Showing posts with label Delhi. Show all posts

Money Laundering केस में बुरी फंसी ‘लालू की बेटी और दामाद’ इनकम टैक्स ने भेजा बुलावा

misa-bharti-to-appear-it-dep-in-money-laundering-benami-sampatti

New Delhi: लालू यादव की बेटी मीसा भारती के बुरे दिन शुरू हो गए हैं क्योंकि बेनामी संपत्ति के बाद अब दोनों पर Money Laundering यानी कालेधन को सफ़ेद करने का मामला भी दर्ज हो गया है, आज इनकम टैक्स ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया है.

इससे पहले 6 जून को भी इनकम टैक्स विभाग ने मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन मीसा भारती नहीं आयी, इसके बाद इनकम टैक्स ने मीसा भारती को Show Cause Notice जारी करते हुए 10 हजार का जुर्माना भी ठोंक दिया था.

कुछ दिन पहले मीसा भारती और उनके पति को बेनामी संपत्ति मामले में भी पूछताछ के लिए तलब किया था, अब दोनों पर Money Laundering का मामला दर्ज करके उन्हें दोनों तरफ से लपेटने की कोशिश की गया है जिसे देखकर लग रहा है कि अब इनका बचना मुश्किल है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8000 करोड़ रुपये के कालेधन को सफ़ेद करने के मामले में कुछ दिन पहले ही इनकम टैक्स विभाग ने मीसा भारती के Chartered Accountant राकेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है, इस मामले में दिल्ली के दो व्यवसायी और कुछ राजनेता भी शामिल हैं. अग्रवाल ने PMLA का उल्लंघन करते हुए दो व्यवसायी भाइयों वीरेन्द्र जैन और सुरेन्द्र जैन को गैरकानूनी धन उपलब्ध कराया था.

इससे पहले इनकम टैक्स मीसा भारती के गुडगाँव और दिल्ली स्थित कई ठिकानों पर छापे मार चुकी है, लालू के परिवार पर 1000 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति खड़ी करने का आरोप है.

कपिल मिश्रा ने उखाड़ दिया केजरीवाल की टीम का पहला विकेट, बोले 'देखते जाओ पूरी टीम आउट करूँगा'

kapil-mishra-expose-raghav-chadha-expelled-from-aap-treasurer
New Delhi: दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा खुलासे के बाद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की टीम का पहला विकेट गिर गया है, आज आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से राघव चड्ढा की छुट्टी कर दी गयी, कपिल मिश्रा ने राघव चड्ढा के साथ संजय सिंह, दुर्गेश पाठक और सत्येन्द्र जैन के विदेश दौरों का सबूत माँगा था जिसे केजरीवाल दिखा नहीं पाए और आज अपनी इज्जत बचाने के लिए राघव चड्ढा को टीम से आउट कर दिया.

केजरीवाल की टीम का पहला विकेट गिराने के बाद कपिल मिश्रा खुश हो गए हैं, उन्होंने कहा है कि शुरुआत हो गयी है, आगे आगे देखते जाओ, जल्द ही पूरी टीम को आउट करके बाहर कर दूंगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राघव चड्ढा पढ़े से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं इसलिए आप समझ सकते हैं कि वे कितने बड़े खिलाडी होंगे और कितना दांव पेंच जानते होंगे, वे आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. आज उनकी जगह दीपक वाजपेयी को आम आदमी पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

राघव चड्ढा को पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा, पद से हटाने से कुछ नहीं होता, विदेश दौरों की डिटेल्स मैं निकलवाकर ही रहूँगा, कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा के कार्यकाल में हवाला का खूब खेल हुआ है.

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के घर पर गाया ये कीर्तन ‘गली गली में चोर है, केजरीवाल चोर है’ VIDEO

kapil-mishra-raised-slogan-gali-gali-me-shor-hai-kejriwal-chor-hai
New Delhi: केजरीवाल की जिन्दगी में जलजला जाने वाले दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा आज अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर जा पहुंचे, वे अपने साथ ढोल नगाड़े भी लेकर आये थे, वे कम से कम 20 समर्थकों के साथ केजरीवाल के जनता दरबार में जाना चाहते थे लेकिन केजरीवाल ने सन्देश भिजवाया कि अगर मुझसे मिलने आना है तो अकेले या केवल दो लोगों को आना पड़ेगा, मैं 20 लोगों को एक साथ अलाऊ नहीं कर सकता.

इसके बाद कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के घर के बाहर ही ढोल नगाड़े बजाकर कीर्तन गाना शुरू कर दिया, उनके गाने के बोल थे -

गली गली में शोर है, केजरीवाल चोर है
मेरा CM चोर है
काला काला चोर है, केजरीवाल चोर है
दिल्ली का CM चोर है, चोर है चोर है
झूठे वादे करता है, झूठ हमेशा बोलता है
मेरा CM चोर है, चोर है, चोर है

देखें VIDEO:


इससे पहले कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि चोर की असली पहचान ये है कि वो किसी से अपनी ऑंखें नहीं मिला पाता, पहले केजरीवाल पूरी दुनिया को डिबेट के लिए ललकारते थे लेकिन आज मेरे 20 साथियों से डर गए, उनकी हम लोगों से मिलने की हिम्मत नहीं हुई.

केजरीवाल के काले कारनामों का सबूत पोटली में बांधकर राहुल शर्मा चले अन्ना हजारे से मिलने

rahul-sharma-to-meet-anna-hazare-over-kejriwal-scams-corruption
New Delhi: केजरीवाल के काले कारनामों को एक्सपोज करने वाले RTI कार्यकर्त्ता राहुल शर्मा आज अन्ना हजारे से मिलने के लिए उनके गाँव रालेगांव सिद्धि के लिए निकल चुके हैं, राहुल शर्मा अपने साथ केजरीवाल के घोटालों और काले कारनामों का सबूत पोटली में बांधकर ले जा रहे हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार कपिल मिश्रा और राहुल गाँधी केजरीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन आन्दोलन शुरू करने वाले हैं, सबूत दिखाकर वे अन्ना हजारे को भी दिल्ली आकर केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन में शामिल होने की गुजारिश करेंगे क्योंकि अन्ना हजारे खुद कह चुके हैं कि अगर केजरीवाल के खिलाफ सबूत मिल गए तो वे खुद दिल्ली आकर केजरीवाल के खिलाफ आन्दोलन करेंगे क्योंकि केजरीवाल ने उनके विश्वास को धोखा दिया है, उनके आन्दोलन को धोखा दिया है क्योंकि आन्दोलन से निकलकर ही उन्होने आम आदमी पार्टी का गठन किया था लेकिन आज सबसे बड़े घोटालेबाजों में केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर आ रहा है.

राहुल शर्मा अपनी पोटली में PWD घोटाले में 250 करोड़ रुपये के फर्जी बिल और बंसल परिवार के घोटालों के सबूत अन्ना हजारे को देंगे.

पूरे देश में अराजकता और उपद्रव मचा रहे हैं कांग्रेसी, दिल्ली के तिलक ब्रिज स्टेशन पर रोकी ट्रेन

rail-roko-protest-by-youth-congress-at-tilak-bridge-railway-station
New Delhi: मोदी सरकार के तीन साल शकुशल पूरे होने पर कांग्रेसी नेता पूरी तरह से बौखला गए हैं, किसानों के नाम पर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं, प्रदर्शन क्या ये लोग तो उपद्रव और अराजकता मचा रहे हैं, इनका मकसद देश का अधिक से अधिक आर्थिक नुकसान करना है ताकि मोदी सरकार ने नोटबंदी करके जितना पैसा कमाया है सारा बर्बाद हो जाए.

अब कांग्रेसियों ने रेल रोको अभियान शुरू किया है ताकि ट्रेनों को चलने से रोक दिया जाय और सरकार का नुकसान हो जाए, देश में सभी ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर जाती हैं, कांग्रेसियों ने इन सभी राज्यों में रेल रोको प्रदर्शन शुरू किया है, आज नई दिल्ली के तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल रोककर कांग्रेसियों ने अपने अभियान की शुरुआत की.

ट्रेन रोककर सभी कांग्रेसी इंजन पर चढ़ गए और खूब उपद्रव किया, लोगों को बहुत परेशान किया. इन लोगों का कहना था कि मंडसौर में किसानों पर फायरिंग के विरोध में हम लोग रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं.

कपिल मिश्रा ने पूछा सवाल, क्या संतोष कोली की मर्डर करवाया गया था, आखिर चुप क्यों हैं केजरीवाल?

kapil-mishra-asked-do-santosh-koli-murder-fixed-why-kejriwal-silent
New Delhi: दिल्ली सरकार में पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए कहा है कि जैसा कि संतोष कोली की माँ आप पर संतोष कोली की हत्या करवाने का आरोप लगा रही हैं, क्या सच में संतोष कोली की हत्या करवाई गयी थी, आखिर आप जाँच की मांग पर चुप क्यों हैं. क्या अब संतोष कोली की माँ को भी बीजेपी एजेंट बताया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बारे में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, आज खुलासा हुआ है कि पूर्व आप नेता संतोष कोली को अरविन्द केजरीवाल ने ही मरवाया था, यह आरोप स्वयं संतोष कोली की माँ ने लगाया, उन्होंने कहा कि केजरीवाल दुनिया का अबसे झूठा आदमी है, इसनें मेरी बेटी को मरवा दिया.

जानकारी के लिए बता दें कि संतोष कोली ने केजरीवाल के साथ पांच साल से भी अधिक समय तक काम किया था, वह केजरीवाल के हर राज की राजदार थी, 49 दिन की सरकार में वह आप पार्टी से विधायक बनीं लेकिन सरकार जाने के बाद अचानक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गयी, लेकिन जब एक्सीडेंट हुआ तो संतोष कोली के परिवार वालों को बताया नहीं गया, केवल उनकी मौत का समाचार दिया गया.

आज कपिल मिश्रा के साथ दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में संतोष कोली ने बताया - मेरी यही मांग है कि मुझे इन्साफ मिला चाहिए क्योंकि मेरी बेटी एक्सीडेंट की रात घर से जा नहीं रही थी, उसे फोन करके घर से जबरजस्ती ले जाया गया था और उसका एक्सीडेंट हो गया, उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हुआ था रात में डेढ़ बजे लेकिन हमें बताया गया सुबह 4 बजे, उस समय उसका ऑपरेशन हो गया है, पुलिस ने भी हमारे बयान नहीं लिए थे.

उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट में केस चल रहा है, FIR कुमार विश्वास ने दर्ज कराई थी, अब आप बताओ, कुमार विश्वास कौन होता है अपने नाम से FIR दर्ज कराने वाला, उसे तो हम जानते ही नहीं हैं, वो हमारा कोई रिश्तेदार भी नहीं है, उसनें कैसे अपने नाम से FIR दर्ज कराई, कोर्ट ने उस समय यह भी नहीं पूछा कि संतोष कोली के माँ बाप कहाँ हैं.

संतोष कोली की माँ ने बताया कि मेरी बेटी की मौत के बाद मैं न्याय के लिए केजरीवाल के दफ्तर गयी, वहां पर मेरी बड़ी बेटी ऊषा भी थी, मेरे पति भी थे, केजरीवाल ने हमें प्लास्टिक के गंदे गिलास में पानी दिलवाया, जब मेरी बेटी ने कहा कि संतोष कोली के केस का आप क्या कर रहे हो, यह सुनते ही केजरीवाल ने मेरी बेटी को डांटते हुए कहा - संतोष कोली का नाम लेना बंद कर दे.

संतोष कोली ने कहा कि - अरे भाई हम क्यों नाम लेना बंद कर दें, एक तो तूने मेरी बेटी मरवा दी, अब जान भी छीन रहा है, कोई जांच भी नहीं करवाई,  अब मुझे सिर्फ जनता से उम्मीद है, मुझे केजरीवाल से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि वह एक नंबर का झूठा इंसान है, वह हर इल्जाम BJP पर लगाता है, अब मैं अपनी बेटी को इन्साफ दिलाने क लिए CBI जाएंगी. 

कपिल मिश्रा बोले, 12वीं में रिजल्ट अच्छा था तो केजरीवाल ने लिया क्रेडिट, 10वीं में बुरा तो गायब

kapil-mishra-exposed-arvind-kejriwal-for-bad-result-in-10th-board
New Delhi: दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा केजरीवाल को हर मोर्चे पर एक्सपोज कर रहे हैं, आपने देखा होगा, जब CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट घोषित हुए थे और दिल्ली का रिजल्ट अच्छा आया था तो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उसका क्रेडिट खुद लिया था, दोनों ने ट्वीट किया था, लेकिन कल CBSE बोर्ड के 10वीं के नतीजे आये तो रिजल्ट पिछले साल की तुलना में खराब आया तो केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गायब हो गए.

आप विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल की चुप्पी देखकर कहा - दिल्ली में 12वीं का रिजल्ट पिछले पांच साल से 88% आ रहा है उसके बावजूद भी आपने क्रेडिट लेने के लिए ढोल बजाया, लेकिन दशवीं का रिजल्ट इस साल 5% गिर गया तो क्रेडिट लेने वाले लोग गायब.
कपिल मिश्रा ने कहा कि 12वीं का रिजल्ट आने के बाद उसका क्रेडिट ऐसे लिया जैसे छात्रों की जगह ये लोग खुद ही Exam देकर आये थे लेकिन 10वीं के रिजल्ट के बाद जैसे इनकी जीभ पर लकवा मार गया है. 

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल से पूछा सवाल, आज के मैच में किसके साथ हो, भारत या पाकिस्तान?

kapil-mishra-ask-arvind-kejrwal-he-support-india-or-pakistan
New Delhi: दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज केजरीवाल से सवाल पूछा है, उन्होंने ट्विटर पर कहा - केजरीवाल जी, आज के मैच में किसके साथ हो, इंडिया या.. मतलब पाकिस्तान.
ऐसा लगता है कि कपिल मिश्रा जानते हैं कि केजरीवाल पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं क्योंकि जब भारतीय सेना ने सीमा पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था तो केजरीवाल ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए सेना से सबूत मांगे थे, केजरीवाल के सबूत मांगे जाने पर पाकिस्तान में उनकी तारीफ की गयी थी, पाकिस्तानी मीडिया ने केजरीवाल को सर पर चढ़ा लिया था, केजरीवाल के पोस्टर पूरे पकिस्तान में लगाए गए थे, हर पोस्टर में लिखा था कि भारत के ही नेताओं को भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर विश्वास नहीं है.

इसके बाद विश्व के बड़े बड़े अख़बारों ने केजरीवाल की बात को कोट किया था, पूरे विश्व में भारतीय सेना को झूठा साबित करने की कोशिश की गयी थी, भारत की छवि खराब करने की कोशिश हुई थी. यही सोचकर आज शायद कपिल मिश्रा ने सवाल पुछा है कि पिछली बात की तरह क्या इस बात भी केजरीवाल पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं. 

संतोष कोली की माँ बोली ‘केजरीवाल सबसे झूठा आदमी है, इसनें मेरी बेटी संतोष कोली को मरवा दिया’

arvind-kejriwal-murder-santosh-koli-mother-blamed-today-news
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बारे में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, आज खुलासा हुआ है कि पूर्व आप नेता संतोष कोली को अरविन्द केजरीवाल ने ही मरवाया था, यह आरोप स्वयं संतोष कोली की माँ ने लगाया, उन्होंने कहा कि केजरीवाल दुनिया का अबसे झूठा आदमी है, इसनें मेरी बेटी को मरवा दिया.

जानकारी के लिए बता दें कि संतोष कोली ने केजरीवाल के साथ पांच साल से भी अधिक समय तक काम किया था, वह केजरीवाल के हर राज की राजदार थी, 49 दिन की सरकार में वह आप पार्टी से विधायक बनीं लेकिन सरकार जाने के बाद अचानक कार एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गयी, लेकिन जब एक्सीडेंट हुआ तो संतोष कोली के परिवार वालों को बताया नहीं गया, केवल उनकी मौत का समाचार दिया गया.

आज कपिल मिश्रा के साथ दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में संतोष कोली ने बताया - मेरी यही मांग है कि मुझे इन्साफ मिला चाहिए क्योंकि मेरी बेटी एक्सीडेंट की रात घर से जा नहीं रही थी, उसे फोन करके घर से जबरजस्ती ले जाया गया था और उसका एक्सीडेंट हो गया, उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट हुआ था रात में डेढ़ बजे लेकिन हमें बताया गया सुबह 4 बजे, उस समय उसका ऑपरेशन हो गया है, पुलिस ने भी हमारे बयान नहीं लिए थे.

उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट में केस चल रहा है, FIR कुमार विश्वास ने दर्ज कराई थी, अब आप बताओ, कुमार विश्वास कौन होता है अपने नाम से FIR दर्ज कराने वाला, उसे तो हम जानते ही नहीं हैं, वो हमारा कोई रिश्तेदार भी नहीं है, उसनें कैसे अपने नाम से FIR दर्ज कराई, कोर्ट ने उस समय यह भी नहीं पूछा कि संतोष कोली के माँ बाप कहाँ हैं.

संतोष कोली की माँ ने बताया कि मेरी बेटी की मौत के बाद मैं न्याय के लिए केजरीवाल के दफ्तर गयी, वहां पर मेरी बड़ी बेटी ऊषा भी थी, मेरे पति भी थे, केजरीवाल ने हमें प्लास्टिक के गंदे गिलास में पानी दिलवाया, जब मेरी बेटी ने कहा कि संतोष कोली के केस का आप क्या कर रहे हो, यह सुनते ही केजरीवाल ने मेरी बेटी को डांटते हुए कहा - संतोष कोली का नाम लेना बंद कर दे.

संतोष कोली ने कहा कि - अरे भाई हम क्यों नाम लेना बंद कर दें, एक तो तूने मेरी बेटी मरवा दी, अब जान भी छीन रहा है, कोई जांच भी नहीं करवाई,  अब मुझे सिर्फ जनता से उम्मीद है, मुझे केजरीवाल से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि वह एक नंबर का झूठा इंसान है, वह हर इल्जाम BJP पर लगाता है, अब मैं अपनी बेटी को इन्साफ दिलाने क लिए CBI जाएंगी. 

सामने आया केजरीवाल का दवा घोटाला, Expire होने वाली दवाइयां खरीदकर लेते हैं करोड़ों का कमीशन

kapil-mishra-blame-arvind-kejriwal-purchase-expire-medicine-delhi
New Delhi: दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर ऐसा आरोप लगा दिया है कि अगर यह बात सच हो गयी तो दिल्ली में जलजला आ जाएगा और दिल्ली की जनता अपने सर पर हाथ रखकर बैठ जाएगी क्योंकि यह दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोगों की जिन्दगी का मामला है.

आपने सुना होगा कि केजरीवाल पिछले साल से ही दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में सभी दवाइयाँ फ्री कर दीं गयी हैं, केजरीवाल सरकार ने इसके लिए हजारों करोड़ रुपये की दवाइयाँ खरीदीं, सभी स्टोर भर दिए गए, हालाँकि यह दवाइयाँ कहाँ और किस कंपनी से खरीदी गयी हैं यह बात गोपनीय है.

आज कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार वही दवाइयाँ खरीदती है जिसकी एक्सपायरी डेट नजदीक होती है, इन दवाइयों को खरीदने के लिए कंपनियों से डील की जाती है, कंपनियों को एक्सपायर होने वाली दवाइयों का खरीदार मिल जाता है और खरीदने वालों को दवाइयाँ सस्ते में मिल जाती हैं. लेकिन केजरीवाल यह दवाइयाँ खरीदने के लिए कंपनियों से करोड़ों रुपये का कमीशन लेते हैं. 

कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने बिना जरूरत के अरबों रुपये की दवाइयाँ खरीद लीं और बदले में कंपनियों से करोड़ों रुपये का कमीशन ले लिया. लेकिन यह दवाइयाँ  रखे रखे एक्सपायर हो गयी हैं क्योंकि इनकी एक्सपायरी में एक दो महीने ही बचे थे, कई गोदामों में एक्सपायर दवाइयां मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल फिर से नजदीकी एक्सपायर दवाइयां खरीदेंगे, फिर से करोड़ों रुपये कमीशन लेंगे और फिर से ये दवाइयाँ रखे रखे एक्सपायर हो जाएंगी या मरीजों को खिला दी जाएंगी. केजरीवाल ऐसा बार बार करेंगे और बार बार कमीशन खाएंगे. 

कपिल मिश्रा ने कहा है कि केजरीवाल से दवाओं की खरीद में कम से कम 300 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और आगे भी घोटाला करते रहेंगे क्योंकि वे घोटाला करने के लिए ही मुख्यमंत्री बने हैं.

पढ़ें: केजरीवाल कैसे करते हैं दवा घोटाला

जब आप मेडिकल स्टोर पर दवाइयां खरीदने जाते हैं तो Expiry Date जरूर देखते हैं और वही दवाइयाँ खरीदते हैं जिसकी Expiry Date 1-2 साल बाद होती है, आप वो दवा कभी नहीं खरीदेंगे जिसकी Expiry Date 1-2 महीने बाद होगी क्योंकि वह दवाई रखे रखे खराब हो जाएगी लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ऐसा करते हैं.

जिस कंपनियों की दवाइयां Expire होने वाली होती हैं वे कम से कम दाम में उन दवाइयों को बेचकर स्टॉक खाली करना चाहते हैं, ऐसे में अगर उन्हें 100 रुपये की दवा 10 रुपये में भी बेचना पड़े तो बेच देते हैं क्योंकि एक दो महीने बाद ये दवाइयाँ Expire  हो जाएंगी तो उन्हें कूड़ेदान में फेंकना पड़ेगा.

अब मान लो मैं मुख्यमंत्री हूँ, मैं दवा कंपनियों के पास गया, मैं उनसे बोलूँगा कि मैं आपकी दवाइयां खरीदूंगा, आप 100 रुपये की दवाई का 100 रुपये का ही बिल बनाना, मैं पैसे सरकारी खजाने से दूंगा, मैं आपको 100 रुपये दूंगा लेकिन आप उसमें से 90 रुपये मेरी जेब में डाल देना.

अब मान लो मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूँ, मै सभी मरीजों को फ्री में दवा देने का ऐलान करता हूँ और पहले से डील के मुताबिक उसी कंपनी से 1-2 महीने में Expire होने वाली दवाओं को 1000 करोड़ रुपये में खरीकर सभी अस्पतालों के स्टोर रूम में भेज देता हूँ.

अब ध्यान दीजिये, मैंने कंपनी वालों को पहले ही बोल रखा है कि यह पैसे यानी 1000 करोड़ रुपये मै आपको दिल्ली के सरकारी खजाने से पेमेंट करूँगा, 1000 करोड़ रुपये में से 900 करोड़ रुपये आप मेरी जेब में डाल देना.

कपिल मिश्रा के अनुसार केजरीवाल इसी प्रकार से बड़ी चालाकी से दवा घोटाला कर रहे हैं, मरीजों की जान के साथ खेल रहे हैं, उन्हें Expire होने वाली दवाएं खिला रहे हैं और बदले में मोटा कमीशन खा रहे हैं.

केजरीवाल के विकिपीडिया पेज से की गयी छेड़छाड़, किसी ने लिख दिया 'केजरीबवाल', आप भी देखें

arvind-kejriwal-wiki-pedia-page-hindi-name-kejribawal
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विकी पीडिया पेज से आज छेड़छाड़ की गयी है, किसी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की जगह मूर्खमंत्री केजरीबवाल लिख दिया हालाँकि मूर्खमंत्री को कुछ ही देर में ठीक करके मुख्यमंत्री लिख दिया गया. इसके अलावा अरविन्द केजरीवाल की जगह अरविन्द केजरीबवाल लिखा गया है, पेज पर अभी भी कई जगह केजरीबवाल लिखा गया है, शायद पेज एडमिन की नजर अभी इसपर नहीं पड़ी है इसीलिए अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है.

केजरीवाल के नाम के अलावा पार्टी के नाम से भी छेड़छाड़ की गयी है, आम आदमी पार्टी को आम आमदनी पार्टी कर दिया गया है. आप खुद देखिये - 

arvind-kejribawal

arvind-kejribawal-hindi-wikipedia-pageaam-aamdani-party


इतना डर गए हैं केजरीवाल, बंद कमरे में लगा रहे हैं जनता दरबार

arvind-kejriwal-janta-darbaar-in-closed-room
New Delhi: कपिल मिश्रा द्वारा लगातार घोटालों की पोल खोलने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल इतना डर गए हैं कि अब बंद कमरे में जनता दरबार लगा रहे हैं ताकि उनके पास कम से कम लोग शिकायत लेकर आयें और कोई उन्हें चप्पल और जूतों से मार ना सके.

कल ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश गिरी ने कहा था कि केजरीवाल के ऐसे ऐसे कारनामें निकलकर सामने आ रहे हैं कि कुछ दिनों बाद दिल्ली की जनता सड़कों पर उतरेगी और केजरीवाल विथ मनीष सिसोदिया को पीट पीट कर मारेगी, जिस तरह से वे कपिल मिश्रा को पिटवा रहे हैं, दिल्ली की जनता भी उन्हें जरूर सबक सिखाएगी.

आज बंद कमरे में जनता दरबार लगा देखकर कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल पर चुटकी ली. उन्होने कहा कि आज बंद कमरे में जनता दरबार लगा है लेकिन इसमें जनता कहाँ है, उन्होंने केजरीवाल को दुर्योधन बोलते हुए कहा - सुनो दुर्योधन, अबकी बार कपिल मिश्रा अभिमन्यू बनकर लडेगा और जीतेगा भी, देख लेना.

घोटालों में बुरे फंसे केजरीवाल के ख़ास मंत्री सत्येंद्र जैन, CBI सुबह से कर रही पूछताछ

cbi-enquiry-to-aap-minister-satyendra-jain-in-money-laundering-case
New Delhi: अरविन्द केजरीवाल के सबसे ख़ास मंत्री कहे जाने वाले सत्येन्द्र जैन घोटालों और मनी लांड्रिंग मामले में बुरी तरह से फंस चुके हैं, आज CBI उनसे सुबह से ही पूछताछ कर रही है, अब तक लगातार 7 घंटे तक उनसे पूछताछ की जा चुकी है, ऐसा लगता है कि CBI उनसे सब कुछ उगलवाकर ही मानेगी क्योंकि एक बार सत्येन्द्र जैन ने उगल दिया तो केजरीवाल के लिए मुश्किल हो जाएगी क्योंकि वे लगातार सत्येन्द्र जैन का बचाव कर रहे हैं और उन्हें इमानदारी का सर्टिफिकेट जारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार CBI ने उन्हें मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ के लिए तलब किया है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा लगातार सत्येन्द्र जैन पर घोटालों और हवाला का आरोप लगा रहे हैं, उनका कहना है कि केजरीवाल के घोटालों की चाबी सत्येन्द्र जैन के हाथों में है, अगर एक बार सत्येन्द्र जैन से चाबी ले ली गयी तो केजरीवाल की पोल खुलते देर नहीं लगेगी.

इससे पहले कपिल मिश्रा ने सत्येन्द्र जैन को घोटालों में लिप्त बताते हुए कहा था कि वे हवाला के माध्यम से कालेधन को सफ़ेद करते हैं, उन्होने नोटबंदी के दौरान 16 करोड़ रुपये का कालाधन घोषित किया था. उन्होंने बताया कि यह जानकारी पब्लिक डोमेन में है कि सत्येन्द्र जैन की एक कंपनी ने मोदी सरकार की योजना के अंतर्गत 16 करोड़ रुपये का कालाधन घोषित किया था, हालाँकि उसमें सत्येन्द्र जैन और उनकी पत्नी का कितना हिस्सा था, यह डिक्लेयर नहीं किया गया था.

कपिल मिश्रा ने यह भी बताया कि अरविन्द केजरीवाल को सत्येन्द्र जैन के हर गलत कामों की जानकारी है और वे स्वयं उनसे कुछ हिस्सा लेते हैं, उन्होंने केजरीवाल को सत्येन्द्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेते हुए अपनी आँखों से देखा था.

लोगों ने अरविंद केजरीवाल को समझा था ‘नायक’ लेकिन ये बन गए अमरीश पुरी की तरह ‘खलनायक’


arvind-kejriwal-become-khalnayak-like-amrish-puri-instead-of-nayak
New Delhi: आज ने कुछ वर्ष पहले भारत में एक फिल्म आयी थी नायक, जिसमें अनिल कपूर ने नायक का किरदार निभाया था जबकि अमरीश पुरी ने खलनायक का रोक निभाया था, अनिल कपूल नायक बनकर अमरीश पुरी के भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ लड़ रहे थे और अंत में उन्हें ख़त्म कर दिया था.

अनिल कपूर की तरह आज से तीन-चार साल पहले अरविन्द केजरीवाल का उदय हुआ, इन्होने ने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ने का नाटक किया, शीला दीक्षित को खलनायक बताकर उनके खिलाफ 370 पेज का सबूत होने का दावा किया लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही उनके खिलाफ सबूत खा गए. पहली बार वे 49 दिनों तक मुख्यमंत्री रहे, उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का सपना देखा और बहना बनाकर कुर्सी छोड़ दी.

दिल्ली वालों का दुर्भाग्य देखिये, उन्होंने केजरीवाल पर दोबारा भी भरोसा कर लिया और अगले दिल्ली चुनाव में उन्हें 70 में से 67 सीटें दे दी, दिल्ली वालों ने सोचा होगा कि यह नायक की तरह इमानदारी से काम करेगा, सभी समस्याएँ ख़त्म कर देगा, दिल्ली को लन्दन बना देगा, गरीबों को अमीर बना देगा, सबको रोजगार दे देगा, बिजली पानी फ्री कर देगा.

अब आप देखिये, दिल्ली वालों ने केजरीवाल को नायक समझकर मुख्यमंत्री बनाया था लेकिन आज केजरीवाल अमरीश पुरी की तरह खलनायक बन गए हैं क्योंकि सबसे अधिक भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले उनके खिलाफ ही लग रहे हैं. अपने परिवार और रिश्तेदारों को फायदा पहुंचा रहे हैं, अपने साढू के साथ मिलकर ठेकेदारी कर रहे हैं, फर्जी बिल बनवाकर दिल्ली के खाजाने से करोड़ों रुपये लूट रहे हैं.

क्योंकि केजरीवाल अमरीश पूरी का किरदार निभा रहे हैं इसलिए जो भी उनके खिलाफ आवाज उठा रहा है उसे वे पिटवा रहे हैं, यही नहीं उनके घोटालों के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर गोलियां भी चलाई जा रही हैं. कल आपने सुना होगा, कपिल मिश्रा को केजरीवाल के आदेश पर AAP विधायकों ने विधानसभा में ही पीट दिया और केजरीवाल ठहाके मारते रहे.

कपिल मिश्रा के बाद केजरीवाल के घोटालों की सबसे पहले पोल खोलने वाले राहुल शर्मा को गोली मारने की कोशिश की गयी, राहुल सिन्हा ने ही सबसे पहले PWD विभाग में केजरीवाल पर अपने साढू राजेंद्र बंसल के साथ मिलकर फर्जी ठेकों और फर्जी बिलों के माध्यम से घोटाले का आरोप लगाया था, लेकिन आज उन्हें जान से मारने की कोशिश की गयी.

राहुल शर्मा पर हमले के बाद कपिल मिश्रा ने फिर से केजरीवाल के खिलाफ मैदान में आ गए, उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, केजरीवाल उसे पहले धमकाते हैं और उसके बाद हमला करवाते हैं, यही मेरे साथ किया गया और यही आज राहुल शर्मा के साथ हुआ है.

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बारे में कई और खुलासे किये, उन्होंने कहा कि केजरीवाल के देश के दुश्मनों और नक्सलियों के साथ सम्बन्ध हैं, सुरक्षा एजेंसियों को केजरीवाल पर नजर रखनी चाहिए. वे किसी के साथ कुछ भी करवा सकते हैं.

कपिल मिश्रा ने कहा कि मेरे पास कुछ सूचना आयी है जिसके अनुसार केजरीवाल के देशद्रोहियों और नक्सलियों के साथ रिश्ते हैं, जल्द से जल्द जांच एजेंसियों को इस मामले पर एक्शन लेना चाहिए, राहुल शर्मा को तुरंत सुरक्षा मिलनी चाहिए.

जानकारी के अनुसार केजरीवाल के घोटालो के खिलाफ आवाज उठाने वाले राहुल शर्मा को कल नॉएडा में दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने की कोशिश की गयी लेकिन मिस-फायर होने की वजह से उनकी जान बच गयी और हमलावर वहां से भाग गए, उन्होंने तुरंत इस मामले की FIR लिखवाई और केजरीवाल पर हमला करवाने का शक जाहिर किया. हालाँकि FIR में किसी का नाम नहीं लिखवाया.

केजरीवाल के SCAMS के खिलाफ बोलने वालों की जान को खतरा, हमला करवा रहे हैं केजरीवाल: कपिल मिश्रा

Kapil-mishra-told-kejriwal-threatens-and-attack-who-expose-him

New Delhi: आज दिल्ली में फिर से एक बड़ी घटना सामने आयी है, केजरीवाल के घोटालों की सबसे पहले पोल खोलने वाले राहुल शर्मा को आज गोली मारने की कोशिश की गयी, राहुल सिन्हा ने ही सबसे पहले PWD विभाग में केजरीवाल पर अपने साढू राजेंद्र बंसल के साथ मिलकर फर्जी ठेकों और फर्जी बिलों के माध्यम से घोटाले का आरोप लगाया था, लेकिन आज उन्हें जान से मारने की कोशिश की गयी.

राहुल शर्मा पर हमले के बाद कपिल मिश्रा ने फिर से केजरीवाल के खिलाफ मैदान में आ गए, उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है, केजरीवाल उसे पहले धमकाते हैं और उसके बाद हमला करवाते हैं, यही मेरे साथ किया गया और यही आज राहुल शर्मा के साथ हुआ है.

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के बारे में कई और खुलासे किये, उन्होंने कहा कि केजरीवाल के देश के दुश्मनों और नक्सलियों के साथ सम्बन्ध हैं, सुरक्षा एजेंसियों को केजरीवाल पर नजर रखनी चाहिए. वे किसी के साथ कुछ भी करवा सकते हैं.

कपिल मिश्रा ने कहा कि मेरे पास कुछ सूचना आयी है जिसके अनुसार केजरीवाल के देशद्रोहियों और नक्सलियों के साथ रिश्ते हैं, जल्द से जल्द जांच एजेंसियों को इस मामले पर एक्शन लेना चाहिए, राहुल शर्मा को तुरंत सुरक्षा मिलनी चाहिए.

जानकारी के अनुसार केजरीवाल के घोटालो के खिलाफ आवाज उठाने वाले राहुल शर्मा को कल नॉएडा में दो अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने की कोशिश की गयी लेकिन मिस-फायर होने की वजह से उनकी जान बच गयी और हमलावर वहां से भाग गए, उन्होंने तुरंत इस मामले की FIR लिखवाई और केजरीवाल पर हमला करवाने का शक जाहिर किया. हालाँकि FIR में किसी का नाम नहीं लिखवाया.

केजरीवाल ने दिल्ली को बना दिया बिहार, उनके घोटालों के खिलाफ बोलने वालों को पिटवा रहे हैं: BJP

parvesh-varma-slams-arvind-kejriwal-for-turing-delhi-into-bihar

New Delhi: कल आप विधायकों ने जिस तरह ने विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के आदेश पर कपिल मिश्रा की पिटाई की उससे दूसरी पार्टियों के नेता भी हैरान हैं, दुनिया में यह पहला मामला सामने आया है जब विधानसभा स्पीकर के आदेश पर किसी विधायक को पीटा गया हो और विधानसभा स्पीकर खुद बोल रहे हैं कि मार पिटाई नहीं हो रही है. सच यह था कि मार पिटाई हो रही थी और स्पीकर केवल आप विधायकों को बचाने के लिए यह लाइन बोल रहे थे वरना उन्हें यह लाइन बोलने की जरूरत ही नहीं थी.

भारतीय जनता पार्टी ने इसका दोष केजरीवाल पर लगाया है क्योंकि राम निवास गोयल आप के ही विधायक हैं, जिन्हें केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा का स्पीकर बनाया है, इसलिए शायद उन्होंने केजरीवाल का आदेश माना हो. बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केजरीवाल ने दिल्ली को बिहार बना दिया है, जिस प्रकार लालू यादव उनके खिलाफ बोलने वालों को विधानसभा में पिटवाते थे उसी तरह से केजरीवाल भी उनके घोटालों के खिलाफ बोलने वालों को विधानसभा में पिटवा रहे हैं.

परवेश वर्मा ने यह भी कहा कि वे होम मिनिस्ट्री को इस घटना पर एक्शन लेने के लिए पत्र लिखेंगे क्योंकि जो भी व्यक्ति अरविन्द केजरीवाल के घोटालों के खिलाफ आवाज उठा रहे है उसपर हमला करवा रहे हैं.

BJP सांसद महेश गिरी बोले, कुछ दिन बाद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दिल्ली की जनता पीटेगी

maheish-girri-condemn-kapil-mishra-attack-demand-strict-action-on-aap

New Delhi: कपिल मिश्रा के साथ विधानसभा में हुई घटना को बीजेपी सांसद महेश गिरी ने बेहद निराशाजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की इस कारगुजारी को दिल्ली की जनता देख रही है, आने वाले समय में दिल्ली की जनता अपने घरों से निकलेगी और केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को इनके कारनामों के कारण पीटेगी.

महेश गिरी ने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए और इन्हें इनके गलत कामों की सजा मिली चाहिए. अगर विधानसभा में ये लोग एक चुने हुए विधायक को पीट सकते हैं तो ये कुछ भी कर सकते हैं, अगर इन लोगों को सजा नहीं दी गयी तो विधानसभा में बार बार ऐसी हरकतें करके देश को बदनाम करते रहेंगे.

महेश गिरी ने यह भी कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और दिल्ली वालों के भले के लिए नयी सरकार मिलनी चाहिए, वरना ये लोग दिल्ली को बर्बाद करके छोड़ेंगे.

AAP विधायकों ने कपिल मिश्रा को पीटा

आज दिल्ली विधानसभा में विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल के आदेश पर आप विधायकों ने कपिल मिश्रा के साथ हाथापाई की और उसके बाद मार्शलों ने उठवाकर उन्हें बाहर फेंक दिया गया.

कपिल मिश्रा पिछले 15 दिनों ने केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन के घोटालों की पोल खोल रहे हैं जिसकी वजह से केजरीवाल और उनके विधायक कपिल मिश्रा से बहुत नाराज हैं, आज उन्होंने कपिल मिश्रा पर अपना गुस्सा निकाल ही लिया हालाँकि कपिल मिश्रा ने कहा है कि जब तक उनके अन्दर जान रहेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे और केजरीवाल के घोटालों की पोल खोलते रहेंगे.

दिल्ली विधानसभा में स्पीकर राम निवास गोयल की गुंडागर्दी, कपिल मिश्रा को AAP विधायकों से पिटवाया

delhi-assembly-speaker-ram-nivas-goel-gundagardi-on-kapil-mishra
New Delhi: दिल्ली विधानसभा में आज लोकतंत्र की हत्या हो गयी क्योंकि आप विधायक और विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने आज गुंडागर्दी दिखाते हुए आप के ही बागी विधायक कपिल मिश्रा को आप विधायकों से ही पिटवा दिया और उसके बाद बाउंसरों ने उठवाकर बाहर फेंकवा दिया, VIDEO में राम निवास गोयल साफ़ साफ़ कहते सुने जा रहे हैं कि - कपिल मिश्रा को बाहर करने, बाहर करें इसको सदन से. ले जाइए इसे बाहर उठाकर. उनके ऐसा कहते ही आप के कई विधायक अपनी सीट से उठते हैं और कपिल मिश्रा को लात घूंसों से पिटाई शुरू कर देते हैं. 
सबसे हैरानी की बात तो ये थी कि राम निवास गोयल ने जैसे ही कपिल मिश्रा को उठाकर बाहर फेंकने की बात की, कई आप विधायक अपनी सीट से उठ खड़े हुए और कपिल मिश्रा को घेर लिया, राम निवास गोयल ने ना तो उन्हें रोका, ना टोका और ना ही समझाने की कोशिश की, कई विधायकों ने कपिल मिश्रा को पीटा लेकिन स्पीकर ध्रितराष्ट्र की तरह देखते रहे. इसके बाद कपिल मिश्रा को उठाकर बाहर फेंक दिया गया.

अब आप सोच रहे होंगे कि कपिल मिश्रा के साथ आपियों ने ऐसा क्यों किया, बात दरअसल यह थी कि कपिल मिश्रा केजरीवाल के घोटालों पर रामलीला मैदान में प्रदर्शनी लगाना चाहते हैं जिसमें जनता को केजरीवाल के घोटालों के सबूत दिखाना चाहते हैं इसलिए वे विधानसभा स्पीकर को यह बैनर देने और उनसे दिल्ली के रामलीला मैदान में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग करने जा रहे थे. कपिल मिश्रा ने ना तो किसी को गाली दी थी, ना हल्ला गुल्ला किया था और ना ही काम में बाधा डाली थी, वे सिर्फ यह बैनर देने जा रहे थे लेकिन उनके साथ गुंडागर्दी की गयी.
why-kapil-mishra-beaten-in-delhi-assembly
अब देखिये इस घटना पर कपिल मिश्रा ने क्या कहा (VIDEO). उन्होंने कहा कि आज मैं सोच रहा था कि मुझे बोलने का मौका मिलेगा लेकिन नहीं मिला तो मैंने यह मांग की अरविन्द केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन के घोटालों पर एक विशेष सत्र रामलीला मैदान में बुलाना चाहिए, सारी जनता के सामने सबूत रखना चाहिए, ये बात कहते हुए जब मैं अपनी सीट से आगे बढ़ा तो आपने देखा  4 या 5 आप विधायकों ने अचानक से मुझे मारना शुरू कर दिया, उन्होने हाथ पैर चलाये, उस समय कैमरा बंद कर दिया गया.

कपिल मिश्रा ने बताया कि मुझे पीटने वालों में मदनलाल, तिलक नगर के जरनैल सिंह थे, तीन-चार विधायक और थे, इन्होने हाथ पैर चलाये, उन्होंने कहा कि सदन में हमेशा मार्शल बुलाये जाते हैं और वो कार्यवाही करते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कार्यवाही करने के लिए विधायकों को आदेश दिया गया हो और वे मारना पीटना शुरू कर दें. देखें VIDEO.

कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल के खाते में जमा किये 3 और घोटाले, अबकी बार सबूतों के साथ

kapil-mishra-exposed-arvind-kejriwal-3-other-scams-in-medical
New Delhi: दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा का जलजला जारी है, आज उन्होने सबूतों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खाते में 3 और घोटाले जमा करके उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा घोटालेबाज बताया है. कपिल मिश्रा ने दवाई, एम्बुलेंस और नियुक्ति-ट्रान्सफर-पोस्टिंग में घोटालों का पर्दाफाश करते हुए कहा है कि इन घोटालों में सत्येन्द्र जैन के साथ साथ केजरीवाल बराबर के साझीदार हैं.

कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन के साथ मिलकर ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला किया, पैसे लेकर मेडिकल विभाग और अस्पतालों में नियुक्तियां की गयी और लोगों के ट्रांसफर किये गए, इसके अलावा करीब 300 करोड़ रुपये का दावा खरीदने में घोटाला किया गया, इसके अलावा एम्बुलेंस की खरीद में भी घोटाला किया गया.

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के एम्बुलेंस घोटाले का सबूत दिखाते हुए कहा - दिल्ली सरकार CATs की 100 एम्बुलेंस खरीदती है, हर एम्बुलेंस के लिए करीब 23 लाख रुपये का पेमेंट किया जाता है, उन्होंने बिल भी दिखाया. उन्होंने बताया कि सरकार और टाटा के रेट के अनुसार एम्बुलेंस का रेट 8.74 लाख रुपये हैं, इसके बाद एम्बुलेंस में लगभग 2.5 लाख रुपये के Equipment लगाए गए हैं, कुल मिलकर होता है 11 लाख रुपये के आस पास. अब आप खुद सोचिये, 11-12 लाख रुपये वाली चीज के केजरीवाल सरकार 23 लाख रुपये पेमेंट कर रही है.

कपिल मिश्रा ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने बहुत ही जोर शोर से इन एम्बुलेंसों का उद्घाटन किया था, उद्घाटन से ठीक एक दिन पहले कहा गया था कि ये फायरप्रूफ हैं लेकिन दूसरे ही दिन 2 एम्बुलेंस खड़े खड़े जलकर राख हो जाती हैं. उसके बावजूद भी इन एम्बुलेंसों को सड़क पर उतारा जाता है लेकिन दो एम्बुलेंस और जलकर राख हो जाती हैं. इस तरह से 4 गाड़ियाँ जलकर राख हो चुकी हैं, 100 गाड़ियों का पेमेंट हो चुका है, 11 लाख की एम्बुलेंस के लिए 23 लाख पेमेंट किये गए हैं, हर एम्बुलेंस में 12-13 लाख लूटे गए हैं. यह लूट केजरीवाल ने सत्येन्द्र जैन के साथ मिलकर की है.

कपिल मिश्रा ने कहा कि इस वक्त सड़कों पर 100 एम्बुलेंस चल भी नहीं रही हैं, उन्होने सरकार से आंकड़ा माँगा कि कितनी एम्बुलेंस सड़कों पर चल रही हैं और कितनी ढककर रखी गयी हैं.

कपिल मिश्रा ने दवाई खरीद में 300 करोड़ रुपये का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने 300 करोड़ रुपये की दवाई खरीदी और सभी की अभी दवाइयाँ अचानक गायब हो गयीं, अगर केजरीवाल ने दवाइयां खरीदी थीं तो वो गयी कहाँ, उन्होंने कहा कि केजरीवाल अचानक अस्पतालों के दौरे क्यों करने लगे हैं, कौन सा राज है जिनके खुलने का केजरीवाल को डर सता रहा है, दवाइयां गयी तो गयी कहाँ.

कपिल मिश्रा ने 3 घोटालों में अरविन्द केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन, तरुण सीम का नाम लगाया और केजरीवाल को सभी घोटालों में बराबर का हिस्सेदार बताया. उन्होने केजरीवाल के खिलाफ FIR कराने की भी बात कही है.

गीदड़ निकले केजरीवाल और उनके हैकर विधायक सौरभ भारद्वाज, चुनाव आयोग की EVM हैकिंग चैलेंज से भागे

kejriwal-saurabh-bharadwaj-not-accpeted-ec-evm-hacking-challenge

New Delhi: अरविन्द केजरीवाल और उनके विधायक सौरभ शर्मा तो गीदड़ से भी बड़े डरपोक निकले, इन लोगों ने चुनाव आयोग द्वारा दी गयी EVM हैकिंग चैलेंज को स्वीकार करने की हिम्मत भी नहीं हुई, ये लोग आरोप लगाकर भगोड़ों की तरह चुनौती से भाग लिए.

केजरीवाल और उनके हैकर विधायक सौरभ भारद्वाज ने नकली EVM से हैकिंग का डेमो दिखाकर दावा किया था कि वे किसी भी EVM को सिर्फ 3 घंटे में हैक कर सकते हैं, चुनाव आयोग ने उन्हें 4 घंटे में EVM हैक करने की चुनौती दी है लेकिन केजरीवाल और उनके विधायक सौरभ शर्मा ने EVM हैकिंग चैलेंज के लिए अपना नाम ही नहीं भेजा. भगोड़े निकले ये लोग.

रिपोर्ट के अनुसार अब तक सिर्फ 8 राजनीतिक पार्टियों ने EVM हैक करने की चुनौती स्वीकार की है और तीन लोगों का नाम चुनाव आयोग को भेजा है, कांग्रेस ने भी इस चुनौती को मंजूर नहीं किया और ना ही BSP ने किया, EVM टेम्परिंग का आरोप BSP, AAP और कांग्रेस ने सबसे पहले लगाया था लेकिन जब चुनाव आयोग ने उन्हें EVM हैक करने की चुनौती दी तो ये लोग भाग लिए.

लालू यादव की RJD ने भी EVM हैकिंग की चुनौती को मंजूर किया लेकिन चुनाव आयोग को तीन लोगों के नाम भेजने में देरी कर दी जिसकी वजह से इनका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिय गया, बड़ी पार्टियों में NCP और CPI ने चुनौती स्वीकार की है.

चुनाव आयोग के अनुसार EVM हैक करने के लिए मशीनें पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लाई जाएंगी क्योंकि इन तीनों राज्यों में ही हाल में चुनाव हुए थे जिसमें EVM टेम्परिंग के आरोप लगाए गए थे, चुनाव आयोग ने यह भी शर्त रखी है कि केवल उन्हीं पार्टियों को EVM हैक करने का मौका मिलेगा जिन्होंने चुनावों में भाग लिया था.

चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि EVM चुनौती स्वीकार करने वाली पार्टी 4 पोलिंग बूथों से कोई भी 4 EVM उठा सकती है, जिन EVM में सील लगी है उन्हें हैकिंग के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर टेम्परिंग के वक्त EVM ख़राब हो जाती है, या नियम का उल्लंघन किया जाता है तो हैकिंग करने वाले को रोक दिया जाएगा.