Showing posts with label Entertainment. Show all posts

2 साल पहले ही कंगना ने की थी उद्धव ठाकरे के पतन की भविष्यवाणी, वायरल हुआ ट्वीट

kangana-ranaut-old-tweet-viral-on-uddhab-thackeray

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा, चुनाव आयोग ने उद्धव की पार्टी शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष-बाण सीएम एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया। शिवसेना अब शिंदे की हो चुकी है, पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत का दो साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

20 मार्च 2021 को कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था 'जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है', इस ट्वीट में कंगना ने उद्धव ठाकरे, संजय राउत, परमबीर सिंह और अनिल देशमुख का नाम लिखा था, वर्तमान में उद्धव के हाथ से उनकी पार्टी जा चुकी है, अनिल देशमुख जेल में बंद हैं, संजय राउत भी जेल में थे, जमानत पर बाहर हैं और परमबीर सिंह न सिर्फ मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए बल्कि उनपर भी कई गंभीर मामलें दर्ज हैं. यानि कंगना ने जिस-जिसका नाम लिखा था सबका पतन हो रहा है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना के घर पर बुलडोजर चलाये जाने के बाद कंगना ने ये बात कही थी.

शुक्रवार को पार्टी की कमान और निशान उद्धव के हाथ से जाने के बाद कंगना रनौत ने कहा, 'कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ़ एक नेता है, जब उसने अन्याय पूर्व मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र ही गिरेगा, देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं… ये अब कभी उठ नहीं पाएगा।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने की फहद अहमद से शादी

actress-swara-bhaskar-married-fahad-ahmed

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद से शादी कर ली है, ट्वीट करके स्वरा ने फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंधने की जानकारी सार्वजनिक की, स्वरा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उनकी प्रेम कहानी का विवरण है. स्वरा और फ़हद ने 6 जनवरी, 2023 को विशेष विवाह अधिनियम के तहत अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराया था। जानकारी के अनुसार, फहद अहमद समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं.

विवेक अग्निहोत्री ने दी खुली चुनौती, कश्मीर फाइल्स में ये साबित कर दो तो छोड़ दूंगा फिल्म बनाना

the-kashmir-files-film-producer-vivek-agnihotri-gave-open-challenge

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' एक बार फिर चर्चाओं में है, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के जज पैनल के हेड और इजराइल के फिल्म डायरेक्टर Nadav Lapid ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की आलोचना करते हुए इसे एक अश्लील और प्रोपेगैंडा फिल्म करार दिया था, इजरायली फिल्म निर्माता के इस बयान के बाद बवाल मच गया है, भारत में इजराइल के राजदूत ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि 'भारत-इज़राइल की दोस्ती बहुत मज़बूत है और लैपिड के नुक़सान पहुँचाने के बावजूद बनी रहेगी। 

अब इस मामलें पर 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म' के निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री का बयान आया है, उन्होंने कहा, मेरे लिए ये कोई नई बात नहीं है, इस तरह की बातें आतंकी संगठन, अर्बन नक्सली और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग बोलते रहते हैं, विवेक अग्नहोत्री ने दुनियाभर के बुद्धिजीवियों को खुला चैलेन्ज देते हुए कहा कि कश्मीर फाइल्स में दिखाई गई एक-एक चीज सत्य घटना पर आधारित है, अगर कोई झूठा साबित कर देगा तो मैं फ़िल्में बनाना छोड़ दूंगा।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा, मैं दुनियाभर के बुद्धिजीवियों और अर्बन नक्सलियों को खुली चुनौती देता हूँ, द कश्मीर फाइल्स फिल्म का एक शॉट, एक डायलॉग और इवेंट कोई प्रूफ कर दे कि पूरी तरह सत्य नहीं है तो मैं फ़िल्में बनाना छोड़ दूंगा। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि 700 लोगों के इंटरव्यू और लम्बे रिसर्च के बाद ये फिल्म बनी है, गौरतलब है कि द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है। विवेक अग्रिहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और चिन्मय मंडलेकर हैं। नीचे देखिये विवेक अग्निहोत्री का पूरा बयान

आधी रात को मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख़ खान, दुबई से लौटे थे, जानिए वजह?

shahrukh-khan-stopped-at-mumbai-airport
File Photo

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को शुक्रवार देर रात तकरीबन एक बजे मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। शाहरुख के साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और उनकी टीम के कुछ सदस्य भी थे, जब ये लोग एयरपोर्ट से निकल रहे थे तभी कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख खान और उनकी टीम को रोकने के बाद कस्टम अधिकारियों ने जांच शुरू की तो बैग से कई महंगी घड़ियां मिली। इसके अलावा कई घड़ियों के खाली बॉक्स भी मिले। घड़ियों की कस्टम ड्यूटी न चुकाने को लेकर शाहरुख़ से एयरपोर्ट पर घंटों तक पूछताछ हुई. सभी घड़ियों की कस्टम ड्यूटी लगभग साढ़े 17 लाख रूपये बनी, कस्टम ड्यूटी भरने के बाद शाहरुख खान को छोड़ दिया गया. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर शाहरुख खान एक बुक लॉन्च इवेंट में शिरकत करने के लिए अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर से दुबई गए थे, कल रात साढ़े 12 बजे वह मुंबई लौटे। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रोका।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई पूजा भट्ट तो मेजर पुनिया ने 26/11 का जिक्र कर राहुल गांधी पर साधा निशाना

major-poonia-twetted-on-pooja-bhatt-and-bharat-jodo-yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय 'भारत जोड़ो यात्रा' पर निकले हुए हैं, अबतक कई राज्यों की यात्रा कर चुके हैं, उनकी विचारधारा से इत्तेफाक रखने वाले लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं, राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में 2 नवंबर को अभिनेत्री पूजा भट्ट भी शामिल हुई, जिसपर बवाल मच गया है, मेजर पुनिया ने 26/11 आतंकी हमले का जिक्र करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में राहुल गांधी के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं, बोवेनपल्ली में रात्रि विश्राम के बाद बालानगर से फिर से यात्रा की शुरुवात हुई और पूजा भट्ट राहुल गांधी के साथ पैदल चलती हुई दिखाई दी.पूजा भट्ट के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर मेजर पुनिया ने कहा, पूजा भट्ट के सगे भाई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी डेविड हेडली की सहायता की थी, राहुल गांधी 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े लोगों के साथ लगे हुये हैं..क्यों? 

मेजर ( रिटायर्ड) सुरेंद्र पुनिया ने अपने ट्वीट में लिखा, पूजा भट्ट के सगे भाई ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी डेविड हेडली की सहायता की..इसी पूजा भट्ट के पिता श्री महेश भट्ट ने अपने बेटे को बचाने के लिये RSS को 26/11 हमले का ज़िम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी 26/11 मुंबई आतंकी हमले से जुड़े लोगों के साथ लगे हुये हैं..क्यों?