Showing posts with label Delhi. Show all posts

जिन्दा था बच्चा, मैक्स हॉस्पिटल में मुर्दा बताकर पैकेट में बंद कर दिया, पुलिस में पहुंचा मामला

police-register-fir-on-max-hospital-shalimar-bagh-on-child-murder-case

नई दिल्ली: दिल्ली की मैक्स अस्पताल की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रिपोर्ट के अनुआर शालीमार बाग स्थित मैक्स  हॉस्पिटल के डाक्टरों ने एक जिंदा बच्चे को मृत बता दिया और उसके परिजनों को सौंप दिया। 
लेकिन बाद में यह बच्चा ज़िंदा निकला.

जानकारी के मुताबिक  गुरुवार दोपहर मैक्स अस्पताल में एक महिला को जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे जिसमें एक लड़का था और एक लड़की थी। डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत बता दिया, परिवार अभी सदमे था कि डॉक्टरों ने दूसरे बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों की खुशियां पूरी तरह से गम में बदल गईं।

इसके बाद अस्पताल ने दोनों बच्चों के शव को पैकेट में पैक करके शव को परिजनों को सौंप दिया। परिवारजन जब कार से मधुबन चौक तक पहुंचे तो अचानक लड़के की सांसे चलने लगी और उसने पैकेट के अंदर पैर हिलाने शुरू कर दिए, इसके बाद बच्चे को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

डाक्टरों ने एक बच्चे की हालत स्थिर बताई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया जबकि दूसरे बच्चे को मृत बताया। मामला शालीमार बाग़ पुलिस के पास पहुँच गया है। पुलिस ने मैक्स अस्पताल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

कपिल मिश्रा ने कर दिया खुलासा, कहाँ और किससे मिलती है उन्हें इतनी ताकत, पढ़ें

kapil-mishra-revealed-source-of-his-strength-his-wife-preety-mehra

पिछले एक साल में कपिल मिश्रा ने बहुत तरक्की की है, जब वह आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री थे तो उनकी उतनी चर्चा नहीं होती थी लेकिन जैसे ही वह आम आदमी पार्टी से अलग हुए और मंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया वह सुर्ख़ियों में आने लगे. उसके बाद उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ हमला बोलना शुरू किया तो वह मशहूर होने लगे.

अब कपिल मिश्रा दिल्ली के बड़े नेता बन चुके हैं, कुछ लोग सोचते हैं कि कपिल मिश्रा को इतनी ताकत कैसे आती है, आज कपिल मिश्रा ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया, उन्होंने खुद बताया कि उनकी ताकत का राज क्या है.

दरअसल आज कपिल मिश्रा की पत्नी प्रीती मेहरा का जन्मदिन है. कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर उनके साथ फोटो शेयर करते हुए कहा - राज खुल गया, मेरे साथ जो चट्टान की तरह खड़ी रहती हैं, मुझे भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं, लम्बे युद्ध के लिए प्रेरित करती रहती हैं, मेरा, मेरे परिवार और बच्चों का ख्याल रखती हैं, मेरी पत्नी प्रीती मेहरा ही मेरी ताकत हैं. आज उनका जन्मदिन है, हमें जीतने के लिए आशीर्वाद दीजिये.

kapil-mishra-and-preety-mehra-image

अरुण जेटली मानहानि केस, आज हाई कोर्ट करेगा केजरीवाल और 5 AAP नेताओं की किस्मत का फैसला

arun-jaitley-defamation-case-delhi-high-court-hearing-today-news

नई दिल्ली: आजकल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कई आप नेताओं के बुरे दिन चल रहे हैं, हाल ही में इनकम टैक्स विभाग ने आप पार्टी पर 30 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, अब केजरीवाल को यह पैसा जमा ही करना पड़ेगा लेकिन आज केजरीवाल पर एक और मुसीबत आने वाली है.

आज दिल्ली हाई कोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दर्ज किए गए मुक़दमे की सुनवाई करेगा.

जेटली ने केजरीवाल और पांच अन्य आप नेताओं - आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेटली 2000 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष थे. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जेटली पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे लेकिन कोई सबूत नहीं दिखा सके.

अरुण जेटली को इन आरोपों से काफी दिक्कत हुई थी, उनकी इमेज को नुकसान हुआ था, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्रेंड चलाये गए थे, उनके बेटे-बेटी को भी ट्रोल करने की कोशिश की गयी थी, इसीलिए जेटली ने केजरीवाल और पांच अन्य आप नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को दी सलाह, बन जाओ सरकारी गवाह, उगल डालो सभी जुर्म, वरना जाओगे जेल

kapil-mishra-suggest-arvind-kejriwal-to-become-sarkari-gavaah

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी बहुत बड़ी मुसीबत में फंस चुकी है, उनपर चंदा घोटाले का आरोप लग रहा है, उनके पास बहुत से चंदे का हिसाब ही नहीं है, उन्होंने अपने बेहिसाब चंदे के बारे में ना तो इनकम टैक्स को सूचित किया और ना ही उसपर टैक्स दिया, अब इनकम टैक्स ने जांच के बाद कई तरह की धांधली पकड़ी है, आज इनकम टैक्स ने आम आदमी पार्टी पर 30 करोड़ से भी ऊपर का नोटिस ठोंका है. अब आम आदमी पार्टी को यह पैसा देकर अपनी इज्जत बचानी है वरना पार्टी और पार्टी के संयोजक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सकती है और केजरीवाल को जेल भी जाना पड़ सकता है.

केजरीवाल की मुसीबत देखकर आप के ही पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने उन्हें सलाह दी है कि सरकारी गवाह बन जाएं और सभी गुनाह स्वीकार कर लें, इसके अलावा चंदा घोटले में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा कर दें तो जेल जाने से बच जाएंगे वरना उन्हें जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता.

एक वीडियो सन्देश के जरिये कपिल मिश्रा ने पूरे मामले के बारे में भी समझाया है, उन्होंने कहा कि - आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2012-13, 13-14 और 14-15 में जो भी अपनी बैलेंस सीट चुनाव आयोग और इनकम टैक्स को दी थी उनमें भारी गड़बड़ी पायी गयी है, चुनाव आयोग को अलग अमाउंट बताया गया, इनकम टैक्स को अलग अमाउंट बताया गया लेकिन जब बैंक का स्टेटमेंट देखा गया तो उसमें कुछ अलग ही अमाउंट निकलकर आया.

इन दस्तावेजों में अरविन्द केजरीवाल के खुद के भी साइन हैं जिसका मतलब है कि इस फर्जीवाड़े में अरविन्द केजरीवाल भी शामिल हैं और फंस रहे हैं. गड़बड़ सिर्फ यहीं नहीं है, गड़बड़ सिर्फ यहाँ भी है कि जिन लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से आम आदमी पार्टी को चंदा दिया था उनके नामों को भी छुपाया गया है, डिटेल में नहीं दिया गया है. यहाँ तक कि शांति भूषण के दो करोड़ रुपये का हिसाब भी शुरुआत में नहीं जमा किया गया है. ऐसे लोगों का चंदा दिखाया गया है जो हैं ही नहीं.

कपिल मिश्रा ने बताया कि कई ऐसे ऐसे लोगों के नाम पर भी एक एक करोड़ रूपये का चंदा दिखाया गया है जिनकी कमाई चंद लाख रुपये की है. बनारस में चुनाव लड़ने से ठीक एक हप्ते पहले आम आदमी पार्टी के खाते में दो करोड़ रुपये आये थे, जिन लोगों ने वो दो करोड़ रुपये दिए थे वे पकडे गए हैं. उन्होंने भी ये मान लिया है कि यह पैसा हवाला का पैसा है.

कपिल मिश्रा ने कहा कि हवाला का पैसा, चंदे में गड़बड़ी और खातों में फर्जीवाड़े का यह मामला है, अरविन्द केजरीवाल खुद भी इसमें फंसने जा रहे हैं इसलिए वह पहली बार बयान देने के लिए सामने आये हैं लेकिन उनका बयान वैसा ही है जैसा लालू यादव ने भ्रष्टाचार के बाद पकडे जाने पर दिया था कि यह राजनैतिक बदले की कार्यवाही है. आज केजरीवाल एक पढ़े लिखे लालू यादव से अधिक कुछ भी नहीं हैं. 

कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं यहाँ पर आप लोगों को एक भरोसा देना चाहता हूँ पिछले मई और जून से हम लोगों ने यह दस्तावेज सार्वजनिक करने शुरू किये थे, ED, CBI और इनकम टैक्स में मामले दर्ज कराये थे, जब तक सारी सच्चाई जनता के सामने नहीं आती और केजरीवाल जेल नहीं जाते तब तक हम इस मामले को छोड़ेंगे नहीं. केजरीवाल तुम्हारी भलाई इसी में है कि तुम सरकारी गवाह बन जाओ और सारा सच दुनिया के सामने ला दो, तुम जितना झूठ बोलोगे, उतना फंसोगे.

धांधलेबाजी करके बुरे फंसे केजरीवाल, इनकम टैक्स ने AAP पर लगाया 30 करोड़ रुपये का जुरमाना

income-tax-send-aap-party-rs-30-crore-notice-bad-news-for-kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अब बड़ी मुसीबत में फंस चुके हैं, इनकम टैक्स ने उनकी पार्टी में बड़ी धांधलेबाजी पकड़ी है और सजा के तौर पर आप पार्टी को 30 करोड़, 67 लाख रुपये का नोटिस भेजा है. आप को यह पैसा जल्द ही टैक्स के रूप में चुकाना पड़ेगा, वरना पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो सकती है.

आप पार्टी पर आरोप है कि उन्होंने 2014 में पार्टी को मिले चंदे को लेकर गलत जानकारी दी और करीब 12 करोड़ रुपये का हिसाब ही नहीं दे पाए. वह नहीं बता पाए कि उन्हें यह पैसा किन लोगों ने दिया था, कहाँ से दिया था, किस रूप में दिया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप पार्टी ने कल ही अपने स्थापना के पांच साल पूरे किये हैं लेकिन पार्टी पर बहुत जल्द इतने बड़े भ्रष्टाचार और धांधलेबाजी का दाग लग गया.

इनकम टैक्स विभाग की इस कार्यवाही को आप पार्टी ने बदले की कार्यवाही बताया है, कल ही केजरीवाल ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ मतदान करने की अपील की थी, आज पार्टी को 30 करोड़ रुपये का नोटिस दिए जाने से आप नेता बौखला चुके हैं और इसे मोदी सरकार की बदले की कार्यवाही बता रहे हैं हालाँकि इनकम टैक्स AAP पार्टी के खिलाफ कई महीनों से जांच कर रहा था.