Showing posts with label Delhi. Show all posts

JNU के VC खरीदना चाहते हैं इंडियन आर्मी का टैंक: पढ़ें क्यों

jnu-vc-jagdish-kumar-want-to-purchase-indian-army-tank-for-jnu

कल दिल्ली की जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) में कारगिल युद्ध की 18 वीं बरसी पर शहीदों के सम्मान में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, इस मौके पर JNU गेट से कन्वेशन सेंटर तक तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया, इस मार्च में पेट्रोल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के अलावा विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, पूर्व मेजर जनरल जीडी बख्शी और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए JNU के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह से JNU के लिए एक आर्मी टैंक खरीदनें में मदद मांगी, उन्होंने कहा कि हम वीके सिंह जी से एक आर्मी टैंक खरीदनें में मदद चाहते हैं. हम आर्मी टैंक को यूनिवर्सिटी में नुमाइश के लिए रखेंगे.

उन्होंने कहा कि आर्मी टैंक के मौजूद होने से JNU के छात्र हमारे जवानों और सुरक्षाबलों के वलिदान को याद करेंगे और उनसे प्रेरणा भी लेंगे.

army-tank-for-jnu

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की JNU की तारीफ

इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे, उन्होंने JNU की जमकर तारीफ की, उन्होने कहा की JNU के प्राधिकारियों ने शानदार कार्यक्रम का आयोजन करके जिस तरह से शहीद सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मान दिया है उस पर पूरे देश को गर्व है.

धर्मेन्द्र प्रधान ने तिरंगा मार्च में हिस्सा लेने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को सम्मान देने में JNU ने एक उदाहरण पेश किया है, मैं JNU के वाइस चांसलर को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूँ. आज देशवासियों के लिए गर्व का दिन है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिरंगा मार्च में शामिल लोगों ने अपने हाथ में 2200 फीट का तिरंगा उठाते हुए मार्च किया, तिरंगे की लम्बाई करीब 2 किलोमीटर थी. इस कार्यक्रम में पूर्व फौजियों के अलावा 23 शहीद सैनिकों के परिवार ने भी हिस्सा लिया.
kargil-martyrs-program-in-jnu

JNU में आयोजित किया गया कारगिल शहीदों के लिए कार्यक्रम, खुश हो गए मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

petroleum-minister-dharmendra-pradhan-praised-jnu

आज दिल्ली की जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी में कारगिल युद्ध की 18 वीं बरसी पर शहीदों के सम्मान में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया, इस मौके पर JNU गेट से कन्वेशन सेंटर तक तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया, इस मार्च में पेट्रोल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के अलावा विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, पूर्व मेजर जनरल जीडी बख्शी और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हिस्सा लिया.

धर्मेन्द्र प्रधान ने इस कार्यक्रम के लिए JNU की जमकर तारीफ की, उन्होने कहा की JNU के प्राधिकारियों ने शानदार कार्यक्रम का आयोजन करके जिस तरह से शहीद सैनिकों और उनके परिजनों को सम्मान दिया है उस पर पूरे देश को गर्व है.

धर्मेन्द्र प्रधान ने तिरंगा मार्च में हिस्सा लेने के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को सम्मान देने में JNU ने एक उदाहरण पेश किया है, मैं JNU के वाइस चांसलर को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए बधाई देता हूँ. आज देशवासियों के लिए गर्व का दिन है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिरंगा मार्च में शामिल लोगों ने अपने हाथ में 2200 फीट का तिरंगा उठाते हुए मार्च किया, तिरंगे की लम्बाई करीब 2 किलोमीटर थी. इस कार्यक्रम में पूर्व फौजियों के अलावा 23 शहीद सैनिकों के परिवार ने भी हिस्सा लिया.
kargil-martyrs-program-in-jnu

अमित शाह ने बताया, क्या है कांग्रेस और बीजेपी में अंतर: पढ़ें

why-bjp-better-than-congress-told-president-amit-shah

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कल दिल्ली में सभी बीजेपी नेताओं, विधायकों, सांसदों, नगर निगम पार्षदों और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की और कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पहले अमित शाह का दिल्ली पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया.

अमित शाह ने कहा कि हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से काफी अलग है, भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां एक बूथ कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और एक गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी में प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सोनिया और राहुल गाँधी का नाम रिज़र्व है, मतलब जबतक सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी जिन्दा रहेंगे कोई भी दूसरा नेता प्रधानमंत्री बनने के सपना भी नहीं देख सकता.

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी एक ऐसे भारत का निर्माण करना चाहते है जहां हर घर में बिजली,गैस,शौचालय,शुद्ध पीने का पानी मिले और हर गाँव में पक्की सड़कें हों. बीजेपी ही देश का विकास कर सकती है, हम जब से सत्ता में आये हैं, जो लोग भी विकास की दौड़ में पीछे छूट गए हैं, हम उनको फिर से विकास की दौड़ में लाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा शुरू की गई योजनाओं में से एक भी योजना ऐसी नहीं है जो किसी एक वर्ग के लिए बनी हो, यह योजनायें सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी हैं. 

उन्होंने कहा कि सरकारें 50 साल में 1-2 ऐतिहासिक काम करती है, मोदी जी ने 3 साल में 50 काम ऐसे किये हैं जो ऐतिहासिक है.

दिल्ली में महिला की सनसनीखेज हत्या, काट दिया गला

delhi-sangeeta-bansal-murder-with-sharp-weapons

दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में एक 52 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, संगीता बंसल नाम की महिला को चाक़ू या किसी अन्य नुकीले हथियार से मारा गया है, उनकी गर्दन पर चोटों के निशान हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की लाश बेड पर पड़ी हुई थी और उसका आधा गला कटा हुआ था.

पुलिस ने जब जांच शुरू की है घर में किसी भी तरह की चोरी या लूटपाट के निशान नहीं मिले, पुलिस को शक है कि महिला की किसी से व्यक्तिगत लड़ाई हुई होगी जिसके बाद उसे मार दिया गया होगा. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसे सुलझाने का भरोसा दिया है.

जिन लोगों के खिलाफ केजरीवाल ने शुरू किया था आन्दोलन, उनका ही कर दिया समर्थन, खुली पोल

aap-support-congress-candidate-meira-kumar-for-president-poll
अब तक आम आदमी पार्टी की थोड़ी बहुत पोल खुली थी लेकिन आज पूरी तरह से पोल खुल गयी क्योंकि 2012 में केजरीवाल और अन्ना हजारे ने जिस सरकार के खिलाफ एंटी-करप्शन आन्दोलन शुरू किया था आज खुलकर कांग्रेस उम्मीदवार का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन कर दिया, हैरान करनी वाली बात ये है कि जब केजरीवाल ने आन्दोलन शुरू किया था तो उस समय मीरा कुमार ही लोकसभा स्पीकर थीं और कांग्रेस की बड़ी नेता थीं.

खैर केजरीवाल और आप के बारे में पहले भी कई खुलासे हुए हैं जिनसे साबित हो चुका है कि यह पार्टी सबसे भ्रष्ट राजनीतिक पार्टियों में से एक है लेकिन कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाकर आज केजरीवाल ने कुछ लोगों का शक पूरी तरह से ख़त्म कर दिया, अब हो सकता है कि 2019 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मोदी को हराने वाले महागठबंधन में भी शामिल हो जाए.

आज मीरा कुमार को समर्थन देने के बाद आप नेता संजय सिंह ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमारी PAC ने मीरा कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए अगली 20 तारीख को चुनाव होने वाले हैं, NDA की तरफ से रामनाथ कोविंद जबकि कांग्रेस-विपक्ष की तरफ से मीरा कुमार मैदान में हैं. मीरा कुमार को AAP को मिलाकर 18 राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला हुआ है लेकिन वोट प्रतिशत के मामले में रामनाथ कोविंद ही बाजी मारते दिखाई दे रहे हैं.

चोरी करके बुरे फंसे AAP नेता कुमार विश्वास, अमिताभ बच्चन ने भेजा लीगल नोटिस: पढ़ें क्यों

amitabh-bachchan-will-take-legal-action-against-kumar-vishwas
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास बुरी तरह फंस गए हैं, उन्होंने अमिताभ बच्चन के पिताजी हरिवंश राय बच्चन की कविता 'नीड़ का निर्माण फिर फिर, नेह का आह्वान फिर फिर' की नक़ल कर ली और खुद के मुंह से गाते हुए VIDEO बना डाली और ABP न्यूज़ के साथ मिलकर प्रमोट भी कर दिया, कुमार विश्वास ने ऐसा करने से पहले अमिताभ बच्चन से पूछा तक नहीं, जैसे ही अमिताभ बच्चन को कुमार विश्वास की इस चोरी के बारे में पता चला, उन्होंने कहा कि आपने कॉपीराइट नियम का उल्लंघन किया है, हमारी लीगल टीम एक्शन लेगी.
इसके बाद कुमार विश्वास घबरा गए क्योंकि कॉपीराइट नियम तोड़ना बहुत बुरा काम है और इसके लिए बहुत बड़ा जुर्माना देना पड़ता है, कुमार विश्वास ने तुरंत ही अमिताभ बच्चन से माफी मांगते हुए कहा 'सर पूरे कवि परिवार ने मेरी तारीफ की लेकिन आपने नोटिस भेज दिया, मैं आपके बापू की कविता डिलीट कर रहा हूँ साथ ही इस कविता से कमाए गए 32 रुपये भी लौटा रहा हूँ.
बात दरअसल ये थी कि जब भी किसी कविता को कॉपी करना हो तो पहले उसके लेखक से परमिशन लेनी चाहिए, अगर लेखक जिन्दा ना हो तो उसके परिवार से परमिशन लेनी चाहिए, कुमार विश्वास को अगर हरिवंश राय की कविता की कॉपी करना था तो पहले उन्हें अमिताभ बच्चन से परमिशन लेनी चाहिए थी, उसके बाद अमिताभ बच्चन उन्हें मना नहीं करते लेकिन कुमार विश्वास ने चोरी की जो अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं आई, इसीलिए उन्होंने कुमार विश्वास को लीगल एक्शन की चेतावनी दी है.

मनोज तिवारी बोले, एक वर्ग पहले मिलजुल कर रहेगा लेकिन जैसे ही बहुसंख्यक होगा दूसरे वर्ग को

manoj-tiwari-speech-on-fake-intolerance-and-mob-lynching

नई दिल्ली: बंगाल और कश्मीर को देखकर हर किसी के दिमाग में यही ख्याल आता है कि दोनों राज्यों में इसलिए दंगे-फसाद शुरू हुए हैं क्योंकि एक वर्ग के लोग बहुसंख्यक हो रहे हैं, इसकी शुरुआत कश्मीर से हुई, वहां पर जब एक वर्ग बहुसंख्यक हो गया तो आजादी की मांग उठने लगी और हिंसा शुरू हो गयी, अगर वहां पर वह वर्ग बहुसंन्ख्यक ना हुआ होता तो ना ही आजादी की मांग उठती और ना ही हिंसा शुरू होती.

अब बंगाल भी कश्मीर के रास्ते पर चल पड़ा है, जिन जिन क्षेत्रों में एक वर्ग के लोगों की संख्या बढ़ रही है, वहां पर हिंसा, दंगे और मारकाट मच रही है, ना पुलिस का बस चलता है, ना कानून का राज है, सिर्फ उसी वर्ग के लोग राज करना चाहते हैं, अपराधियों को खुद सजा देना चाहते हैं, जब उनकी नहीं सूनी जाती तो दंगे शुरू कर देते हैं, हजारों दुकानें जला देते हैं, मारकाट शुरू कर देते हैं.

बंगाल दंगे और देश के खतरनाक माहौल को देखकर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी टेंशन में आ गए हैं, उन्होंने आज दिल्ली में एक सेमिनार को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि ऐसे गन्दी मानसिकता वाले लोगों की गन्दी मानसिकता द्वारा किये गए कार्यों को हमें गाँव गाँव, नगर नगर पहुंचाना पड़ेगा ताकि ये लोग हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई को बाँट ना सकें.

मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे सोचते हुए डर लगता है, ऐसे दंगों से एक एक वर्ग के लोगों में ऐसी मानसिकता आएगी कि हम जहाँ रहें एक साथ रहें और जब हमारी संख्या अधिक हो जाए तो हम एक साथ दुश्मन समझ कर अटैक कर दें, अगर इन लोगों में ऐसी मानसिकता आएगी तो जहाँ जो ज्यादा रहेगा उसके अन्दर गुस्सा आएगा, उबाल आएगा, ये हम कहाँ जा रहे है, हम कहाँ से देश के नागरिकों की रक्षा की बात कर रहे हैं, हम तो जहर परोसते हैं और किसलिए सिर्फ वोट के लिए.

मनोज तिवारी ने कहा कि बंगाल में ये सब वोट के लिए हो रहा है, ये लोग सोचते है कि इनकी संख्या इतनी प्रतिशत है, ऐसा करने से इतना वोट आ जाएगा, इनकी सोच वोट से अधिक बढ़ेगी भी नहीं, वोट की सोचने वाले किसी का भला कर ही नहीं सकते. जिनसे मोब लिंचिंग कराई जाती है अगर उस मोब के लोग अकेले किसी नेता के पास पहुँच जाँय तो इनकी कोई मदद भी नहीं करेगा.

देश में बन रहा है खतरनाक माहौल, सोचते हुए भी मनोज तिवारी को लगता है डर, क्या होगा देश का

manoj-tiwari-afraid-because-muslim-majority-state-killing-hindu
नई दिल्ली: बंगाल दंगे और देश के खतरनाक माहौल को देखकर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी टेंशन में आ गए हैं, उन्होंने आज दिल्ली में एक सेमिनार को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि ऐसे गन्दी मानसिकता वाले लोगों की गन्दी मानसिकता द्वारा किये गए कार्यों को हमें गाँव गाँव, नगर नगर पहुंचाना पड़ेगा ताकि ये लोग हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई को बाँट ना सकें.

मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे सोचते हुए डर लगता है, ऐसे दंगों से एक एक वर्ग के लोगों में ऐसी मानसिकता आएगी कि हम जहाँ रहें एक साथ रहें और जब हमारी संख्या अधिक हो जाए तो हम एक साथ दुश्मन समझ कर अटैक कर दें, अगर इन लोगों में ऐसी मानसिकता आएगी तो जहाँ जो ज्यादा रहेगा उसके अन्दर गुस्सा आएगा, उबाल आएगा, ये हम कहाँ जा रहे है, हम कहाँ से देश के नागरिकों की रक्षा की बात कर रहे हैं, हम तो जहर परोसते हैं और किसलिए सिर्फ वोट के लिए.

मनोज तिवारी ने कहा कि बंगाल में ये सब वोट के लिए हो रहा है, ये लोग सोचते है कि इनकी संख्या इतनी प्रतिशत है, ऐसा करने से इतना वोट आ जाएगा, इनकी सोच वोट से अधिक बढ़ेगी भी नहीं, वोट की सोचने वाले किसी का भला कर ही नहीं सकते. जिनसे मोब लिंचिंग कराई जाती है अगर उस मोब के लोग अकेले किसी नेता के पास पहुँच जाँय तो इनकी कोई मदद भी नहीं करेगा.

मोदी ने हथवा मिलाकर पता नहीं क्या बोला, चीन ठीक हो गया, भारत के गुण गाने लगा: मनोज तिवारी

manoj-tiwari-said-pm-modi-have-skills-to-cure-everyone-like-china
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज एक सेमीनार में बोलते हुए बंगाल दंगे पर ममता बनर्जी को जमकर खरी कोटी सुनायी, उन्होंने कहा कि ममता सरकार के पास दंगा कराने के अलावा कोई नीति नहीं है और मोदी के पास हर किसी के लिए नीति भी है और नियति भी है.

उन्होंने कहा कि मोदी के पास जो नीति है उसको दुनिया देख रही है, अगर उन्हें पाकिस्तान के भी प्रधान का मैसेज आता है कि आज मेरे घर में शादी है तो वह आसमान से उतरकर पाकिस्तान के भी प्रधानमंत्री के घर चले जाते हैं, उन्हें कभी सोचना नहीं पड़ता कि मुझे जाना चाहिए कि नहीं.

मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी जब इजरायल जाते हैं और जब प्लेन से उतरते हैं तो भी वहां का प्रधान खड़ा होता है और जब वापस आना होता है तो भी वहां का प्रधान  प्लेन में बिठाने आता है और ऐसे प्यार से बोलता है जैसे कि वह भी प्लेनवा में चढ़ जाएगा. आप लोगों ने देखा होगा.

मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी के पास सारा स्किल है, हर तरह का स्किल है, हर तरह का हथियार है, इस देश के लोग जो हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई को बाँट करके देश को कमजोर करना चाहते हैं उनके लिये मोदी के पास अच्छा अच्छा स्किल है.

मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी की स्किल का परिचय आपको अभी मिला होगा दो दिन पहले, चाइना 1962 का युद्ध याद करा रहा था लेकिन जैसे ही मोदी जर्मनी में उससे मिले वह भारत की तारीफ करने लगा, मोदी ने हथवा मिलकर पता नहीं क्या बोला, चीन तुरंत ही उसकी तारीफ करने लगा. मनोज तिवारी ने कहा कि मेरे पास एक ऐसा शख्शियत है जो देश को लीड कर रहा है जो हाथ मिलाते ही सारी बात कह देता है कि बेटा औकात में रहो.

मनोज तिवारी ने कहा कि इस देश के तमाम गन्दी मानसिकता वाले लोगों को अगर कोई रास्ता दिखा सकता है तो वह मोदी हैं, मोदी के पास सबको ठीक करने की स्किल है.

लालू यादव को मिला एक और झटका, दामाद को उठा ले गयी ED

lalu-yadav-damad-news-in-hindi
दिल्ली: शाम होते होते चारा घोटाले के गुनहगार लालू यादव को एक और झटका मिल गया, उनके दामाद को पूछताछ के लिए ED की टीम अपने साथ ले गयी है, कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि उनके खिलाफ अहम सबूत मिल चुके हैं.

शैलेश कुमार को अपने साथ ले जाने से पहले ED ने उनकी कंपनी मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड में तलाशी अभियान किया, शैलेश कुमार मीसा भारती के साथ इस कंपनी के डायरेक्टर हैं. दोनों पर MPLA के तहत मनी लौन्डरिंग का केस चल रहा है. तलाशी अभियान के वक्त ED ने कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन जब्त कर लिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें किलालू यादव और उनके परिवार के लोगों को झटके पर झटका मिल रहा है, CBI और ED पूरे परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है, कल CBI ने लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापा मारा था तो आज ED ने नई दिल्ली में मीसा भारती के घर पर छापा मार दिया, जानकारी के लिए बता दें कि मीसा भारती का नई दिल्ली में सैनिक फार्म इलाके में घर है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीसा भारती राज्य सभा सांसद हैं लेकिन उनके खिलाफ हवाला और मनी लौन्डरिंग का आरोप है, रिपोर्ट के अनुसार ED के उनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है और छानबीन चल रही है. यह छापेमारी सैनिक फ़ार्म, घिटोरनी और ब्रिजवासन स्थित उनके तीन ठिकानों पर की गयी है.

कल 12 ठिकानों पर छापा मारे जाने के बाद लालू यादव बीजेपी और नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे थे, उन्होंने इसे बीजेपी की राजनीतिक साजिश बताया था और बीजेपी को ख़त्म करके मोदी का घमंड चूर करने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी वाले जानते हैं लालू ही बिहार का सबसे मजबूत आदमी है, यह बहलाने फुसलाने से काबू में आने वाला नहीं है इसलिए 2019 चुनाव से पहले इसे जेल भेज दो, इसीलिए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है.

झटके पर झटका, लालू यादव पर CBI छापे के बाद उनकी बेटी मीसा के 3 ठिकानों पर ED का छापा

ed-raid-misa-bharti-house-in-new-delhi-for-money-laundering

लालू यादव और उनके परिवार के लोगों को झटके पर झटका मिल रहा है, CBI और ED पूरे परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है, कल CBI ने लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापा मारा था तो आज ED ने नई दिल्ली में मीसा भारती के घर पर छापा मार दिया, जानकारी के लिए बता दें कि मीसा भारती का नई दिल्ली में सैनिक फार्म इलाके में घर है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीसा भारती राज्य सभा सांसद हैं लेकिन उनके खिलाफ हवाला और मनी लौन्डरिंग का आरोप है, रिपोर्ट के अनुसार ED के उनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है और छानबीन चल रही है. यह छापेमारी सैनिक फ़ार्म, घिटोरनी और ब्रिजवासन स्थित उनके तीन ठिकानों पर की गयी है.

कल 12 ठिकानों पर छापा मारे जाने के बाद लालू यादव बीजेपी और नरेन्द्र मोदी पर जमकर बरसे थे, उन्होंने इसे बीजेपी की राजनीतिक साजिश बताया था और बीजेपी को ख़त्म करके मोदी का घमंड चूर करने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी वाले जानते हैं लालू ही बिहार का सबसे मजबूत आदमी है, यह बहलाने फुसलाने से काबू में आने वाला नहीं है इसलिए 2019 चुनाव से पहले इसे जेल भेज दो, इसीलिए मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है.

आप नेता संजय सिंह को बोले तजिंदर बग्गा, आप बकरी का दूध पियो और अपना ध्यान रखो: पढ़ें क्यों?

tajinder-bagga-advise-sanjay-singh-to-drink-bakri-ka-doodh
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा ने आप नेता संजय सिंह से आज ट्विटर पर कहा कि आप बकरी का दूध पीजिये और खुश रखिये, बात दरअसल यह थी कि आप नेता संजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा था कि क्या ऐसे नेताओं के हाथों में दुनिया सुरक्षित रहेगी, एक NDTV बंद करना चाहता है और दूसरा CNN. दरअसल संजय सिंह ने नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प पर निशाना साधा था, भारत में बीजेपी और NDTV में बैर चल रही है, सभी बीजेपी प्रवक्ताओं ने NDTV को बायकॉट कर दिया है, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी न्यूज़ चैनेल CNN को फेक बताकर उसके पत्रकार की पिटाई करते एक VIDEO भी जारी किया है.

क्या है डोनाल्ड ट्रम्प के VIDEO में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर एक VIDEO पोस्ट किया है जिसमें वे CNN के एक पत्रकार को पटक पटक कर पीट रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका के कुछ मीडिया चैनलों और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच में राष्ट्रपति चुनाव के बाद खटास बढ़ गयी है क्योंकि डोनाल्ड ट्रम्प कई चैनलों को खुलेआम फेक मीडिया चैनल बताते हैं, डोनाल्ड ट्रम्प को सबसे अधिक घृणा CNN से है, शायद इसीलिए उन्होंने यह VIDEO पोस्ट करके अपना नाराजगी जताई है, यह वीडियो पोस्ट करके डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी इशारा कर दिया है कि अगर आगे भी CNN फेक न्यूज़ देने से बाज नहीं आया तो वह VIDEO की बात सच साबित कर देंगे.

डोनाल्ड ट्रम्प यह ने यह भी कहा कि फेक मीडिया हमारी आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है लेकिन हम उन्हें ऐसा करने नहीं देंगे क्योंकि जनता सच जानती है, फेक मीडिया ने हमें White House जाने से रोका लेकिन अब मैं प्रेसिडेंट हूँ, वे नहीं. हम जीत गए और वे हार गए. फैक्ट यह है कि PRESS ने खुद ही अपने आप को बर्बाद किया है क्योंकि वे सच से बहुत दूर चले गए हैं. 

बग्गा ने संजय सिंह को बकरी का दूध पीने को क्यों कहा

बात दरअसल यह है कि सोशल मीडिया पर हिन्दू लोग गाय को राष्ट्रीय माता घोषित करने की मांग करते रहते हैं, इसी बात का मजाक उड़ाते हुए एक दिन संजय सिंह ने ट्वीट किया था, बकरी को राष्ट्रीय बहन घोषित करना चाहिए, उसके बाद बग्गा ने संजय सिंह को बकरी का दूध पीने की सलाह दी थी. आज उन्होने फिर से संजय सिंह को बकरी का दूध पीने की सलाह दी ताकि उनका दिमाग ठिकाने आ जाए.

AAP विधायक महेंद्र गोयल की सरेआम गुंडागर्दी, मारा थप्पड़

aap-rithala-mla-mahendra-goyal-slap-a-man-news-in-hindi
New Delhi, 1 July: आप विधायकों की गुंडागर्दी थमने का नाम ही नहीं ले रही है, विधानसभा से लेकर सड़क तक जो भी इनका विरोध करता है ये उसे पीट देते हैं, दो दिन पहले आप विधायकों ने विधानसभा में ही कई लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था, यही नहीं, तीन आप विधायकों ने एक महिला से छेड़खानी की और उसे एक घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते रहे.

महिला ने की शिकायत ‘दिल्ली विधानसभा में मेरे ऊपर जानवरों की तरह टूट पड़े AAP के 3 विधायक’

कल रिठाला से आप विधायक महेंद्र गोयल ने दिल्ली जल बोर्ड के एक बुजुर्ग कर्मचारी को भीड़ के बीच में जमकर पीटा, पिटाई का यह वीडियो CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. देखें वीडियो.
पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आप विधायक महेंद्र गोयल ने सफाई देते हुए कहा कि वह जल बोर्ड का कर्मचारी नहीं है बल्कि एक ब्रोकर है और मैंने उसे थप्पड़ नहीं मारा है, यह सच नहीं है, मैंने उसे पुलिस के हवाले किया था.

महिला ने की शिकायत ‘दिल्ली विधानसभा में मेरे ऊपर जानवरों की तरह टूट पड़े AAP के 3 विधायक’

aap-mla-molest-a-women-in-delhi-assembly-she-complain-police
New Delhi, 29 June: दिल्ली विधानसभा के अन्दर आप विधायकों की गुंडागर्दी और शर्मनाक करतूत सामने आयी है, एक महिला ने 3 आप विधायकों पर जानवरों जैसा सुलूक करने और अश्लील हरकत का आरोप लगाया है, सिमरन जीत कौर बेदी नाम की इस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, यह घटना दो दिन पहले की है जब दिल्ली असेम्बली के अन्दर केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ, उसके बाद कथित तौर पर आप विधायकों ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.

सिमरन कौर ने क्या लिखा है शिकायत में: पढ़े

मेरा नाम सिमरन जीत कौर बेदी है. कल दिल्ली विधानसभा में मेरे साथ मारपीट, बदतमीजी, अमर्यादित व्यवहार, बेहूदा बातें, छेड़खानी, धक्कामुक्की हुई एवं मुझे अपमानित किया गया. ये सब उस वक्त किया गया जब सदन की कार्यवाही स्थगित थी.

महिला का कहना है कि - मैं विधानसभा की कार्यवाही देखने गयी थी लेकिन मेरा दर्शक दीर्घा का पास नहीं बन पाया, मैं विधानसभा बिल्डिंग के बाहर खड़ी थी, मैंने किसी तरह का विरोध प्रदर्शन भी नहीं किया था, तभी विधानसभा की मेन विल्डिंग के अन्दर से भीड़ जोर जोर से आवाजें निकालते हुए बाहर निकली, उसी भीड़ में से आम आदमी पार्टी के तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह अचानक दौड़ते हुए आये और मुझे देखते ही बोले - यही है वो लड़की जिसने संजय सिंह पर केस किया है, इसको पकड़ो और मारो. उनके साथ ओखला के विधायक अमानतुल्ला खान भी थे.

महिला ने बताया कि - दोनों आप विधायकों ने मेरे साथ धक्का मुक्की की और बदतमीजी करके अन्दर खींच ले गए, मैंने काफी विरोध किया लेकिन मेरे विरोध के बावजूद भी वे लोग मुझे खींचकर विधानसभा की मेन बिल्डिंग में ले गए और एक कमरे में मुझे बंद कर दिया गया, इसके बाद अमनातुल्ला खान ने चिल्लाते हुए मुझे मारने का आदेश दिया और मुंह से गालियाँ निकाली. उन्होंने कहा कि आज हम इसको सबक सिखाएंगे. उस कमरे में दो अन्य लोगों को बेरहमी से पीटा जा रहा था, ऐसा लग रहा था कि ये लोग उनको दोनों को मार डालेंगे.

इसी बीच में आप विधायक अमानतुल्ला ने मेरे साथ छेड़खानी शुरू कर दी, मेरे बॉडी को टच करना शुरू कर दिया और मुझे नीचे गिरा दिया, इसके बार जरनैल सिंह ने मेरे पेट पर लात मारी, मुझे कई घूंसे मारे गए. इसके बाद वहां पर आप के अन्य विधायक सोमनाथ भारती भी आ गए और उन्होंने मुझे भद्दी भद्दी गालियाँ देनी शुरू कर दीं. उन्होंने गालियाँ देते हुए कहा कि इसको यहाँ से जाने मत देना, बंद करके रखना, इसको यहीं पर मारते रहो, ये विधानसभा है, यहाँ पर दुनिया का कोई वकील, कोई जज, और कोई कोर्ट हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. यह सब कुछ एक घंटे तक चलता रहा, एक घंटे तक मुझे उस कमरे में बंधक बनाकर रखा गया, मैं रोती रही, गिडगिडाती रही लेकिन मेरी किसी ने मदद नहीं की, पुलिस और डॉक्टरों के पहुँचने के बाद माहौल शांत हुआ, डॉक्टरों से जांच के बाद मुझे अपने साथ अस्पताल ले गए

महिला ने दिल्ली पुलिस से आप के तीनों विधायकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

21 AAP विधायकों की सदस्यता समाप्त होने पर ये बहाना बनाएंगे केजरीवाल, जनता से ये बोलेंगे

21-aap-mla-will-be-suspended-kejriwal-will-make-this-excuse

New Delhi, 24 June: आज केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए बहुत बुरी खबर आयी, उन 21 AAP विधायकों के लिए और भी बुरी खबर आयी जिन्हें केजरीवाल ने गैरकानूनी तरीके से दिल्ली सरकार में संसदीय सचिव बनाकर उन्हें लाभ का पद दे दिया था लेकिन अब केजरीवाल की यही नासमझी 21 आप विधायकों की सदस्यता समाप्त करने वाली है, अब ये 21 विधायक ना घर के रहेंगे और ना घाट के, क्योंकि चुनाव आयोग इन्हें एक और सिर्फ एक ही सजा देगा और वो है इनकी सदस्यता समाप्त करना और इसके गुनाहगार होंगे सिर्फ अरविन्द केजरीवाल.

इन्हें ही बचाने के लिए केजरीवाल ने उठाया EVM का मुद्दा

अगर आपको लगता होगा कि केजरीवाल और उनकी गैंग ने चुनावों में गड़बड़ी के लिए EVM का मुद्दा उठाया था तो आप गलत हैं क्योंकि केजरीवाल गैंग ने सिर्फ चुनाव आयोग पर दबाव बनाने के लिए EVM में छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया था और इसे इतना बढ़ा चढ़ाकर उठाया गया कि इसके लिए नकली EVM का जुगाड़ करके छेड़छाड़ का डेमो तक दिखाया गया लेकिन जब चुनाव आयोग ने आपियों को असली EVM में छेड़छाड़ करने की चुनौती दी तो केजरीवाल और उनकी गैंग के सूरमा विदेश भाग खड़े हुए.

बात दरअसल यह थी कि एक तरफ केजरीवाल की गैंग EVM में छेड़छाड़ का मुद्दा उठाकर चुनाव आयोग को बदनाम कर रही थी तो दूसरी तरफ आप के 21 विधायकों ने EVM के समक्ष उनके मामले को रद्द करने की याचिका डाली थी, केजरीवाल गैंग ने सोचा था कि हम EVM का मुद्दा उठाएंगे तो चुनाव आयोग बदनामी से डरकर हमारे विधायकों को माफ़ कर देगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं, आप के 21 विधायकों की क्षमा रचिका रद्द कर दी गयी, अब 21 विधायकों की सदस्यता के ख़त्म होने के 99 फ़ीसदी चांसेस हैं. इसके बाद ये हाई कोर्ट में जाएंगे और हो सकता है सुप्रीम कोर्ट में भी जाएं लेकिन इन्हें हर जगह से ठोकर खानी पड़ेगी क्योंकि इन लोगों ने संविधान का उल्लंघन किया है.

केजरीवाल जनता को देंगे ये सन्देश

अब केजरीवाल पूरी तरह से फंस चुके हैं तो चुनाव आयोग से लड़ने का माहौल बना रहे हैं, EVM टेम्परिंग का मुद्दा इसीलिए उठाया कहा था, केजरीवाल जान बूझकर चुनाव आयोग से लड़ रहे हैं ताकि जनता को सन्देश दिया जा सके कि हम चुनाव आयोग से लड़ रहे हैं इसीलिए हमारे 21 विधायकों की सदस्यता समाप्त करके हमारे साथ दुश्मनी निकाली गयी है.

केजरी-गैंग में मची दहशत ‘केजरीवाल के 21 चोर’ करने लगा ट्रेंड

kejriwal-gang-in-problem-kejriawl-ke-21-chor-trending-twitter

New Delhi, 24 June: चुनाव आयोग के फैसले और कपिल मिश्रा के एक ट्वीट ने केजरी-गैंग में दहशत मचा दी है, यह भी इशारा दे दिया है कि केजरीवाल के 21 विधायकों की सदस्यता ख़त्म हो सकती है. देखते ही देखते ट्विटर पर 'केजरीवाल के 21 चोर' ट्रेंड कर रहा है, आप के खेमे में हलचल मच गयी है, आनन फानन में केजरीवाल को ट्वीट करना पड़ा और एक सन्देश शेयर करना पड़ा ताकि आप के 21 विधायक पार्टी से बगावत ना कर दें.

बात दरअसल ये है कि 21 संसदीय सचिव नियुक्ति मामले में केजरीवाल के विधायकों ने चुनाव आयोग से केस रद्द करने की अपील की थी लेकिन आज चुनाव आयोग ने कहा कि यह मामला रद्द नहीं होगा और हम इसकी सुनवाई करेंगे. मतलब साफ़ था कि चुनाव आयोग अब मामले की जांच करेगा और 21 विधायकों की सदस्यता समाप्त होगी क्योंकि इसके अलावा कोई विकल्प ही नहीं है. 

चुनाव आयोग के फैसले के बाद कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया - इन 21 विधायकों ने नहीं माँगा था कोई पद. केवल अरविन्द केजरीवाल की मूर्खता की वजह से इनकी सदस्यता खतरे में पड़ी है. एक महीनें में इनकी सदस्यता ख़त्म हो जाएगी.
कपिल मिश्रा के इस ट्वीट के बाद आप पार्टी में दहशत मच गयी, देखते ही देखते केजरीवाल के 21 चोट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. आप खुद देखिये -
kejriwal-ke-21-chor

अब आप समझ सकते हैं कि केजरीवाल गैंग का क्या हाल हो रहा होगा, उन 21 विधायकों का क्या हाल हो रहा होगा जिसकी सदस्यता समाप्त होने वाली है, वे तो अब ना घर के रहेंगे और ना घाट के रहेंगे, अपने 21 विधायकों का डर समाप्त करने के लिए केजरीवाल ने कहा कि अभी उनकी सदस्यता को खतरा नहीं है लेकिन अभी नहीं है तो कभी तो होगा. अब केजरीवाल अपने साथियन को यह सन्देश शेयर करने की अपील कर रहे हैं. पढ़ें
aap-21-mla

कुमार विश्वास से बोले कपिल मिश्रा, आप राजस्थान के प्रभारी बन गए तो भ्रष्टाचार पर चुप हो गए

kapil-mishra-open-letter-to-kumar-vishwas-on-kejriwal-corruption
New Delhi, 24 June: आम आदमी के बागी विधायक और दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल शर्मा ने आज कुमार विश्वास पर भी खतरनाक शब्दवाण छोड़कर उन्हें क्लीनबोल्ड कर दिया है, कपिल मिश्रा ने कुमार विश्वास के नाम पर खुला ख़त लिखकर उनकी आत्मा को झकझोरने का प्रयास किया है, कपिल मिश्रा ने कहा कि हमने तो आपका साथ देने के लिए बगावत शुरू की थी, हमनें सोचा था कि केजरीवाल आप पर एक्शन लेंगे आपको भ्रष्टाचार पर बोलने की सजा देंगे इसलिए आपका साथ देना चाहिए लेकिन आपने बंद कमरे में केजरीवाल से सेटिंग कर ली, आपको राजस्थान का प्रभारी बना दिया गया और आपने भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध ली. ऐसे कैसे चलेगा.

पढ़ें कपिल मिश्रा का कुमार विश्वास को खुला ख़त

आदरणीय कुमार भाई, 
आपको ये बातें पत्र के माध्यम से लिख रहा हूँ और सार्वजनिक भी करूँगा इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ. आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में इन बातों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा आवश्यक है, यही धर्म है.

सबसे पहले एक दिल की बात कहना चाहता हूँ, जिस प्रकार से अरविन्द केजरीवाल के साथ रहने वाले, 24 घंटे CM हाउस में रहने वाले कुछ दरबारियों एवं विदूषकों के द्वारा ट्विटर पर, सड़क पर और मीडिया में, बार बार आपको अपमानित किया जा रहा है वो पीड़ादायक है, माफ़ करने योग्य नहीं है, और उसका प्रतिउत्तर किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति द्वारा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है. 

ऐसा भी नहीं कि आपके द्वारा ये सब कुछ पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा हो, आपके साथियों द्वारा मीडिया पर और आपके द्वारा भी अपरोक्ष रूप से ट्विटर और बयानों के माध्यम से कुछ कुछ कहा तो जा रहा है पर सीधे कहने से बचने की एक कोशिश, बाद में समझौते की एक खिड़की खोल कर रखने की बेचैनी दिखती है.

ऐसा लगता है बस थोड़ा बहुत कुछ इशारा करके, पूरी बात को बिना कहे, दबाव बनाकर किसी और मुद्दे पर पिछली बार की तरह बंद कमरों में समझौता करने का प्रयास है. उदाहरण के लिए, जब आप 5-6 लोगों की राजमहलीय राजनीति कहते हो तब आप उनके नाम क्यों नहीं बताते, क्या कार्यकर्ताओं और जनता को उनके नाम जानने का हक नहीं है.

पिछले कुछ समय में पार्टी एवं सरकार में भ्रष्टाचार पर आपने खुलकर आवाज उठाई, जब 'We the Nation वीडियो में आपने खुलकर कहा कि अरविन्द केजरीवाल भ्रष्टाचार पर मौन हैं तो बहुत बवाल उठा था. अपने घर में कई लोगों के सामने आपने कहा कि आप सत्येन्द्र जैन के भ्रष्टाचार के खिलाफ इशारा कर रहे हैं और इसको स्वीकार नहीं करेंगे, इसके बाद कई विधायक और कार्यकर्त्ता खुलकर आपके साथ आ गए.

आपने कई टीवी चैनल पर लगातार इंटरव्यू दिए, जिन 27 विधायकों ने खुलकर आपके घर आकर आपका साथ देना का भरोसा दिया उनको लगा कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ करोगे, कार्यकर्ताओं को भी आपमें कुछ आशा की किरण नजर आयी, मैंने भी खुलकर आपका साथ दिया, खासतौर पर जब अमानतुल्ला के माध्यम से आपके खिलाफ साजिश शुरू की गयी, मुझे लगा कि भ्रष्टाचार पर बोलने की सजा शायद आपको दी जाएगी इसलिए हमें खुलकर आपका साथ देना चाहिए.

उसके बाद जो हुआ, वो हैरान कर देने वाला था. अरविन्द केजरीवाल आपके घर आते हैं, आप उठकर उनके घर जाते हैं, हम सब और मीडिया वाले भी आपके पीछे आते हैं, वहां बंद कमरे में मीटिंग होती है, आप, अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह, बस और कोई नहीं.

किसी को कुछ नहीं बताया जाता और अगले दिन आप बन जाते हैं राजस्थान के प्रभारी. भ्रष्टाचार के सारे सवाल ख़त्म हो जाते हैं, उस दिन से आप विल्कुल चुप, सवाल शुरू हुआ था केजरीवाल की भ्रष्टाचार पर चुप्पी से और ख़त्म होता है आपके राजस्थान के प्रभारी बनने पर.

ये क्या था? उस मीटिंग में ऐसा क्या हुआ था? आप भ्रष्टाचार पर चुप क्यों हो गए? Back to Basic का मतलब क्या घोटालों और भ्रष्टाचार पर चुप्पी?

उसके बाद से आप चुप हो, सत्येन्द्र के घोटालों पर जिसकी अधिकतर जानकारी आपके पास है, मैंने भी और सबूत देने की कोशिश की लेकिन आपने लिए ही नहीं.

मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार की जांच चल रही है लेकिन आप चुप हैं, केजरीवाल के परिवार के 10 करोड़ रुपये के फर्जी बिल पकडे गए पर आप चुप हैं. पार्टी के चंदे में करोड़ों रुपये के हवाला के सबूत हैं पर आप चुप हैं. सत्येन्द्र जैन ने 200 बीघा बेनामी जमीन खरीदी लेकिन आप चुप हैं, दवाई में, एम्बुलेंस में, CNG में घोटालों के मामले सामने आये लेकिन आप चुप हैं, केजरीवाल के गैंग पर भ्रष्टाचार की 15 FIR दर्ज हो गयी लेकिन आप चुप हैं.

पार्टी के अकाउंट में फर्जीवाड़े के कारण इनकम टैक्स और चुनाव आयोग का नोटिश आया पर आप चुप हैं, आखिर क्यों? ये कौन सा Back to Basic है?

आप दिल्ली की जनता और कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाये बगैर राजस्थान में कैसे जा सकते हो? क्या सिखाएंगे हम राजस्थान के साथियों को? चुनाव लड़ो, सरकार बनाओ और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दो. अपने ही वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा सीट के लिए जानवरों की तरह लड़ते हुए देखो.

दिल्ली के कार्यकर्ताओं से, ऑटो टैक्सी वालों से, युवाओं से, जनता से धोखा हुआ है और आप चल दिए राजस्थान. ऐसे कैसे चलेगा, आपने भी तो दिल्ली वालों से वोट मांगे थे. आपकी कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है.

सभी कार्यकर्त्ता एवं विधायक कई दिनों से इन्तजार कर रहे हैं कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ बोलेंगे. कल से आपके भाषण का बड़ी उम्मीदों से इन्तजार है. हम सबको आशा है कि कल आप सत्येन्द्र जैन के घोटालों पर, केजरीवाल के परिवार द्वारा फर्जीवाड़े पर, चंदे की गड़बड़ी पर जरूर बोलेंगे तभी होगा असली Back to Basic.

बिना दिल्ली को न्याय मिले, राजस्थान से धोखा नहीं होने देंगे हम. कल India Against Corruption का एक डेलिगेशन भी जयपुर आएगा. आपको सुनने, देखने कि आप भ्रष्टाचार पर बोलते हैं या चुप रह जाते हैं. प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक डेलिगेशन 160000 पन्नों के सबूतों के साथ आपको कल 12 बजे के आसपास जयपुर में मिलेगा.

उम्मीद है कि आप कल सबूत लेने से इनकार नहीं करेंगे. आशा है आप दिल्ली की सरकार एवं पार्टी के भ्रष्टाचार पर कल खुलकर बोलेंगे.

एक बात कहना चाहता हूँ भैया, दिल्ली की जनता को न्याय दिलाए बगैर आपको राजस्थान तो क्या, देश में कहीं भी जनता को धोखा देने नहीं जाने देंगे हम. जिस प्रकार से दिल्ली को लूटा गया है उस प्रकार से राजस्थान को नहीं लूटने देंगे. कल आपसे निवेदन है कि भ्रष्टाचार पर जरूर बोलियेगा. 

आपका अनुज. कपिल मिश्रा.

EVM टेम्परिंग और ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में कपिल मिश्रा ने खोल दी केजरीवाल की पोल, बुरे फंसे

kapil-mishra-exposed-arvind-kejriawal-in-office-of-profit-case
New Delhi, 24 June: आम आदमी पार्टी के बागी विधायक और दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने इशारा किया है कि ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को सदस्यता ख़त्म होगी और इसके लिए सिर्फ केजरीवाल जिम्मेदार होंगे.

कपिल मिश्रा ने कहा कि - आम आदमी पार्टी के 21 विधायक जिन पर ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट का केस चल रहा है और जिन पर अब किसी भी दिन चुनाव आयोग का फैसला आ सकता है, उनमें से ज्यादातर विधायकों को यह भी नहीं पता है कि आखिर उन्हें संसदीय सचिव बनाने का निर्णय किसनें और क्यों लिया था.

कपिल मिश्रा ने कहा कि - विधायकों को यह भी नहीं पता है कि उनके खिलाफ केस की जांच पूरी हो चुकी है और अब सिर्फ अंतिम फैसला आना है, अरविन्द केजरीवाल ने उनसे झूठ बोला है कि अभी उनका केस बहुत लंबा चलेगा लेकिन जैसी कहावत है कि झूठ के पाँव नहीं होते, जैसे जैसे फैसले की घडी आ रही है, इस झूठ पर से पर्दा भी हटता जा रहा है.

उन्होंने बताया कि - एक बार जो हम सभी विधायक जानते थे कि एक भी विधायक केजरीवाल के पास संसदीय सचिव का पद मांगने नहीं गया था, किसी को ऐसी कोई आवश्यकता नहीं थी कि नियमों को तोड़कर जल्दबाजी में विधायकों की सदस्यता खतरे में डाली जाय.

कपिल ने बताया कि नियम के मुताबिक़ केजरीवाल को अपने लिए सिर्फ एक ससंदीय सचिव की नियुक्ति का अधिकार था लेकिन केजरीवाल ने उस पद पर नियुक्ति ही नहीं की, जो पद नहीं नियुक्त किये जा सकते थे उन्हीं पर गैरकानूनी नियुक्तियां की गयीं.

कपिल ने कहा कि - अब सवाल है, कौन था इसका जिम्मेदार? किसनें खड़ी की विधायकों की अब तक की सबसे बड़ी मुसीबत, क्या यह सब विधायकों को डराने और उन्हें फंसाकर रखने के लिए किया गया? इस मामले में आशीष तलवार, आशीष खेतान और खुद अरविन्द केजरीवाल ने निर्णय लिए.

कपिल मिश्रा ने यह भी बताया कि जिन LG के शक्तियों के खिलाफ केजरीवाल कोर्ट तक चले गए, जिनकी शक्तियों को जनलोकपाल एवं स्वराज जैसे कानूनों के अंतर्गत नहीं माना, उन्हीं LG की शक्तियों के सहारे इस मुसीबत से बचने की असफल कोशिश की गयी, केजरीवाल ने चुनाव आयोग में यह तर्क दिया कि इनकी नियुक्तियां LG ने नहीं की हैं इसलिए इन्हें संसदीय सचिव ना माना जाए और इनकी सदस्यता ना समाप्त की जाए. ज़रा सोचिये, क्या ये बचकाना तर्क कोई मान सकता है, इन संसदीय सचिवों का दफ्तर, बोर्ड, आर्डर, मीटिंग, सब कुछ चल रहा है लेकिन इन्हें संसदीय सचिव ना माना जाए क्योंकि इनकी नियुक्ति के लिए LG की परमिशन नहीं ली गयी.

कपिल ने बताया कि - खुद केजरीवाल बीसियों बार कह चुके हैं कि LG की अनुमति नहीं ली जाएगी, इसे कहते हैं बन्दर के हाथ में उस्तरा देना.

किसी भी दिन ख़त्म हो सकती है 21 विधायकों की सदस्यता

कपिल ने बताया कि - आज 21 विधायकों की सदस्यता किसी भी दिन समाप्त की जा सकती है, अगर कोई आदमी 67 विधायकों वाली सरकार भी नहीं चला पा रहा है तो उसको क्या कहा जाए, उसके लिए हर भाषा में अलग अलग शब्द है लेकिन सवाल केवल योग्यता पर नहीं बल्कि नीयत पर भी है.

इसीलिए चुनाव आयोग से लड़ने का बनाया जा रहा माहौल

कपिल मिश्रा ने बताया कि - अब केजरीवाल पूरी तरह से फंस चुके हैं तो चुनाव आयोग से लड़ने का माहौल बना रहे हैं, EVM टेम्परिंग का मुद्दा इसीलिए उठाया कहा था, केजरीवाल जान बूझकर चुनाव आयोग से लड़ रहे हैं ताकि जनता को सन्देश दिया जा सके कि हम चुनाव आयोग से लड़ रहे हैं इसीलिए हमारे विधायकों की सदस्यता समाप्त करके हमारे साथ दुश्मनी निकाली गयी है. केजरीवाल के ऐसे तमाशे उन्हें कब तक बचा सकते हैं.

जितने रुपये में केजरीवाल खरीद रहे हैं 1 CCTV कैमरा, उतने में आप खरीद सकते हैं 1 कार, पढ़ें

kejriwal-purchasing-cctv-camera-at-the-price-of-car-scam-exposed

New Delhi, 23 June: केजरीवाल सरकार के एक और घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, अबकी बार ऐसा सबूत मिला है कि केजरीवाल को इमानदार नेता समझने वालों का दिमाग चकरा जाएगा, केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने से पहले सिर्फ 2000 रुपये में एक CCTV कैमरा खरीदने का दावा करते थे लेकिन आज 1 CCTV कैमरा 2.20 लाख रुपये में खरीद रहे हैं, मतलब 1000 गुना से भी मंहगा. इतने रुपये में आप एक अल्टो कार खरीद सकते हैं, जी हाँ, 2000 रुपये वाला CCTV कैमरा 2.20 लाख रुपये में खरीद रहे हैं केजरीवाल, इतने रुपये में आ जाएगी एक कार.

कल केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने एक बिल पास किया जिसमें 6350 DTDC बसों में CCTV कैमरे लगाए जायेंगे, जिसके लिए केजरीवाल 140 करोड़ रुपये खर्च करेंगे, अगर 140 करोड़ रुपये को 6350 बसों से Divide किया जाय तो एक बस के लिए 2.20 लाख रुपये का खर्च आ रहा है.

अगर केजरीवाल हर बस में 2 CCTV कैमरे लगायेंगे और उनके हिसाब से एक कैमरे के लिए सिर्फ 2000 रुपये खर्च होंगे तो 12700 CCTV कैमरे के लिए सिर्फ 2 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होंगे लेकिन केजरीवाल तो 140 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.

चलो मान लो, केजरीवाल को बहुत बढ़िया क्वालिटी वाला CCTV कैमरा खरीदना है, एक कैमरा 15 हजार रुपये में मिल रहा है और 5000 रुपये Installation में खर्च हो रहे हैं, मान लो एक बस में दो कैमरा लगाना है और एक बस पर 40 हजार रूपये का खर्च आ रहा है. इस कैलकुलेशन से भी 6350 बसों में CCTV लगाने के लिए सिर्फ 25 करोड़ रुपये के आसपास खर्च हो रहे हैं लेकिन केजरीवाल तो 140 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जी हाँ, 115 करोड़ रुपये अधिक. 

केजरीवाल को बताना चाहिए ये 115 करोड़ रुपये कहाँ और किसकी जेब में जायेंगे, कहीं 115 करोड़ रुपये वे खुद तो नहीं खा जाएंगे, अगर ऐसा है तो केजरीवाल दिल्ली की जनता को खुलेआम लूट रहे हैं. देखिये ये VIDEO.

देखिये केजरीवाल के भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत, अब कोई नहीं मानेगा केजरीवाल को ईमानदार

kejriwal-sarkar-corruption-scams-exposed-in-dtdc-cctv-purchase
New Delhi, 23 June: केजरीवाल सरकार के एक और घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, अबकी बार ऐसा सबूत मिला है कि केजरीवाल को इमानदार नेता समझने वालों का दिमाग चकरा जाएगा, केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने से पहले सिर्फ 2000 रुपये में एक CCTV कैमरा खरीदने का दावा करते थे लेकिन आज 1 CCTV कैमरा 2.20 लाख रुपये में खरीद रहे हैं, मतलब 1000 गुना से भी मंहगा.

कल केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने एक बिल पास किया जिसमें 6350 DTDC बसों में CCTV कैमरे लगाए जायेंगे, जिसके लिए केजरीवाल 140 करोड़ रुपये खर्च करेंगे, अगर 140 करोड़ रुपये को 6350 बसों से Divide किया जाय तो एक बस के लिए 2.20 लाख रुपये का खर्च आ रहा है.

अगर केजरीवाल हर बस में 2 CCTV कैमरे लगायेंगे और उनके हिसाब से एक कैमरे के लिए सिर्फ 2000 रुपये खर्च होंगे तो 12700 CCTV कैमरे के लिए सिर्फ 2 करोड़ 54 लाख रुपये खर्च होंगे लेकिन केजरीवाल तो 140 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं.

चलो मान लो, केजरीवाल को बहुत बढ़िया क्वालिटी वाला CCTV कैमरा खरीदना है, एक कैमरा 15 हजार रुपये में मिल रहा है और 5000 रुपये Installation में खर्च हो रहे हैं, मान लो एक बस में दो कैमरा लगाना है और एक बस पर 40 हजार रूपये का खर्च आ रहा है. इस कैलकुलेशन से भी 6350 बसों में CCTV लगाने के लिए सिर्फ 25 करोड़ रुपये के आसपास खर्च हो रहे हैं लेकिन केजरीवाल तो 140 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जी हाँ, 115 करोड़ रुपये अधिक. 

केजरीवाल को बताना चाहिए ये 115 करोड़ रुपये कहाँ और किसकी जेब में जायेंगे, कहीं 115 करोड़ रुपये वे खुद तो नहीं खा जाएंगे, अगर ऐसा है तो केजरीवाल दिल्ली की जनता को खुलेआम लूट रहे हैं. देखिये ये VIDEO.