हिम्मत कोई नहीं दिखा सकता’

actor-vivek-oberoi-praised-pm-modi

मुंबई, 18 नवम्बर: फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अच्छे काम के लिए अपना पूरा राजनीतिक जीवन और आज तक की सफलता को दांव पर लगा दिया है, उन्होंने कहा कि इतनी हिम्मत कोई भी नहीं दिखा सकता, भारत में ऐसा कम लोग हैं जो खुद से अधिक देश के बारे में सोचते हैं, मोदी जी चाहते तो वे भी आराम से अपना कार्यकाल पूरा कर सकते थे लकिन उन्होंने देश को बदलने का मन बना लिया और अपना पूरा राजनीतिक कैरियर दांव पर लगा दिया। 

विवेक ओबेरॉय ने यह भी कहा हमारा देश एक इन्तेस्ट नूडल्स बना गया है जिसे हर कोई बिना मेहनत के खा लेना चाहता है, हम एक साथ सब चीजें चाहते हैं। 

विवेक ओबेरॉय ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता को परेशानी हो रही है लेकिन इसका लाभ भी उन्हें ही मिलेगा, कर्ज लेना आसान हो जाएगा, बैंकों के व्याज दरों में कमी आएगी। इसके अलावा मंहगाई पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि अच्छे काम के लिए थोडा कष्ट तो उठाना ही पड़ता है।

तमिल सुपरस्टार विजय ने मोदी के नोटबंदी के फैसले की तारीफ की

tamil-superstar-vijay-praised-pm-modi-demonetization-scheme

चेन्नई, 15 नवंबर: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसके लिए पहले ही ऐसी योजना बनाई जानी चाहिए थी, जिससे आम आदमी को परेशानी ना झेलनी पड़े।

विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा,"मैं नोटबंदी के फैसले का स्वागत करता हूं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और मुझे लगता है कि यह एक महत्वपूर्ण और साहसिक कदम है।"

उन्होंने कहा, "योजना सही ढंग से बनाई जानी चाहिए थी। लोगों को दवाइयां खरीदने में मुश्किल हो रही है। यह बुनियादी जरूरत है। 20 प्रतिशत गलत लोगों की वजह से 80 प्रतिशत लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।"

मुझे लगता है कि सरकार को जनता के सामने आ रही समस्याओं पर विचार करना चाहिए था।

उन्होंने कहा, "मैंने जब सुना कि एक बुजुर्ग की इसलिए मौत हो गई क्योंकि वह अपनी बेटी की शादी के लिए पैसों की व्यवस्था नहीं कर पाया, तो मुझे बहुत दुख हुआ। इसी तरह एक बच्चे की इसलिए मौत हो गई क्योंकि उनके माता-पिता इलाज का खर्च देने के लिए नए नोटों की व्यवस्था नहीं कर सके।"

उन्होंने कहा, "पहले से ही आम आदमी के लिए योजना सुनिश्चित की जानी चाहिए थी, जिससे दिक्कतें न होती।"

नोटबंदी और कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए एक्टर जीतेंद्र ने PM MODI की तारीफ की

actor-jeetendra-praised-pm-modi-for-surgical-strike-on-black-money

मुंबई, 12 नवंबर: फिल्मस्टार जीतेंद्र ने मोदी सरकार के नोटबंदी और कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ करते हुए कहा है कि शुरुआत में इस फैसले से थोड़ी तकलीफ हो रही है लेकिन हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल दिख रहा है, हमारे देश का भविष्य उज्जवल दिख रहा है।

जीतेंद्र ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे जनता से अपने मन की बात करते हैं तो उनकी तकलीफ भी समझते हैं, इसलिए उन्होंने देश के बारे में कुछ सोचकर ही यह फैसला किया होगा इसलिए हमें उनके फैसले का समर्थन करना चाहिए।

इससे पहले आमिर खान और ऐश्वर्या राय ने भी मोदी के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह फैसला हमारे देश के लिए बढ़िया है इसलिए हम मोदी सरकार का समर्थन करते हैं। 

भले मेरी फिल्म दंगल घाटे में चली जाए लेकिन MODI ने नोटबंदी करके बढ़िया काम किया है: आमिर खान

actor-aamir-khan-praised-pm-modi-for-demonetization-in-india

मुंबई, 12 नवंबर: अभिनेता आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपये अमान्य किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि फिल्म 'दंगल' रिलीज होने की बात हो या कुछ भी, देशहित सबसे पहले है। इस फैसले से 'दंगल' के रिलीज होने पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इस पर आमिर ने कहा, "देशहित के लिए इस फैसले से सहमत होना जरूरी है। हमें कुछ दिनों की परेशानी को नजरअंदाज कर देना चाहिए। देश के लिए जो बेहद जरूरी चीजें हैं, वे की जानी चाहिए। अगर इससे मेरी फिल्म प्रभावित होती है, तो बहुत छोटी बात है।"

दरअसल, पुराने नोट न चल पाने और नए नोट न मिल पाने के कारण इन दिनों ज्यादातर सिनेमाघर खाली देखे जा रहे हैं।

आमिर ने शनिवार को यहां एक गीत के लांच पर अपने विचार साझा किए। फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

फिल्म के बारे में आमिर ने कहा, "इस फिल्म में दिखाया गया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं। यह संदेश दिया गया है कि हमें लड़के और लड़कियों में भेदभाव नहीं रखना चाहिए।"

'ओके जानू' में आम लड़के का किरदार निभा कर खुश हूं: आदित्य रॉय कपूर

aditya-roy-kapoor-happy-played-aam-boy-role-in-ok-janu-movie

मुंबई, 6 नवंबर: आदित्य रॉय कपूर का कहना है कि वह 'ओके जानू' में वह एक आम लड़के का किरदार निभा कर खुश हैं। उनका कहना है कि उनकी इस आगामी फिल्म में कुछ भी गंभीर नहीं है। 

आदित्य लघु फिल्म 'राख' की स्क्रिनिंग के मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा, "'ओके जानू' में मैं एक आम लड़के का किरदार निभा रहा हूं। इस फिल्म में कुछ भी गंभीर नहीं है। काफी लंबे अर्से के बाद में एक सामान्य किरदार निभा कर खुश महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैं बेहद उत्साहित हूं।"

आदित्य फिल्म में 'आशिकी 2' की अपनी सह अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ हैं।

'ओके जानू' फिल्मकार मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कनमनी' का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म लिव-इन में रहने वाले मुंबई के एक युवा जोड़े की कहानी पर आधारित है।

शाद अली निर्देशित फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।

मुझे राजनीति की जानकारी है लेकिन समझ नहीं है: नेहा शर्मा

indian-film-actress-neha-sharma-dont-know-about-rajniti

मुंबई, 6 नवंबर: राजनेता अजित शर्मा की बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा का कहना है कि राजनीति के मामले में वह बेहद नासमझ हैं। नेहा ने आईएएनएस से कहा, "मैं क्रिकेट और राजनीति के मामले मैं बेहद नासमझ हूं। मुझे राजनीति की जानकारी है क्योंकि हमारे घर में राजनीति की काफी बातें होती हें। लेकिन राजनीति में मेरी रुचि नहीं है।"

नेहा के पिता बिहार के भागलपुर से विधायक हैं। 

नेहा इन दिनों बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनकी चीनी भाषा का फिल्म 'ेन त्सांग' को 89वें अकादमी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म वर्ग में चीन की प्रविष्ट के रूप में चुना किया गया है। फिल्म में सोनू सूद भी हैं।

नेहा ने कहा, "यह बेहद शानदार अहसास है। मुझे ट्विटर के जरिए यह खबर मिली थी। ईश्वर की कृपा है। जब मुझे यह फिल्म मिली थी तो मैं बेहद उत्साहित थी।"

बॉलीवुड में नेहा 'तुम बिन 2' में नजर आएंगी। 

मोदी के चित्रों वाली पोशाक पहनना राखी सावंत को पड़ा मंहगा, पुलिस में दर्ज हुआ मामला

fir-lodged-on-rakhi-sawant-for-bearing-modi-printed-clothes

जयपुर, 4 नवंबर: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्रों वाली एक पोशाक पहनी थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। यहां से 150 किलोमीटर दूर राजस्थान के राजसमंद जिले के एक पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राजसमंद में कंकरोली पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "अभिनेत्री के खिलाफ एक स्थानीय निवासी ने गुरुवार शाम प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस तरह की खास पोशाक पहन कर न सिर्फ उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान किया है, बल्कि अश्लीलता का प्रदर्शन भी किया है।"

अधिकारी ने कहा,"हमने भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।"

मोहम्मद रफ़ी के बेटे ने कहा 'करन जौहर मूर्ख है, मुझे उसपर शर्म आती है

mohammad-rafi-son-criticize-karan-johar-for-insulting-father

मुंबई, 1 नवंबर: महान गायक मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने हालिया फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में दिवंगत पिता के अपमान के लिए फिल्म के निर्देशक करण जौहर की कड़ी आलोचना की है। शाहिद ने करण की आलोचना फिल्म के एक संवाद को लेकर की है जिसमें उन्हें लगता है कि उनके पिता का अपमान किया गया है।

फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कहती हैं, "मोहम्मद रफी गाते नहीं, रोते थे।"

शाहिद ने आईएएनएस से कहा, "यह बहुत ही अपमानजनक है। मुझे करण जौहर पर शर्म आ रही है। मुझे उनसे यह उम्मीद नहीं थी। मेरे पिता ने करण जौहर के पिता यश जौहर के लिए गीत गाये और अब उन्होंने यह किया है। मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। "

उन्होंने कहा, "जिसने भी यह संवाद लिखा है, वह मूर्ख है। वह नहीं जानता कि रफी साहब कौन थे। वह सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा के गायक थे। वह कैसे एक महान गायक के बारे में इस तरह बकवास लिख सकता है। "

शाहिद इस मामले को लेकर करण द्वारा माफी मांगे जाने की उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "नुकसान हो चुका है। बहुत सारे लोगों ने फिल्म देखी है। मुझे नहीं लगता कि वह इसे संपादित करने जा रहे हैं। मैं करण द्वारा इस मामले में एक माफीनामे की उम्मीद करता है। "

अपने पिता के प्रशंसकों के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा, "उनके प्रशंसकों की संख्या 36 सालों के बाद भी लगातार दिन प्रति दिन बढ़ रही है। लोग कुछ ही दिनों में गायकों को भूल जाते हैं, लेकिन मेरे पिता के कार्य और उनके प्रशंसकों की संख्या देखिए। "

उन्होंने कहा, "मुझे मेरे फेसबुक एकाउंट पर मेरे पिता के प्रशंसकों की तरफ से 9000 संदेश प्राप्त हुए हैं, जो पहले ही इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर उनके प्रशंसक 2 नवंबर को प्रदर्शन करेंगे। "

मोहम्मद रफी ने करण जौहर के पिता यश जौहर की 1980 में आई फिल्म 'दोस्ताना' के गीत गाए थे। फिल्म का गीत 'मेरे दोस्त किस्सा यह क्या हो गया' बहुत लोकप्रिय हुआ था।

विराट-जेनेलिया का हॉट विडियो लीक, अब अनुष्का शर्मा कहेंगी 'मेरे सैंया जी से आज मैंने ब्रेकअप..’

virat-kohli-and-genelia-hug-hot-video-viral-bad-news-for-anushka
Photo Credit: Youtube Video
New Delhi, 31 October: अनुष्का शर्मा का 'मेरे सैंया जी से आज मैंने ब्रेक-अप कर लिया' गाना आजकल लोगों की जुबान पर है भले ही यह गाना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है क्योंकि इस गाने में ब्रेक-अप यानी तलाक को छोटी सी चीज बताया गया है जिसमें अनुष्का शर्मा सुबह सबेरे उठकर फैसला ले लेती हैं और अपने सैंया जी से ब्रेक-अप कर लेती हैं। 

इस गाने के बाद उनके सैंया यानी विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो लीक हुआ है जिसमें वो जेनेलिया डिसूजा के साथ काफी हॉट पोजीशन में दिख रहे हैं, लिफ्ट में दोनों लोग विल्कुल मूंड में नजर आ रहे हैं, इन लोगों का मूंड इतना जबरजस्त है कि जेनेलिया डिसूजा लिफ्ट में लगे कैमरे को भी बैग से ढक देती है और उसके बाद दोनो के बीच क्या हुआ होगा इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं। 

सुबह सबेरे उठकर ब्रेक-अप करने वाली अनुष्का शर्मा यह वीडियो विल्कुल भी नहीं झेल पाएंगे और हो सकता है कि फिल्म के बजाय असली जिन्दगी में वो गाने लगें 'दिल पर पत्थर रखकर मैंने मेक-अप कर लिया, मेरे सैंया जी से आज मैंने ब्रेक-अप कर लिया, सुबह सवेरे उठकर मैंने ये सब कर लिया'।

पहले दिन ADHM नें 13 करोड़ तो कमा लिए लेकिन दर्शक बोले 'दिन खराब हो गया, पैसा बर्बाद हो गया'

ae-dil-hai-mushkil-bad-review-by-viewers-besides-good-collection

मुंबई, 29 अक्टूबर: विवादों की वजह से करन जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में सफल रही और अजय देवगन की फिल्म शिवाय का नुकसान भी हुआ लेकिन दर्शकों को यह फिल्म पसंद नहीं आयी क्योंकि करन ने इस फिल्म में जो दिखाया है उसे वे पहले भी कई बार दिखा चुके हैं, जब दर्शकों को कुछ नया नहीं मिला तो उन्होंने कहा कि एक तो पाकिस्तानी कलाकार की सूरत देखकर उनका दिल खराब हो गया साथ ही उनका पैसा भी बर्बाद गया।

फिल्मकार करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने रिलीज होने के पहले दिन 13 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, हालाँकि इसे एक अच्छी शुरुआत नहीं कहा जाएगा क्योंकि इस फिल्म के लिए जान बूझकर विवाद पैदा किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों में इस फिल्म को देखने के प्रति उत्सुकता हो और यह फिल्म सुपरहिट हो जाए, लेकिन जिस प्रकार से इसकी शुरुआत हुई है, यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में नहीं पहुँच पाएगी क्योंकि दिवाली के बाद लोगों का खुमार उतर जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण यह फिल्म विवादों में रही थी।

यह फिल्म भारत के लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसने अपने पहले दिन 13.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में फवाद के साथ-साथ ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं, जो दिवाली से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज हुई।

इसके अलावा अजय देवगन की शिवाय भी ऐ दिल है मुश्किल के साथ ही रिलीज हुई थी लेकिन ऐ दिल है मुश्किल के विवादों में पड़ने की वजह से अजय को नुकसान हुआ और उन्हें स्क्रीन भी कम मिली। शिवाय ने पहले दिन केवल 10 करोड़ रुपये की कमाई की।

'ऐ दिल है मुस्किल' ने पहले दिन मुश्किल से कमाए 13.30 करोड़ रुपये, 100 करोड़ क्लब में पहुंचना मुश्किल

ae-dil-hai-mushkil-and-shivaay-box-office-collection-hindi-news

मुंबई, 29 अक्टूबर: फिल्मकार करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' ने रिलीज होने के पहले दिन 13 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, हालाँकि इसे एक अच्छी शुरुआत नहीं कहा जाएगा क्योंकि इस फिल्म के लिए जान बूझकर विवाद पैदा किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों में इस फिल्म को देखने के प्रति उत्सुकता हो और यह फिल्म सुपरहिट हो जाए, लेकिन जिस प्रकार से इसकी शुरुआत हुई है, यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में नहीं पहुँच पाएगी क्योंकि दिवाली के बाद लोगों का खुमार उतर जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर इसमें पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण यह फिल्म विवादों में रही थी।

यह फिल्म भारत के लगभग 3000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसने अपने पहले दिन 13.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म में फवाद के साथ-साथ ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं, जो दिवाली से ठीक पहले शुक्रवार को रिलीज हुई।

इसके अलावा अजय देवगन की शिवाय भी ऐ दिल है मुश्किल के साथ ही रिलीज हुई थी लेकिन ऐ दिल है मुश्किल के विवादों में पड़ने की वजह से अजय को नुकसान हुआ और उन्हें स्क्रीन भी कम मिली। शिवाय ने पहले दिन केवल 10 करोड़ रुपये की कमाई की।

मै अपने किरदार के साथ प्रयोग करने को तैयार: रिचा चड्ढ़ा

richa-chadda-ready-for-change-in-character-coming-in-rakh

मुंबई, 29 अक्टूबर: भोली पंजाबन और नगमा खातून जैसे किरदारों के लिए प्रशंसा पाने वाली अभिनेत्री रिचा चड्ढ़ा का कहना है कि वह एकबार फिर अपनी आगामी लघु फिल्म 'राख' से प्रशंसकों को हैरान करने जा रही हैं। अभिनेत्री का कहना है कि वह हमेशा अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहती हैं। इस फिल्म का निर्माण मिलाप जावेरी ने किया है। इसमें रिचा गृहिणी के रूप में नजर आएंगी।

रिचा ने एक बयान में कहा, "मैं हमेशा किरदारों के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहती हूं। जब मिलाप जावेरी ने कहा कि इस किरदार के लिए मैं उनकी पहली पसंद थी, तब मुझे लगा कि मैंने इससे पहले ऐसा कोई किरदार नहीं किया है। इसलिए मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहती थीं। वास्तव में मैं इसे करना चाहती थी।"

यह लघु फिल्म सात नवंबर को रिलीज होने वाली है।

इस फिल्म में वीर दास और शाद रंधावा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

3 साल बाद परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे संजय दत्त

hindi-news-bollywood

मुंबई, 28 अक्टूबर: इस साल दिवाली पर अभिनेता संजय दत्त भी पूरे परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा करेंगे। संजय इसी साल यरवदा जेल से रिहा हुए हैं, इससे पहले तीन साल तक वे जेल में ही थे इसलिए परिवार के साथ दिवाली नहीं मना सके। बॉलीवुड की कुछ हस्तियों ने दिवाली पर अपनी योजनाओं का खुलासा किया। उनके प्रतिनिधियों ने यह बात साझा की है कि वह किस तरह इस त्योहार का जश्न मना रहे हैं।

आमिर अपने बांद्रा स्थित आवास पर एक निजी पार्टी का आयोजन करेंगे, जहां उनके परिवार और दोस्त उपस्थित होंगे।

अभिनेता ऋतिक रोशन रेहान और रेदान के साथ यह त्योहार मनाएंगे।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के प्रचार से ब्रैक लेकर अपने घर बेंगलुरू जाएंगी, जहां वह परिवार में भाई-बहनों के साथ दिवाली का जश्न मनाएंगी।

वहीं संजय अपने परिवार को साथ लक्ष्मी पूजा करेंगे। वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दिवाली पार्टी में भाग लेंगे।

अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर 'रॉक ऑन 2' टीम के साथ यह त्योहार मनाएंगे।

अभिनेता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर उनके परिवारों और दोस्तों के साथ त्योहार मनाएंगे।

वर्तमान में आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' की लखनऊ में शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री कृति सैनन की दिवाली पर दिल्ली आने की योजना है।

अभिनेत्री यामी गौतम भी चंडीगढ़ में अपने माता-पिता और बहनों के साथ त्योहार का जश्न मनाएंगी।

अभिनेत्री राधिका आप्टे अपने पति के साथ दिवाली का जश्न मनाने के लिए लंदन जाएंगी।

अभिनेता राजकुमार राव दिवाली पर काम करते रहेंगे, क्योंकि वह 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

फिल्मोद्योग में मैं सबसे युवा हूँ: बोमन ईरानी

bollywood-hindi-news

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर: भारतीय फिल्म उद्योग में पिछले 15 सालों से अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे बोमन ईरानी का मानना है कि इस उद्योग में वह अब भी नए हैं। उनका कहना है कि सेट पर वह अभी भी जूनियर जैसा ही बर्ताव करते हैं। बोमन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा,"इस उद्योग में, मैं सबसे युवा हूं। आप भले ही मुझे दादा कहे, लेकिन मैं उद्योग में अभी भी युवा ही हूं। मैंने जिन-जिन अभिनेताओं के साथ काम किया है, वे सभी मुझसे वरिष्ठ हैं। यहां कुछ ही हीरो ऐसे हैं, जो मेरे बाद के हैं।"

उन्होंने कहा,"आप किसी भी हीरो का नाम ले लो, सभी मुझसे वरिष्ठ हैं। वे सभी मेरे इस उद्योग में आने से पहले से यहां काम कर रहे हैं। आज मैं वरुण(धवन) और सिद्धार्थ (मल्होत्रा) और कुछ अन्य के बारे में बात कर सकते हैं.. हर कोई एक ऐसी पीढ़ी से आता है, जिसने मेरे यहां आने से पहले से काम कर रहा है। इसलिए मैं खुद को अभी भी नया मानता हूं और जूनियर जैसा बर्ताव करता हूं और इसे लेकर अच्छा महसूस होता है।"

बोमन पेशेवर रंगमंच के अभिनेता हैं। वह 40 से अधिक नाटकों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 2001 की फिल्म 'एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन!' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा।

वह राजकुमार हिरानी की वर्ष 2003 की फिल्म 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस' में जे.सी. अस्थाना की भूमिका निभाकर सुर्खियों में आए। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

उसके बाद उन्होंने 'बीइंग साइरस', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'खोसला का घोसला', 'डॉन-द चेस बिगिंस अगेन', '3 इडियट्स' और 'हैपी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में काम किया।

अजय देवगन की फिल्म शिवाय तोड़ सकती थी सभी रिकॉर्ड, लेकिन करन जौहर की ADHM ने खड़ी की मुश्किल

hindi-news-ajay-devgan-film-shivaay

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: प्राकृतिक और वास्तविक सुपरस्टार कलाकार अजय देवगन ने लम्बे अर्शे बाद बहुत ही मेहनत ने एक्शन फिल्म बनायी है और इस फिल्म के सुपरहिट होने के भी चांस हैं लेकिन एन वक्त पर करन जौहर की ऐ दिल है मुस्किल को जानबूझकर विवादों में फंसाकर अजय देवगन का काम खराब करने की कोशिश की गयी है। 

अजय देवगन की फिल्म बाहुबली की तरह सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि उसका फिल्मांकन और शूटिंग उसी तर्ज पर हुई है, अजय देवगन ने इस फिल्म में बेहिसाब पैसा भी लगाया है लेकिन हो सकता है कि उनका नुकसान हो क्योंकि भारत के लोग विवादित चीजें देखना अधिक पसंद करते हैं इसलिए करन जौहर जैसे लोग अपनी फिल्मों को रिलीज करने से पहले जानबूझकर विवाद खड़ा करते हैं और दर्शकों के अन्दर उत्सुकता पैदा करने की कोशिश करते हैं, इसी उत्सुकता के करणवश भारतीय दर्शक थियेटर की तरफ झुके चले जाते हैं और फ़िल्में सुपरहिट हो जाती हैं। 

अजय देवगन का कहना है कि उनका करन जौहर की फिल्म से कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि उन्होंने बहुत ही मेहनत से फिल्म बनायी है और 3 बजे के बाद केवल फिल्म बोलेगी। मतलब सुबह के दो शो देखकर लोग समझ जाएंगे कि कौन सी फिल्म उन्हें देखनी चाहिए, अजय देवगन को विश्वास है कि दो शो को छोड़कर लोग उनकी ही फिल्म देखंगे। 

वैसे लोगों का कहना है कि अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' और करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' वर्ष 2016 की दिवाली धमाकेदार बनने वाली है। व्यापार विशेषज्ञों की माने तो दिवाली पर रिलीज हो रहीं दोनों ही फिल्मों की कमाई 'अप्रत्याशित' होगी। उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को दिवाली पर रिलीज हो रहीं दोनों ही फिल्मों का काफी प्रचार हुआ है। 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्य राय बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे हैं। यह फिल्म पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की वजह से सुर्खियों में रही। दूसरी और 'शिवाय' की शूटिंग बुल्गारिया, मंसूरी और हैदराबाद में हुई।

दिल्ली के वितरक जोगिंदर महाजन ने आईएएनएस को बताया, "दोनों फिल्में बहुप्रारित हैं। हम लोगों से अप्रत्याशित प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन यह तभी हो सकता है जब दर्शक समझें कि फिल्म को बनाने में पैसा खर्च हुआ है और वे मोबाइल फोन पर पायरेटिड फिल्म न देखें।"

सिनेपोलिस इंडिया के निर्देशन देवंग सम्पत ने कहा, "दोनों ही फिल्मों की बुकिग अभूतपूर्व है।"

समपत ने आईएएनएस से कहा, "इस सप्ताह फिल्मों की काफी संख्या में बुकिंग हुई। मैं कहना चाहूंगा कि लोग बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि दोनों फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शमिल होंगी। फिल्म में मजबूत सितारे हैं, इसलिए यह उम्मीद से बेहतर कर सकती है।"

जस्टटिकेट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हर्ष रोहतगी ने कहा, "ऐ दिल है मुश्किल' की कमाई निश्चित रूप से फेस्टिव सीजन दिवाली की वजह से अधिक होगी। हमें शुरुआत में ही फिल्म की बुकिंग की उम्मीद है।"

वैसे फिल्म की कमाई दर्शकों के मिजाज पर अधिक निर्भर करेगी, शिवाय एक्शन फिल्म है जबकि ऐ दिल है मुस्किल रोमांटिक और ढिंगरेबाजी की फिल्म है, यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या राष्ट्रवादी ब्रिगेड ऐ दिल है मुस्किल को बायकॉट करती है, अगर ऐसा हो गया तो अजय देवगन को फायदा होगा लेकिन ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि भारत के लोग विवादित फ़िल्में देखना अधिक पसंद करते हैं। 

अजय देवगन अभिनेता के तौर पर 'शानदार' लेकिन निर्देशक के तौर पर 'गजब' हैं: सायशा सैगल

shivaay-actress-sayyeshaa-saigal

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बड़े कलाकारों के बच्चों के डेब्यू करने की होड़ लगी है। इस भीड़ को चीरती हुई 19 वर्षीया सायशा सैगल फिल्म 'शिवाय' से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। 

सायशा गैर फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उन्होंने शुरू में ही ठान लिया था कि उनकी मंजिल का रास्ता इसी इंडस्ट्री से होकर गुजरता है। वह 'शिवाय' को दिल से जुड़ी हुई फिल्म बताते हुए कहती हैं कि 'फिल्म इतनी भावुकतापूर्ण है कि मैं इसके हर सीन में रोई हूं।' 

सायशा ने 'शिवाय' से पहले एक तेलुगू फिल्म भी की है। उन्होंने आईएएनएस के साथ बातचीत में फिल्म से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर दिल खोलकर बात की। 

यह पूछने पर कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली? उन्होंने बताया, "अजय सर ने मेरी तस्वीरें देखी थीं। मैं इसके बाद उनसे मिलने गई। दर्जनभर स्क्रीन टेस्ट से गुजरने के बाद फिल्म के लिए चुनी गई। दिलचस्प यह है कि मैंने अपने 17वें जन्मदिन पर यह फिल्म साइन की थी।"

इस फिल्म में सायशा अनुष्का नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। यह पूछने पर कि वह फिल्म में अपने किरदार को किस तरह देखती हैं, उन्होंने बताया, "फिल्म में मेरा किरदार काफी भावुक है। मैं इसमें अनुष्का नाम की लड़की का किरदार निभा रही हूं जो बहुत ही खुले खयालात की लड़की है। उसका अपने पिता के साथ मजबूत जुड़ाव है।" 

यह पूछने पर कि एक अभिनेता और निर्देशक के तौर पर अजय के साथ काम करना का अनुभव कैसा रहा, जवाब में सायशा ने कहा, "अजय एक अभिनेता के तौर पर शानदार तो हैं ही, लेकिन निर्देशक के तौर पर उनकी स्फूर्ति और दृष्टिकोण गजब का है। वह परफेक्शन में यकीन करते हैं। उन्होंने फिल्म के लिए 18 से 20 घंटे लगातार काम किया है।" 

सायशा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन हैं, लेकिन उनके घर का माहौल गैर फिल्मी रहा है। गैर फिल्मी माहौल के बीच उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ने का फैसला कब किया? पूछने पर वह कहती हैं, "मैं फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी नहीं हुई हूं। मेरा ध्यान बचपन से ही पढ़ाई पर रहा, लेकिन दिल में अभिनेत्री बनने की चाह मुझे इंडस्ट्री में खींच लाई।"

यह पूछने पर कि फिल्म का कोई एक खास दृश्य, जिससे वह खासी प्रभावित हुई हों या जो उनके दिल को छू गया है। सायशा कहती हैं, "आप यकीन नहीं करेंगे। मैं फिल्म के हर दृश्य में रोई हूं। इस फिल्म में ग्लिसरीन का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया। लेकिन हां, एक दृश्य है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। फिल्म के अंत में हवाईअड्डे का एक सीन है जिसने मुझे अंदर तक झकझोर कर रख दिया था।"

फिल्म की शूटिंग हिमालय और बुल्गारिया में हुई है। सायशा ने बताया, "इतने ठंडे स्थानों पर शूटिंग करना अपने आप में एक चुनौती थी। मुझे याद है कि हम लोग शूट करते थे और फिर हीटर के आसपास इकट्ठे हो जाते थे।" 

सायशा की पहली फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। वह अपने सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहती हैं, "मैंने सोचा लिया है कि मुझे हर तरह की फिल्में करनी हैं। किसी खास विधा (जॉनर) की फिल्मों में बंधकर नहीं रहना है। अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने की इच्छा है, ताकि उनसे काफी कुछ सीख पाऊं।"

अजय देवगन बोले, मैंने बहुत मेहनत से शिवाय फिल्म बनायी है, पाकिस्तान नहीं, मेरा देश सबसे पहले

ajay-devgan-interview

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी तनाव बढ़ता है तो उसकी गाज सबसे पहले कलाकारों पर ही गिरती है। उड़ी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर लगे प्रतिबंध पर सिने जगत दो धड़ों में बंटा नजर आया था, लेकिन अभिनेता अजय देवगन इससे इत्तेफाक नहीं रखते। 

उनका मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री दो फाड़ नहीं हुई है। देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने फायदे के लिए समाज को बांटने में लगे रहते हैं, लेकिन कलाकारों को किसी तरह की बेड़ी में नहीं बांधा जा सकता।

उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है। अजय की फिल्म 'शिवाय' करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ रिलीज हो रही है, लेकिन वह अपनी फिल्म की अन्य फिल्म से तुलना पसंद नहीं करते।" 

दिवाली पर दर्शकों को 'शिवाय' का तोहफा देने जा रहे अजय ने आईएएनएस के साथ फिल्म से जुड़े विवादों पर विस्तार से बात की। 

फिल्म में उनके किरदार के भगवान शिव के साथ संबंध पर वह कहते हैं, "फिल्म में मेरा नाम शिवाय है। यह नाम भगवान शिव से मिलता-जुलता है लेकिन यह कोई पौराणिक फिल्म नहीं है। शिव के कई गुण शिवाय के भीतर हैं और मेरा मानना यह है कि हर शख्स के भीतर शिव के कुछ गुण जरूर होते हैं।"

वह आगे कहते हैं, "शिव ही एक ऐसे भगवान हैं जिनका व्यवहार मनुष्यों से अधिक मिलता-जुलता है। वह गुस्सा भी होते हैं, भांग भी पीते हैं। सर्वनाश भी करते हैं और फिर सब ठीक भी करते हैं।"

अमूमन, फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहानी का अंदाजा लगा लिया जाता है लेकिन 'शिवाय' का ट्रेलर काफी रोचक है और इससे फिल्म की कहानी का पता लगाना बहुत मुश्किल लग रहा है। इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, "मैंने जानबूझकर फिल्म का ट्रेलर इस तरह से तैयार किया है ताकि दर्शकों में उत्सुकता बनी रही। इसे जानबूझकर रहस्यमयी बनाया गया है।"

फिल्म के पहले शो की कमाई उड़ी शहीदों को समर्पित करने के सवाल पर वह स्पष्टीकरण देते हुए कहते हैं, "मैं आपको बता दूं कि यह मेरा फैसला नहीं था। थिएटर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया था और वे मेरे पास इस प्रस्ताव से जुड़ने के लिए आए थे जिसका मैंने समर्थन किया था। हालांकि, अभी इस फैसले पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन जो भी फैसला होगा मैं उससे जुड़ने के लिए तैयार हूं।"

पाकिस्तानी कलाकारों के देश में काम करने के खिलाफ खड़े हुए अजय की फिल्म में कई विदेशी चेहरे हैं। इसके जवाब में वह कहते हैं, "यह मेरी फिल्म की कहानी की मांग थी। स्क्रिप्ट के मुताबिक हमें विदेशी किरदार चाहिए थे जिन्हें लिया गया। मैं कलाकारों में भेदभाव नहीं करता। कलाकार, कलाकार ही होता है फिर चाहे वह किसी भी देश का क्यों न हो।"

साल 2011 में अजय की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख की 'जब तक है जान' एक ही दिन रिलीज हुई थी और तब स्क्रीन की संख्या को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। ठीक ऐसी ही स्थिति 2016 में भी है। अजय की फिल्म 'शिवाय', करन जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ रिलीज हो रही है। 

यह पूछने पर कि इन दोनों स्थितियों में कितना अंतर है और क्या इस बार भी स्क्रीन को लेकर कोई विवाद है। अजय कहते हैं, "देखिए, मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ता। हम फिल्में विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाते हैं और जब विवाद होते हैं तो बहुत दुख होता है। मुझे नहीं लगता कि इन सब चीजों का सुबह नौ, 10 और 11 बजे के शो पर असर पड़ता है तीन बजे के बाद फिल्म बोलती है।"

वह 'शिवाय' की 'ऐ दिल है मुश्किल' से तुलना के सवाल पर कहते हैं, "मैंने कड़ी मेहनत से फिल्म बनाई है तो मैं किसी और फिल्म के साथ इसकी तुलना क्यों करूं।" 

फिल्म की कहानी के बारे में पूछने पर अजय कहते हैं, "शिवाय की कहानी मेरे दिमाग में बहुत पहले से थी और मुझे लगता है कि इसे मेरे अलावा कोई और बेहतर नहीं बना सकता था। यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।"

यह पूछने पर कि युवाओं में 'ऐ दिल है मुश्किल' के क्रेज को देखते हुए शिवाय दर्शकों को अपनी ओर कितना खींच पाएगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर फिल्म का एक दर्शक वर्ग होता है। यह फिल्म भावनाओं से जुड़ी हुई है। भारतीय तो वैसे भी काफी भावुक होते हैं तो मुझे कोई चिंता नहीं है क्योंकि फिल्म की कहानी बहुत दमदार है।"

भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी संबंध तनावग्रस्त होते हैं तो सबसे पहले गाज कलाकारों पर ही क्यों गिरती है। इस सवाल के जवाब में अजय कहते हैं, "कलाकार खुद तो अपने पर गाज नहीं गिराते। कुछ लोग हैं जो अपने फायदे के लिए समाज को बांटकर रखना पसंद करते हैं।"

फिल्म की शूटिंग हिमालयी क्षेत्रों और बुल्गारिया में हुई है। अजय कहते हैं, "वहां इतनी ठंड है कि खड़े होना ही मुश्किल है। -20 डिग्री और -25 डिग्री सेल्सियस तापमान में डायलॉग नहीं बोले जा रहे थे लेकिन फिर भी हमने शूटिंग पूरी की। लगभग डेढ़ साल में फिल्म बनकर तैयार हुई है।"

वह आगे कहते हैं, "यह बेहद भावनात्मक फिल्म है। इस फिल्म का हर दृश्य भावुक है जो आपको अंदर से झकझोर देगा।"

'कॉफी विद करन' में एक साथ कॉफी पियेंगे शाहरुख और आलिया

shahrukh-khan-and-alia-bhatt-will-see-in-coffee-with-karan-show

मुंबई, 27 अक्टूबर: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म निर्माता करन जौहर के लोकप्रिय टॉक शो 'कॉफी विद करण सीजन 5' में अपनी आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' का प्रचार करते नजर आएंगे। इससे पहले भी इस शो का हिस्सा बन चुके शाहरुख ने गुरुवार को ट्विटर पर शो के सेट से अपनी तस्वीर साझा की।

तस्वीर में 'दिलवाले' अभिनेता आलिया और करण के साथ दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ शाहरुख ने लिखा, "कुछ दिन बस प्यार व खुशहाली के होते हैं। बेशुमार प्यार के लिए 'कॉफी..' टीम को धन्यवाद। शो एक बार फिर अच्छा रहे।"

'डियर जिंदगी' गौरी शिंदे द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करन द्वारा निर्मित है।

'कॉफी विद करन सीजन 5' का प्रसारण छह नवंबर से स्टार वल्र्ड और स्टार वल्र्ड एचडी पर होगा।