Showing posts with label Delhi. Show all posts

केजरीवाल ने रात 12 बजे करवा दिया कांड, दिल्ली की राजनीति में आया भूचाल, पढ़ें

delhi-cm-arvind-kejriwal-and-aap-mla-beaten-chief-secretary-midnight

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कल रात में 12 बजे एक कांड करवा दिया जिसकी वजह से दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है, केजरीवाल सरकार पर गुंडागर्दी के आरोप लगाए गए हैं और उनके कई विधायकों पर FIR दर्ज होने वाली है, हो सकता है केजरीवाल के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली जाए. 

जानकारी के मुताबिक़ कल रात 12 बजे केजरीवाल के घर पर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को बुलाया गया, वहां पर सभी आप विधायक, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्य मंत्री केजरीवाल मौजूद थे.

वहां पर किसी बात को लेकर केजरीवाल और मुख्य सचिव के बीच में बातचीत हुई, यह बातचीत बहस में बदल गयी और देखते ही देखते आप विधायकों ने मुख्य सचिव पर धावा बोल दिया, उनके साथ मार पिटाई की गयी. सूत्रों के मुताबिक़ अमानतुल्लाह खान ने मुख्य सचिव पर हाथ छोड़ा.

दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा के अनुसार यह हमला सुनियोजित है और जान बूझकर करवाया गया है, मुख्यमंत्री के घर, उनके कहने पर उनके विधायकों ने मुख्य सचिव पर हमला किया. उन्होंने यह भी बताया कि इस मीटिंग के दौरान राशन कार्ड और आधार कार्ड पर कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि केजरीवाल के विज्ञापन की चर्चा हुई जिसे मानने से मुख्य सचिव ने नामंजूर कर दिया.

बहुत मंहगा है दिल्ली के उद्यानों में टॉयलेट करना, एक बार में 10 रुपये लेती है केजरीवाल सरकार

kejriwal-sarkar-charging-rs-10-for-toilet-in-delhi-tourist-garden

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार खुद को बनिया बताया था, बनिया बहुत चालाक होते हैं, हमेशा खर्च से कई गुना अधिक दाम वसूलते हैं, अब केजरीवाल ने सच में बनियागीरी दिखा देखानी शुरू कर दी है. 

पहले टॉयलेट में यूरिन के लिए 2 रुपये जबकि टॉयलेट के लिए 5 रुपये तक देने होते थे लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के पर्यटन केन्द्रों में यूरिन के 5 रुपये जबकि टॉयलेट के 10 रुपये वसूल रही है, इससे भी शर्मनाक बात यह है कि महिलाओं से यूरिन और टॉयलेट दोनों चीजों के 10 रुपये वसूले जा रहे हैं.

आपको बता दें कि यह चार्ज टिकट के अलावा है, अगर 60 रुपये का टिकट है तो टॉयलेट के लिए 10 रुपये और देने होंगे. दिल्ली सरकार ने एक संस्था को पैसा वसूने का ठेका दिया है. इसलिए लिए टेंडर निकाले गए थे.

केजरीवाल ने रोक दिया फंड तो कपिल मिश्रा ने सिग्नेचर ब्रिज को पूरा करने के लिए LG से लगाई गुहार

kapil-mishra-appeal-lg-delhi-to-complete-signature-bridge-karawal-nagar

नई दिल्ली: दिल्ली से करावल नगर के विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी विधानसभा में यमुना नदी पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का फंड रोक दिया है जिसकी वजह से कुछ दिन में काम बंद हो जाएगा और दिल्ली की जनता को परेशानी होगी. उन्होंने दिल्ली के उप-राज्यपाल से इसके हस्तक्षेप करने की मांग की है.

उन्होंने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि सिग्नेचर ब्रिज के काम में लगातार डिले किया जा रहा है. इसकी डेडलाइन को आगे बढाया जा रहा है जिसकी वजह से नार्थ ईस्ट दिल्ली के लाखों लगो सुबह शाम घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं.

उन्होंने बताया कि पुल निर्माण के लिए फंड रोक दिया गया है, 18 जुलाई 2017 को सिग्नेचर ब्रिज के लिए 100 करोड़ रुपये तक तक का फंड दिया गया और बताया गया कि 231 करोड़ रुपये और दिए जाएंगे. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया था कि यह प्रोजेक्ट दिसम्बर में पूरा हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कपिल ने कहा - आज मैंने इस पुल का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रोजेक्ट टीम के पास सिर्फ फ़रवरी में काम करने के लिए पैसे हैं, मार्च में बजट से पहले घोषित अगर 70 करोड़ रुपये नहीं मिले तो काम रोकने का संकट पैदा हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि अगर काम में रुकावट नहीं आयी तो जून तक पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा वरना पुल शुरू होने में देरी होगी और जनता को परेशानी उठानी पड़ेगी. आपने प्रार्थना है इसमें दखल दें और फंड जारी करवाएं.


केजरीवाल के आ गए बुरे दिन, सभा में लोगों को लाने के लिए लकी ड्रा और लॉटरी का दिया लालच, पढ़ें

arvind-kejriwal-attracting-people-by-lucky-draw-in-his-programm


नई दिल्ली: एक समय था जब दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल एक स्टार हुआ करते थे, उनकी रैलियों में भीड़ अपने आप आती थी लेकिन अब केजरीवाल के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं, अब उनकी रैलियों और सभाओं में कोई आने को तैयार ही नहीं है, अब उनका क्रेज पूरी तरह से ख़त्म हो चुका है इसलिए लोगों को सभाओं में लाने के लिए लकी ड्रा और लॉटरी का ऑफर दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि केजरीवाल ने विवादित फैसला करते हुए सुशील गुप्ता को राज्य सभा का सांसद बनाया, सुशील गुप्ता अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्होंने इसी संगठन की तरफ से केजरीवाल के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया था.

शायद सुशील गुप्ता को केजरीवाल के कार्यक्रम में लोगों के आने की उम्मीद नहीं थी इसलिए उन्होने लकी ड्रा का आप्शन दिया। उन्होंने निमंत्रण पत्र में नीचे लिखवा दिया कि कार्यक्रम में शामिल होने वालों का लकी ड्रा निकला जाएगा और 5 लोगों को स्कूटी, 5 लोगों को LED TV दी जाएगी।  

kejriwal-welcome-by-sushil-gupta

केजरीवाल बोले, तुम्हारा बाप भी नहीं कैंसल कर सकता हमारे दोनों गुप्ताओं के राज्य सभा टिकट

arvind-kejriwal-dare-bjp-to-cancel-rajya-sabha-ticket-of-his-2-gupta

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बहुत ही घटिया और शर्मनाक बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली में जातिवादी और सामाजिक भेदभाव की राजनीति शुरू कर दी है. कल उन्होंने बीजेपी पर अग्रवाल समाज से नफरत करने का आरोप लगाया, वो भी इसलिए क्योंकि बीजेपी ने उनपर दो गुप्ताओं को राज्य सभा टिकट बेचने का आरोप लगाया था.

केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा की ये पार्टियाँ अग्रवाल समाज से नफरत करती हैं. 

आपको बता दें कि जब सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता की राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा आम आदमी पार्टी की तरफ से की गई थी. तब कुछ भाजपा नेताओं ने केजरीवाल पर टिकट बेंचने का आरोप लगाया था. उनके साथ-साथ आप पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने पूरी रकम की भी गिनती करा दी थी कितनें में टिकट बेंचे थे. 

इसी मामले में बोलते हुए केजरीवाल ने बीजेपी को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, मैंने पूछा कि सुशील गुप्ता में कोई कमी है तो उन्होंने कहा नहीं। फिर मैंने पूछा कि एनडी गुप्ता में कोई कमी है तो भी उन्होंने कहा ना। फिर मैंने पूछा कि ऐसा है तो क्या समस्या है. तब उन्होंने कहा कि दो गुप्ता को टिकट दिए। मैंने कहा समस्या यह है कि तुम अग्रवाल समाज से नफरत करते हो, बीजेपी और कांग्रेस वाले अग्रवाल समाज से नफरत करते हैं मैंने कहा अब मैं खड़ा होता हूं सामने. वो चाहते थे कि हम टिकट कैंसिल करें, मैंने कहा कि तुम्हारा बाप भी टिकट कैंसिल नहीं करा सकता: देखिये वीडियो