Showing posts with label Delhi. Show all posts

आप की अदालत में बोले कुमार विश्वास, मेरे लहज़े में जी-हुज़ूर न था, इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था

kumar-vishwas-slams-arvind-kejriwal-in-aap-ki-adalat-for-cheating

नई दिल्ली: कुमार विश्वास अब अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ खुलकर उतर आये हैं. राज्य सभा के लिए कुमार विश्वास सबसे योग्य उम्मीदवार थे लेकिन केजरीवाल ने उन पर पार्टी द्रोह का आरोप लगाकर उन्हें किनारे कर दिया और कांग्रेस के पूर्व अमीर नेताओं को राज्य सभा का टिकट दे दिया, कुछ लोग उनपर 50 करोड़ रुपये में टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं.

आज कुमार विश्वास आप की अदालत में आ रहे हैं. कुमार विश्वास आज केजरीवाल को जमकर धोने वाले हैं और उनकी असलियत देश भर में पहुँचने वाली है. वैसे कुमार विश्वास ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके अपने साथ हुई चीटिंग के कारण को बयान किया.

उन्होंने कहा - मेरे लहज़े में जी-हुज़ूर न था, इससे ज़्यादा मेरा कसूर न था. कुमार विश्वास का कहने का मतलब है कि मैं केजरीवाल को जी-हुजूर नहीं कहता था, इसीलिए मुझे पार्टी से किनारे कर दिया गया. आज रात में 10 बजे आप की अदालत कार्यक्रम में कुमार विश्वास रजत शर्मा के सभी सवालों के जवाब देंगे.

कुमार विश्वास ने कहा, पिछली बार मैंने रैलियां की, तुम जीत गए, अब गुप्ताओं से करवाना रैली

kumar-vishwas-strong-reply-to-gopal-rai-over-rajya-sabha-ticket

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय पर जबरदस्त पलटवार किया है. पार्टी में राज्यसभा उम्मीदवारों को लेकर जारी घमासान अभी थमने का नाम नही ले रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बीते दिन कुमार विश्वास पर पार्टी तोड़ने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा जो आदमी पार्टी के खिलाफ बयान दे सकता है, पार्टी तोड़कर सरकार गिराने की कोशिश कर सकता है उसे राज्य सभा में कैसे भेजा जा सकता है.

आज कुमार विश्वास ने भी गोपाल राय पर करारा पलटवार किया है. कुमार विश्वास ने कहा कि गोपाल राय, पांच राज्यों के प्रभारी, विधायक, मंत्री, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता ऐसे करीब नौ पदों पर तैनात हैं. गोपाल राय जी जो कार्यकर्ताओं को मीरजाफर कहते हैं, आज 7 महीने बाद वे नींद से जागे हैं. हालाँकि आम आदमी पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है. दरअसल इस माहिष्मती की शुभगामी देवी कोई और है. हर बार नए कटप्पा अनामत से लेकर यहाँ तक पैदा किये जाते हैं, मेरा उनसे अनुरोध है की नए नए जो कांग्रेस और भाजपा से आये हुए गुप्ताज हैं, उनके योगदान का कुछ दिन आनंद लें और मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें

कुमार विश्वास ने कहा कि पिछली बार बाबरपुर में रैलियां करके मैंने गोपाल राय को जितवाया था. अब वे सुशील गुप्ता से रैलियां करवाएं. सांसद बनें, प्रधानमंत्री बनें, मैं तो चाहता हूं कि सयुंक्त राष्ट्र के अध्यक्ष बन जाएं और किम जोंग उन से शांति की बात करें.

कपिल मिश्रा ने बढ़ाई केजरीवाल की टेंशन, राज्य सभा के सबसे पहली AAP कार्यकर्ता को मैदान में उतारा

kapil-mishra-bring-kalawati-koli-for-4th-rajya-sabha-candidate-aap

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल की टेंशन फिर से बढ़ा दी है, उन्होंने आम आदमी पार्टी से राज्य सभा का चौथा उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है जिसका नाम कलावती कोली है. कलावती कोली आप की सबसे पहली सदस्य और कार्यकर्ता रही हैं. उनके घर पर ही आप पार्टी की स्थापना हुई थी और उनके घर पर ही कई वर्षों तक आप का दफ्तर चला था, स्वयं केजरीवाल उनके घर पर कई वर्षों तक बैठकर काम करते थे.

आपको बता दें कि कलावती कोली की बेटी संतोष कोली अरविन्द केजरीवाल के साथ 2010 से ही काम करती थीं, उन्हें 2013 में पहली बार चुनाव लड़ते समय आप पार्टी ने दिल्ली की सीमापुरी सीट से आप पार्टी से टिकट दिया था लेकिन 2013 में उनकी रहस्यमय मौत हो गयी थी जिसका आरोप कलावती कोली ने केजरीवाल पर ही लगाया था लेकिन इसकी कोई जांच नहीं हुई क्योंकि केजरीवाल 49 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बन गए थे.

कपिल मिश्रा मांगेंगे सभी आप विधायकों से कलावती के लिए समर्थन

कपिल मिश्रा ने आज एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि - शहीद संतोष कोली की माँ आदरणीय कलावती होंगी राज्यसभा उम्मीदवार. AAP की सबसे पहली कार्यकर्ता, सीमा पूरी से पार्टी की नींव रखी, परिवार ने आंदोलन के लिये बलिदान दिया, दलित परिवार व बस्ती में रहने वाली कार्यकर्ता, सुशील गुप्ता के खिलाफ कल भरेंगी राज्यसभा के पर्चा. कपिल ने कहा कि कलावती कोली के पास एक सिर्फ एक कमी है, उनके पास पैसा नहीं है.
आज कलावती खुद 11.30 बजे केजरीवाल के घर जाएंगी और उनके घर से ही परचा भरेंगी, वे सभी आप विधायकों को फोन करके अपने लिए समर्थन मांगेंगी.

आम आदमी पार्टी का दामन पकड़ते ही सुशील कुमार गुप्ता ने कपिल मिश्रा पर ठोंका मानहानि का केस

sushil-kumar-gupta-file-defamation-case-against-kapil-mishra-news

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा उम्मीदवार सुशील कुमार गुप्ता ने भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता हरीश खुराना और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है बुधवार को राज्यसभा के लिए सुशील गुप्ता का नाम फाइनल होने के साथ ही इन तीनों नेताओं ने अलग अलग बयानों में सुशील गुप्ता पर टिकट खरीदने का आरोप लगाया था।

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर 50 करोड़ रुपये में सुशील गुप्ता को टिकट बेचने का आरोप लगाया था। प्रवेश वर्मा ने पुरे आत्मविश्वाश से कहा कि अगर उनका आरोप गलत साबित होगा तो वह अपने परिवार समेत देश छोड़कर चले जाएंगे। वहीँ आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने सुशील गुप्ता को राज्यसभा के लिए योग्य नही माना है उन्होंने कहा की उनकी सबसे बड़ी योग्यता पैसा है और उसी पैसे से बिक गए केजरीवाल
आपको बता दें आज कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया है, दिल्ली के राजघाट पर धरने पर बैठे कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बिकाऊ और खाऊ दोनों कहा है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ने राज्यसभा सीटों का सौदा किया है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा,  अगर सच कहने में इनकी मान की हानि होती है तो सौ बार करूँगा मानहानि। पूरा देश जानता है ऐसे लोग राज्यसभा में कैसे जाते हैं। किसी मुकदमे से नहीं डरता। इनकी एकमात्र योग्यता है पैसा इनके राज्यसभा में जाने से असली मानहानि दिल्ली वालों की हुई हैं।

तो केजरीवाल ने सुशील कुमार गुप्ता के अन्दर यह स्किल देखी है, कपिल मिश्रा ने उड़ाया मजाक, पढ़ें

kapil-mishra-share-photo-of-sushil-kumar-gupta-aap-rajya-sabha-mp

दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने आज आम आदमी पार्टी के राज्य सभा उम्मीदवार सुशील कुमार गुप्ता की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सुशील कुमार सांप से खेलते दिख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा - मिलिए आम आदमी के प्रतिनिधि, महान समाज सेवी, परम् आदरणीय, केजरीवाल प्रमाणित, AAP के अगले राज्यसभा सांसद श्री श्री 108 श्री सुशील गुप्ता जी.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आज अपने राज्य सभा के सदस्यों का नाम फाइनल कर दिया. इस लिस्ट में कुमार विश्वास को जगह नहीं मिल सकी, मतलब कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी राज्य सभा नहीं भेज रही है. इस लिस्ट में - संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता को जगह मिली है. आशुतोष कुमार का भी नाम काट दिया गया है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुशील कुमार गुप्ता कांग्रेस पार्टी के नेता थे लेकिन उन्होंने 28 नवम्बर को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था, केजरीवाल ने उन्हें दो महीनें पहले ही राज्य में भेजने का वादा कर लिया था जो उन्होंने पूरा कर दिखाया है.

sushil-kumar-gupta-news-in-hindi

पहले मैं कहता था, केजरीवाल बिक नहीं सकता, अब हैरान हूँ, स्तब्ध हूँ, शर्मशार हूँ: योगेंद्र यादव

yogendra-yadav-accept-kejriwal-sell-rajya-sabha-seats-read-why

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज अपने राज्य सभा के सदस्यों का नाम फाइनल कर दिया. इस लिस्ट में कुमार विश्वास को जगह नहीं मिल सकी, मतलब कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी राज्य सभा नहीं भेज रही है. इस लिस्ट में - संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता को जगह मिली है. आशुतोष कुमार का भी नाम काट दिया गया है. इसमें से सुशील कुमार गुप्ता पूर्व कांग्रेसी नेता और अरबपति हैं. 

सुशील कुमार गुप्ता कांग्रेस नेता थे, आन्दोलन में उनका कोई योगदान नहीं है, पार्टी को आगे बढाने में उनका कोई योगदान नहीं है, ऐसे में उन्हें राज्य सभा भेजने से लोग हैरान हैं, कुछ लोग यह भी बोल रहे हैं कि केजरीवाल ने राज्य सभा टिकट बेचा है. 

केजरीवाल के इस फैसले से लोग हैरान हैं, पूर्व आप नेता योगेन्द्र यादव ने ट्वीट किया - पिछले तीन साल में मैंने ना जाने कितने लोगों को कहा कि अरविन्द केजरीवाल में और जो भी दोष हों, कोई उसे खरीद नहीं सकता, इसीलिए कपिल मिश्रा के आरोप को मैंने खारिज किया. आज समझ नहीं पा रहा हूँ कि क्या कहूँ, हैरान हूँ, स्तब्ध हूँ और शर्मशार भी.

उन्होंने एक अन्य रि-ट्वीट किया - इसमें अब कोई कन्फ्यूज़न नहीं कि आम आदमी पार्टी और उसके सुप्रीमो केजरीवाल जी बिक चुके हैं। जिस पार्टी के लोग इस तरह के फ़ैसले पर भी सवाल न उठाए और चुप चाप रह जाएं, वो लोग जब राजनीति बदलने की बात करे तो हंसी आती है। इनका मक़सद नई राजनीति नहीं, कुछ और है.

yogendra-yadav-news-in-hindi

कुमार विश्वास बोले, केजरीवाल ने निभाया अपना वादा, मुझे मार दिया लेकिन शहीद नहीं होने दिया


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज अपने राज्य सभा के सदस्यों का नाम फाइनल कर दिया. इस लिस्ट में कुमार विश्वास को जगह नहीं मिल सकी, मतलब कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी राज्य सभा नहीं भेज रही है. इस लिस्ट में - संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता को जगह मिली है. आशुतोष कुमार का भी नाम काट दिया गया है.

कुमार विश्वास ने इस पर प्रातक्रिया देते हुए कहा कि - केजरीवाल ने कुछ समय पहले 20 लोगों के सामने हँसते हुए मुझसे वादा किया था कि - मैं आपको मारूंगा लेकिन शहीद नहीं होने दूंगा, आज उन्होंने अपना वादा निभा दिया है, उन्होंने मुझे मार दिया है लेकिन शहीद नहीं किया है, मैं उनसे एक और गुजारिश करना चाहता हूँ कि मेरी लाश से खिलवाड़ ना करें क्योंकि युद्ध का भी एक नियम है जिसमें लाश के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाती.

कुमार विश्वास ने कहा कि - मैं केजरीवाल को बधाई देता हूँ और अपनी शहादत स्वीकार करता हूँ, मुझे पता है कि आपकी मर्जी के बिना हमारे दल में कुछ होता नहीं है, आप से असहमत होकर वहां पर रहना मुश्किल है, मैं अभी भी आन्दोलन का हिस्सा हूँ, पार्टी का हिस्सा हूँ.

उन्होंने कहा कि मैं आपसे सिर्फ यही अनुरोध करता हूँ कि अपने ट्विटर के वारियर को, आम आदमियों को, मंत्रियों को और अन्य लोगों को ये कह दें कि शहीद तो कर दिया कोई बात नहीं लेकिन शव के साथ छेड़छाड़ ना करें ताकि आगे से कोई दुर्गन्ध ना फैले.

मुझे सच बोलने की मिली सजा: कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कहा कि हमारे मित्र अरविन्द केजरीवाल के कई निर्णय चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक, चाहे आतंरिक भ्रष्टाचार से ऑंखें फेरना हो, चाहे पंजाब में अतिवादियों के लिए सॉफ्ट रहना हो, चाहे टिकट वितरण में जो गड़बड़ियाँ मिली उसकी शिकायत हो, चाहे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना हो, चाहे सैनिक का विषय हो, चाहे JNU का विषय हो, मैंने जो जो सच बोला, आज उसका पुरष्कार दंडस्वरुप दिया गया, जिसके लिए मैं स्वयं का आभार व्यक्त करता हूँ और मानता हूँ कि यह नैतिक रूप से एक कवि की और सच्चे आन्दोलनकारी की जीत है.

दोनों महान क्रांतिकारियों को राज्य सभा भेजने पर बधाई

कुमार विश्वास ने यह भी कहा कि देश भर में जो करोड़ों शुभचिंतक हैं, लाखों कार्यकर्ता है जो मेरे प्रति बहुत स्नेह से भरे हुए हैं, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ, सभी लोगों को अपने अपने लड़ाई लड़नी है, मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ दोनों महान क्रांतिकारियों को जिनको चुनकर रामलीला मैदान की लड़ाई का प्रतिपल और नवनीत बनाकर राज्य सभा में भेजा गया है. जहाँ पर अटल जी जैसे, इंदिराजी जैसे लोगों की आवाज गूंजी है. मैं अरविन्द को और पार्टी के उन लोगों को, जिन्होंने इनका नाम तय किया है उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ.

राज्य सभा का टिकट फाइनल, कपिल मिश्रा बोले, घोड़ों को नहीं मिल रही घास, गधे खा रहे च्यवनप्राश

kapil-mishra-make-fun-of-aap-rajya-sabha-candidates-news-in-hindi

आप पार्टी में राज्य सभा सदस्यों का नाम फाइनल हो गया, इस लिस्ट में कुमार विश्वास को जगह नहीं मिल सकी, मतलब कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी राज्य सभा नहीं भेज रही है. इस लिस्ट में - संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता को जगह मिली है. आशुतोष कुमार का भी नाम काट दिया गया है.

आप के राज्य सभा सदस्यों की लिस्ट देखकर कपिल मिश्रा ने आप पार्टी का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा - गधे हंस रहे, आम आदमी रो रहा है, AAP में देखो ये क्या हो रहा है, घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो, गधे खा रहे च्यवनप्राश.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुशील कुमार गुप्ता कांग्रेस पार्टी के नेता थे लेकिन उन्होंने 28 नवम्बर को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था, केजरीवाल ने उन्हें दो महीनें पहले ही राज्य में भेजने का वादा कर लिया था जो उन्होंने पूरा कर दिखाया है.

sushil-kumar-gupta-news-in-hindi

हार्दिक पटेल चाहते हैं कुमार विश्वास को राज्य सभा सांसद बनाएं अरविन्द केजरीवाल, पढ़ें क्यों

hardik-patel-support-kumar-vishwas-to-make-rajya-sabha-mp-news

नई दिल्ली: हार्दिक पटेल अब राजनीति में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं, खासकर बीजेपी के खिलाफ जहाँ भी उन्हें बोलने का मौका मिलता है वे चूकते नहीं हैं, अब उन्होंने दिल्ली में राज्य सभा टिकट के लिए कुमार विश्वास का समर्थन कर दिया है. उन्होने केजरीवाल को ध्यान दिलाया है कि कुमार विश्वास आप की तरफ से अच्छे नेता साबित हो सकते हैं.

हार्दिक पटेल ने आज कुमार विश्वास के समर्थन में एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है - संसद में अगर कोई एक आदमी फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियों को चुप करा सकता है तो वो कुमार विश्वास है पर पता नहीं आम आदमी पार्टी में किसे उनके क़द से असुरक्षा है कि पार्टी और मौक़ा दोनों को ख़त्म करने पर तुले हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुमार विश्वास आप पार्टी में ना सिर्फ अच्छे नेता हैं बल्कि अच्छे वक्ता भी हैं, एक समय था जब केजरीवाल को दिल्ली में कोई नहीं जानता था तो वे कुमार विश्वास से सहायता मांगते थे और युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए केजरीवाल अपने साथ कुमार विश्वास को ले जाते थे, कुमार विश्वास पहले से ही युवाओं के बीच काफी मशहूर रहे हैं लेकिन केजरीवाल ने उनका इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री की कुर्सी हथिया ली और कुमार विश्वास को कोई पद नहीं मिला, अब उनके समर्थक उन्हें राज्य सभा सांसद बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनके नाम की कहीं कोई चर्चा ही नहीं है. 

कपिल मिश्रा ने कहा, ट्रम्प ने रोक दी PAK की फंडिंग तो AAP को सूंघ गया सांप

kapil-mishra-make-fun-of-aap-as-donald-trump-stop-pak-funding

दिल्ली के विधायक कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से AAP पार्टी का मजाक उड़ाया है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान की फंडिंग रोकने का बस इशारा किया है - साप आप को क्यों सूंघ गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चौंकाने वाला ट्वीट करते हुए कहा कि यूनाइटेड स्टेट्स ने मूर्खतापूर्वक 15 साल में पाकिस्तान को 33 बिलियन डॉलर की मदद की, बदले में उन्होंने हमें झूठ और धोखा दिया, मुझे लगता है कि हमारे नेता मूर्ख थे, पाकिस्तान ने उन आतंकवादियों को सेफ हेवेन दिया जिन्हें हम अफगानिस्तान में ढूंढ रहे थे.

donald-trump-tweet-on-pakistan-funding
डोनाल्ड ट्रम्प के इस ट्वीट पर अभी तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, इसी वजह से कपिल मिश्रा ने कहा कि AAP को क्यों सांप सूंघ गया फंडिंग तो PAK की बंद हुई है.

केजरीवाल, मनीष सिसोदिया गए अंडमान, कपिल मिश्रा, मनोज तिवारी दिल्ली के गरीबों के बीच मनाएंगे HNY

kapil-mishra-manoj-tiwari-majinder-singh-sirsa-new-year-poor-delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया इस बार दिल्ली वालों को उनके हाल पर छोड़कर अंडमान में नया साल मनाने का निर्णय किया है, दोनों लोग सपरिवार वहां पर जाएंगे और फाइव स्टार होटल में मौज मस्ती करेंगे, दोनों आज अंडमान के लिए निकल भी गए हैं.

दूसरी तरफ कपिल मिश्रा, मनोज तिवारी और मजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के गरीबों के बीच नया साल मनाने का निर्णय किया है.

कपिल मिश्रा, मनोज तिवारी और मजिंदर सिंह सिरसा ने 31 दिसंबर को श्रमिक स्थल, यमुना पुश्ता, निगम बोध पर रात 9 बजे से गरीबों और बेघरों के बीच नया साल मनाने का प्रोग्राम बना लिया है.

अरविन्द केजरीवाल ने 7 नामचीन हस्तियों को ऑफर किया राज्य सभा का टिकट, सभी ने कहा, माफ़ करो सरजी

arvind-kejriwal-offered-rajya-sabha-ticket-to-7-legend-no-one-accepted

नई दिल्ली: एक समय था जब देश के लोग केजरीवाल को मोदी के बाद देश का दूसरा पॉपुलर नेता समझते थे और उनकी नीतियों में विश्वास करते थे, उनके भक्त बहुत तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन पिछले छः सात महीनों से केजरीवाल का ग्राफ इतना तेजी से गिरा है कि अब उनकी कहीं पर कोई चर्चा नहीं होती. अब उनका नंबर काटकर राहुल गाँधी आगे बढ़ गए हैं और मोदी के बाद उनकी चर्चा होती है.

केजरीवाल के लिए बहुत ही शर्मनाक खबर है, दिल्ली कोटे से राज्य सभा के तीन सदस्यों का चुनाव होना है, 5 जनवरी तक नामांकन दाखिल करना है, अभी तक आप पार्टी से किसी का नाम फाइनल नहीं है, केजरीवाल आप पार्टी से किसी को भी राज्य सभा नहीं भेजना चाहते, वह बाहरी लोगों को राज्य सभा भेजना चाहते थे ताकि आप पार्टी का विस्तार हो लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ.

केजरीवाल ने सात नामचीन हस्तियों को राज्य सभा का टिकट ऑफर किया लेकिन उनका टिकट किया से भी स्वीकार नहीं किया और सभी ने उन्हें इनकार कर दिया.

ख़बरों के अनुसार केजरीवाल ने - रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, सर्वोच्च न्यायलय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर, भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री और आर्थिक मामलों के जानकार यशवंत सिन्हा, बीजेपी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण शौरी, इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति, नोबल पुरष्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और उद्योगपति सुनील मुंजाल से संपर्क किया था लेकिन सभी लोगों ने उनके प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया.

अब आप पार्टी से स्वाति मालीवाल और संजय सिंह का नाम आगे चल रहा है, कुमार विश्वास के नाम की चर्चा नहीं है लेकिन उनके समर्थकों की नाराजगी को देखकर केजरीवाल कुमार विश्वास को राज्य सभा भेज सकते हैं. अगर कुमार विश्वास को नहीं भेजा गया तो आशुतोष कुमार को राज्य सभा भेजा जा सकता है.

तजिंदर बग्गा के एक बार कहने से 3 घंटे में 100 लोगों ने भेज दी पाकिस्तान को चप्पल

after-tajinder-bagga-more-than-100-indian-send-sleeper-to-pakistan

नई दिल्ली: कुछ दिनों पहले जब भारतीय नौसेना के पूर्व सैनिक जिन्हें पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से बंदी बनाया हुआ है, उनसे मिलने के लिए उनकी पत्नी और माँ पाकिस्तान गयी थीं, वहां पर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के जूते छीन लिए और उन्हें चप्पल देकर भेज दिया.

इस घटना से पूरा देश दुखी है साथ ही पाकिस्तान से नाराज भी है, आज बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने पाकिस्तान को अपने ही ढंग से जवाब दिया, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चप्पलों की जरूरत है, चलो हम उन्हें चप्पल देते हैं, मैंने एक जोड़ी चप्पल का आर्डर पाकिस्तान हाई कमीशन के लिए दे दिया है, आप भी ऐसा करें और पाकिस्तान को चप्पल भेज दें, ऐसा करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट जरूर मुझे भेजें.
तजिंदर बग्गा के एक बार कहने से अब तक सिर्फ तीन घंटे में 100 लोगों ने पाकिस्तान को चप्पल भेज दी है, यह जानकारी खुद बग्गा ने अपने ट्विटर पेज पर दी.

केजरीवाल सरकार ने कल डाला 1390000000 रुपये का घोटाला, लूट लिया दिल्ली को: दिल्ली श्रमिक यूनियन

delhi-shramik-union-allege-arvind-kejriwal-sarkar-rs-139-crore-scam

नई दिल्ली: 2015 विधानसभा चुनाव में दिल्ली वालों ने अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर आँख मूंदकर भरोसा किया, सभी संस्थाओं ने आँख मूंदकर दिल खोलकर आम आदमी पार्टी का समर्थन किया लेकिन आज वही लोग केजरीवाल सरकार पर सबसे बड़े घोटाले का आरोप लगा रहे हैं.

आज दिल्ली श्रमिक यूनियन ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके केजरीवाल सरकार पर 139 करोड़ रुपये के श्रम घोटाले का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि केजरीवाल सरकार ने लोगों को रोजगार देने के नाम पर 139 करोड़ रुपये लूट लिए और किसी को रोजगार नहीं दिया.

दिल्ली श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने आज दिल्ली में खुद प्रेस वार्ता करके केजरीवाल सरकार पर यह आरोप लगाया.

कुमार विश्वास को राज्य सभा सांसद बनाने से डर रहे हैं केजरीवाल, इसलिए काट दिया उनका नाम

why-arvind-kejriwal-not-nominating-kumar-vishwas-for-rajya-sabha

नई दिल्ली: दिल्ली में राज्य सभा की तीन सीटों के चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो चुका है, 3 जनवरी को सभी उम्मीदवारों के परचा दाखिल करने की अंतिम तारीख है जिसमें सिर्फ 7 दिन बचे हैं लेकिन केजरीवाल ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किये हैं.

आम आदमी पार्टी में केजरीवाल को टक्कर देने वाला सिर्फ एक नाम है और वह है कुमार विश्वास, पहले ऐसा लग रहा था कि कुमार विश्वास को राज्य सभा के लिए जरूर नॉमिनेट किया जाएगा लेकिन अब ऐसा विल्कुल भी नहीं लग रहा है, कुमार विश्वास के नाम की चर्चा भी नहीं है, केजरीवाल ने उन्हें लिस्ट से बाहर निकाल दिया है.

अब कुमार विश्वास के समर्थकों को भी लग रहा है कि उन्हें राज्य सभा के लिए नॉमिनेट नहीं किया जाएगा इसलिए आज सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी के बाहर धरना शुरू कर दिया है, अब यह लोग तभी उठेंगे जब कुमार विश्वास का नाम आगे बढाया जाएगा लेकिन आज आप पार्टी ने उन्हें वहां से भगाने के लिए पुलिस बुला ली जिसके बाद साफ़ हो गया है कुमार विश्वास को राज्य सभा में देखने का उनके समर्थकों का सपना टूट चुका है.

केजरीवाल को किस बात का है डर

दरअसल कुमार विश्वास ऐसे नेता हैं तो केजरीवाल की नीतियों का खुला विरोध करते हैं. उन्होंने वी द नेशन वीडियो जारी करके केजरीवाल और आप आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार को लेकर जमकर फजीहत कराई थी, उसके बाद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच मतभेद की खबरें आने लगी थीं, एक बार तो ऐसा लगा था कि कुमार विश्वास आप पार्टी छोड़ देंगे लेकिन अचानक से केजरीवाल से एक कदम आगे बढते हुए उन्हें मना लिया लेकिन अब केजरीवाल उनसे किनारा करने का पूरा मन बना चुके हैं क्योंकि अब दो साल दिल्ली में चुनाव नहीं हैं. केजरीवाल को कुमार विश्वास की जरूरत नहीं है.

अब केजरीवाल अपने ख़ास लोगों को ही राज्य सभा सांसद बनाना चाहते हैं ताकि वह जिसे राज्य सभा भेजें वह उनका अहसान मानता रहे और उन्हें आँखें ना दिखा पाए, कुमार विश्वास ऐसा करेंगे नहीं क्योंकि वह पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और केजरीवाल के ही कद के नेता हैं. केजरीवाल चाहते है कि कुमार विश्वास का कद बढ़ने ना पाए इसलिए चर्चा में होने के बाद भी उनका नाम काट दिया गया.

अब राज्य सभा के लिए तीन चार नामों पर चर्चा हो रही है - स्वाती मालीवाल, अरुण शौरी, संजय सिंह, आशुतोष कुमार और एक सुप्रीम कोर्ट के वकील के नाम पर चर्चा हो रही है. कुमार विश्वास के नाम पर कोई चर्चा नहीं है.

कुमार विश्वास को राज्य सभा सदस्य बनाने के लिए उनके समर्थकों ने गाड़ा तम्बू, AAP ने बुलाई पुलिस

aap-worker-demand-for-making-kumar-vishwas-rajya-sabha-member

नई दिल्ली: आप पार्टी में राज्य सभा सदस्यों के चुनाव के लिए मारा मारी मच चुकी है. आप पार्टी से तीन राज्य सभा सदस्यों के चुनाव होना है, केजरीवाल अपने ख़ास आदमियों को ही राज्य सभा में भेजना चाहते हैं लेकिन उनकी लिस्ट में कुमार विस्वास का नाम नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि कुमार विश्वास केजरीवाल के ही कद के नेता हैं और आप पार्टी में उनका सपोर्ट करने वाले भी बहुत हैं, अगर कुमार विश्वास को सांसद बनाया जाएगा तो वह छः साल के लिए सांसद बन जाएंगे, उनकी पॉवर भी बढ़ जाएगी और केजरीवाल अपने मन का काम नहीं कर पाएंगे, इसलिए केजरीवाल चाहते हैं कि कुमार विश्वास का पार्टी में कद बढ़ने ना पाए.

वहीं आप कार्यकर्ता चाहते हैं कि कुमार विश्वास को भी राज्य सभा के लिए नॉमिनेट किया जाय, आज इसी मांग को लेकर कुमार विश्वास के समर्थकों ने आप के दफ्तर में तम्बू गाड़ दिया है, ये लोग तब तक नहीं उठेंगे जब तक कुमार विश्वास को राज्य सभा के लिए नॉमिनेट नहीं किया जाता.

दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने ट्वीट में बताया है कि - आप पार्टी ऑफिस में कुमार विश्वास के समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस बुला ली गयी है, पुलिस शिकायत में कहा है कि ये आप कार्यकर्ता नहीं बल्कि दफ्तर पर कब्जा करने आये हैं. वहीं कुमार भाई के समर्थकों ने तम्बू गाड़ दिया है, राज्य सभा के फैसले तक नहीं हटेंगे.

दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, अब केंद्र सरकार खुद ख़त्म करेगी प्रदूषण, केजरीवाल पर भरोसा ख़त्म

centre-releases-draft-action-plan-to-tackle-delhi-air-pollution-news

नई दिल्ली: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है, केजरीवाल सरकार ने तीन वर्षों में दिल्ली को विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बना दिया, अगर उन्होंने तीन साल पहले ही प्रदूषण से लड़ने का कोई प्लान तैयार किया होता और सभी कारणों को दूर किया होता तो आज दिल्ली का ऐसा हाल ना होता लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसके लिए कोई एजेंडा नहीं तय किया, इसी का नतीजा है कि दिल्ली में गन्दगी बढती गयी, प्रदूषण बढ़ता गया और आज दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल है.

अब केंद्र सरकार ने तय कर लिया है कि दिल्ली को केजरीवाल के भरोसे नहीं छोड़ेगी और प्रदूषण से खुद निपटेगी. इसको लेकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा की अगुवाई में एक टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है. इस टास्क फ़ोर्स ने प्रदूषण से लड़ने के लिए 12 सूत्रीय ड्राफ्ट प्लान रिलीज किया गया है.

यह कमेटी ऐसे सभी कारणों का अध्ययन करेगी जिसकी जरिये दिल्ली में प्रदूषण फ़ैल रहा है, हर चीज को मॉनिटर किया जाएगा, क्रॉप बर्निंग को भी मॉनिटर किया जाएगा और इसका डाटा तैयार करके इसे रियल टाइम मॉनिटर किया जाएगा ताकि पता चल सके कि क्रॉप बर्निंग प्रदूषण के लिए कितना जिम्मेदार है. धीरे धीरे सभी समस्याओं से निपटा जाएगा और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा.

सोनू पंजाबन का बड़ा खुलासा, उसके सेक्स रैकेट में शामिल थीं कॉलेज की लडकियां, एक रात के 6000

sonu-punjaban-revealed-her-sex-racket-college-girls-take-rs-6000

नई दिल्ली: हाल में गिरफ्तार सेक्स रैकेट क्वीन सोनू पंजाबन ने पुलिस पूंछतांछ में बड़ा खुलासा किया है कि उसके सेक्स रैकेट में अधिकतर कॉलेज की लडकियां शामिल होतीं थीं। ये लडकियां 6000 रूपये लेतीं थीं बाकी सोनू पंजाबन अपने पास रखती थी। 

ये लडकियां दिल्ली एवं आसपास के कॉलेजों में पढ़ने वाली होती थीं जो कुछ दिन उसके साथ रहकर पैसे कमाने के लिए देह व्यापर करती थीं। सोनू पंजाबन ने पुलिस को बताया कि कॉलेज की लडकियां सोशल मीडिया के माध्यम से उसके साथ सेक्स रैकेट के धंधे से अपने आप जुड़तीं थीं। पुलिस सोनू पंजाबन पर मकोका लगाने पर विचार कर रही है। मकोका लगने के बाद सोनू पंजाबन को आसानी से जमानत नहीं मिल सकेगी।

मालुम हो कि कई साल से देह व्यापार का रैकेट चला रही सोनू पंजाबन पर पुलिस ने साल 2011 में मकोका लगाया था। कई साल तक चले ट्रायल के बाद वह मकोका केस में बरी हो गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनू पर दोबारा मकोका लगाया जा सकता है, क्योंकि वह लगातार अपना रैकेट चला रही है। 

आपको एक बात और बता दें कि आपने जहां भी सेक्स रैकेट में गिरफ्तार लडकियां एवं महिलाओं को देखा होगा अधिकतर उनका चेहरा ढंका हुआ देखा होगा लेकिन सोनू पंजाबन का चेहरा कभी भी ढंका हुआ नहीं देखा होगा। सोनू पंजाबन जानबूझकर अपना चेहरा नहीं ढंकती क्योंकि उसे अपनी खबर अपना चेहरा टीवी पर अखबारों में देखना अच्छा लगता है।

अरविन्द केजरीवाल दिल्ली को काबुल तक लेकर आ गए, लंदन कुछ ही कदम दूर है: कपिल मिश्रा

kapil-mishra-slammed-arvind-kejriwal-for-lajpatnagar-flyover-gap

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तीन साल पहले दिल्ली की जनता से वादा किया था कि मैं अगले तीन सालों में दिल्ली को लन्दन बना दूंगा लेकिन दिल्ली आज दुनिया की सबसे प्रदूषित बड़ा शहर माना जाता है, दिल्ली में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ, केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया कोई भी वादा नहीं निभाया, ना CCTV कैमरे चलाये, ना बसों में सुरक्षा गार्ड बिठाए, ना फ्री वाई फाई दिया, ना फ्री पानी दिया, ना सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर ध्यान दिया.

अब सड़कों और फ़्लाइओवर की हालत यह है कि जगह जगह गड्ढे हो रहे हैं, पिछले कुछ दिनों से लाजपतनगर फ़्लाइओवर के बीच में गैप बन गया है जो मोटरसाईकिल वालों के लिए खतरनाक हो सकता है, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि मोटरसाइकिल वाले फ़्लाइओवर पर ना चढ़े वरना एक्सीडेंट हो सकता है.

इस बात पर दिल्ली के विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल का मजाक बनाते हुए कहा है कि - केजरीवाल दिल्ली को लन्दन तक लेकर जाएंगे, काबुल तक तो आ ही गए, बस कुछ कदम दूर है. दिल्ली में एक्सीडेंट, ट्रैफिक जाम और प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण टूटी सड़कें हैं.

केजरीवाल को मैजेंटा लाइन के उद्घाटन में नहीं बुलाया इसलिए AAP ने सबसे माँगा 100-100 रुपये चंदा

aap-ask-rs-100-donation-for-kejriwal-not-invited-magenta-line-metro

नई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को चंदा मांगने का कोई ना कोई बहाना मिल ही जाता है, अब उन्हें एक बार फिर से चंदा माँगा है. 

बात दरअसल यह है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने नॉएडा में दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया था, इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तो बुलाया गया लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को नहीं बुलाया गया, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली की जनता का अपमान बताया.

manish-sisodia-tweet

अब उसी अपमान का बहाना बनाकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वालों से 100-100 रूपया का चंदा माँगा है. ट्विटर पर आप पार्टी ने एक सन्देश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मैजेंटा लाइन के उद्घाटन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया गया, हमें लोगों के ईमेल, ट्वीट और पोस्ट मिल रहे हैं जिसमें लोग नाराजगी जता रहे हैं.

हाँ, हम भी आपकी भावना का आदर करते हैं, मेरा भी खून खौल उठा है, यह पहली बार नहीं है लेकिन यह अंतिम बार भी नहीं होगा.

लेकिन अब हम क्या कर सकते हैं, आप क्या कर सकते हैं. सिंपल..

चलो हम अपने गुस्से को इकठ्ठा करके ताकत में बदलते हैं, ऐसी ताकत जिसे नजरअंदाज ना किया जा सके, यह ताकत आपके चंदे से बनेगी, जिस प्रकार से करोड़ों बूँद से विशाल समुंदर बन जता है उसी प्रकार से चंदा देने से आप पार्टी ताकतवर बनेगी इसलिए हमें चंदा दें. तुरंत 100 रूपया दान दें, मैंने दे दिया, आप भी दें.
aap-ask-donation-rs-100