Showing posts with label Delhi. Show all posts

पीएम मोदी ने सांसदों को दी नसीहत, अबकी इस भुलावे में न रहना, मोदी आएंगे और आप जीत जाओगे

pm-modi-gave-advice-to-bjp-mp-mla

दिल्ली में चल रही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे और अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ देश भर से आए पार्टी नेताओं को 'चुनावी जीत' का मंत्र दिया बल्कि सांसदों और विधायकों को नसीहत भी दी. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी ने कहा- अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। 

प्रधानमंत्री ने सांसदों-विधायकों को नसीहत देते हुए कहा, अबकी इस भुलावे में न रहना कि मोदी आएंगे और आप जीत जाओगे। खुद क्षेत्र में मेहनत करो, जनता के पास जाओ, उनकी जो समस्याएं हैं उसका समाधान करो. संवेदनशीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य भाजपा को करना है।

भाजपा के जो कामचोर और भ्रस्ट सांसद-विधायक सोंच रहे होंगे चुनाव के दौरान पीएम मोदी आएंगे, प्रचार करेंगे और हम फिर जीत जाएंगे, ऐसे सांसदों विधायकों को पीएम मोदी ने बड़ा झटका देते हुए स्पष्ट कह दिया है कि मेरे भरोसे मत रहो, खुद मेहनत करो. गौरतलब है कि भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज संपन्न हो गई, देशभर के भाजपा कार्यकारिणी के सदस्यों ने इसमें शिरकत की. 

रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा, तेजी से बढ़ रहे सब्सक्राइबर

ravish-kumar-youtube-channel

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार रात को एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया। रवीश कुमार एनडीटीवी में बतौर वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के रूप में कार्यरत थे, दो दिन पहले ही एनडीटीवी प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने भी इस्तीफा दे दिया था, गौरतलब है कि अब एनडीटीवी के मालिक गौतम अडानी हो गए हैं.

एनडीटीवी छोड़ने के बाद अब रवीश कुमार का नया ठिकाना यूट्यूब होगा। यूट्यूब पर रवीश कुमार ऑफिसियल नाम से चैनल है, रवीश कुमार के भक्तों को अब उनके यूट्यूब चैनल का ही सहारा है, चैनल के सब्स्क्राइबर तेजी से बढ़ रहे हैं. आपको बता दें कि रवीश कुमार जब एनडीटीवी में थे, तभी उन्होनें अपना यूट्यूब चैनल बना लिया था, तब उनके चैनल पर साढ़े 7 लाख सब्स्क्राइबर थे, अब खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा सब्स्क्राइबर हो चुके हैं. रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा देने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर 21 वीडियो डाले थे, 22 वां वीडियो डालकर उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है. 

जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध, स्वाति मालीवाल ईमाम को जारी करेंगी नोटिस

single-girls-banned-from-entering-Jama-masjid

दिल्ली की जामा मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जामा मस्जिद प्रशासन ने एक आदेश जारी कर मस्जिद में अकेली या लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगा दी है. लड़कियों की एंट्री बैन होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ईमाम को नोटिस भेजा है, उन्होंने कहा, महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फ़ैसला बिलकुल ग़लत है। जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी। मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूँ। इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।

मस्जिद प्रशासन के मुताबिक महिलाओं को अपने पति या परिवार के साथ मस्जिद में प्रवेश की इजाजत होगी। सिर्फ अकेली महिला के एंट्री पर बैन है, सोशल मीडिया पर जामा मस्जिद के इस आदेश की निंदा की जा रही है.

आफताब ने किये श्रद्धा के 35 टु'कड़े, अखिलेश-राहुल-केजरीवाल खामोश, एक ट्वीट तक नहीं किया

rahul-gandhi-akhilesh-yadav-and-kejriwal-not-tweeted-shraddha-murder

दिल्ली के महरौली में आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी, हर मामलें पर ट्वीट करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और AAP मुखिया केजरीवाल एकदम खामोश हैं, इन तीनों नेताओं ने अभी तक संवेदना का एक ट्वीट तक नहीं किया है, कुछ सालों पहले इन्हीं नेताओं ने हाथरस की दुःखद घटना को जमकर तूल दिया था, राहुल गांधी तो हाथरस भी गए थे. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आरोपी मुस्लिम है इसलिए ये सब नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि वोटबैंक खिसकने का डर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रद्धा और आफताब मुंबई के रहने वाले थे, 2019 में एक डेटिंग एप पर दोनों की मुलाक़ात हुई थी, जब श्रद्धा के परिवार वालों को इसके बारें में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन प्यार में संतुलन खो बैठी श्रद्धा ने आफताब के साथ लिव इन में रहने के लिए अपने माँ-बाप से बगावत करके आफताब के साथ दिल्ली चली आई.

श्रद्धा ने जब आफताब से शादी करने को कहा तो इसी साल मई महीनें में आफताब ने श्रद्धा की ह्त्या कर दी और शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। रोज रात को एक-एक टुकड़े जंगलों में फेंकता था, फ़िलहाल अब पुलिस ने आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया है और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

आपको बता दें कि जैसे-जैसे इस मामलें की जांच बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस केस से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक़, आरोपी आफताब अब बार-बार बयान बदल रहा है, यही नहीं जब उसने श्रद्धा को 35 टुकड़ों में काटा था तो उसके चेहरे का मेकअप भी किया था, फिलहाल दिल्ली पुलिस आफताब की निशानदेही पर टुकड़ों को एकत्रित करने में जुटी हुई है, आफताब को लेकर पुलिस जंगलों में भी गई थी.

श्रद्धा की हत्या से बेटियां-बहनें सबक लें, माँ-बाप से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें: कुमार विश्वास

kumar-vishwas-tweeted-shraddha-murder-case

दिल्ली के महरौली में आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी, उसके बाद शव के साथ आफताब ने जो हैवानियत की, उसको सुनकर कलेजा फट जाएगा, जी हाँ! हत्या करने के बाद आफताब ने श्रद्धा के आरी से 35 टुकड़े किये, इस नृशंस हत्या के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है, आफताब को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है, कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि आफताब को सार्वजनिक मृत्युदंड देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धा की ह्त्या से बहन-बेटियां सीख लें, माँ-बाप से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें।

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा, 'IPC में प्रावधान न भी हों तब भी इस छली-राक्षस ( आफताब ) को तो सार्वजनिक मृत्युदंड दिया ही जाना चाहिए। इस पिशाच द्वारा प्रेम में पगलाई निरीह श्रद्धा की नृशंस हत्या से घर की बेटियाँ-बहने भी सबक़ लें कि किसी पर भी माँ-बाप से ज़्यादा भरोसा न करें।कोई हद पार करे तो पहली बार में ही विरोध करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रद्धा और आफताब मुंबई के रहने वाले थे, 2019 में एक डेटिंग एप पर दोनों की मुलाक़ात हुई थी, जब श्रद्धा के परिवार वालों को इसके बारें में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया, लेकिन प्यार में संतुलन खो बैठी श्रद्धा ने आफताब के साथ लिव इन में रहने के लिए अपने माँ-बाप से बगावत करके आफताब के साथ दिल्ली चली आई.

श्रद्धा ने जब आफताब से शादी करने को कहा तो इसी साल मई महीनें में आफताब ने श्रद्धा की ह्त्या कर दी और शव के 35 टुकड़े करके फ्रिज में रख दिया। रोज रात को एक-एक टुकड़े जंगलों में फेंकता था, फ़िलहाल अब पुलिस ने आफ़ताब को गिरफ्तार कर लिया है और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

गौरव वल्लभ समेत 3 नेताओं ने दिया कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इस्तीफा

gaurav-vallabh-resigns-from-the-post-of-congress-spokesperson

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ समेत तीन नेताओं ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है, इस्तीफे की जानकारी स्वयं गौरव वल्लभ ने दी और इस्तीफे की वजह भी बताया। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे का प्रचार करने के लिए हमने इस्तीफा दिया है, गौरव वल्लभ ने कहा, मैंने, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने कांग्रेस के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दिया है। हम चाहते हैं कि यह चुनाव (कांग्रेस अध्यक्ष पद का) स्वतंत्र और निष्पक्ष हो, इसलिए हम इस्तीफा देकर स्वतंत्र रूप से खड़गे के लिए प्रचार करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ, दीपेंद्र हुड्डा और नासिर हुसैन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा कि हम खरगे के प्रचार में काम करना चाहते हैं। तो कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आप अपने मौजूदा अधिकारिक पदों से इस्तीफा दे दें फिर जिसका भी प्रचार करना हो अपनी व्यक्तिगत हैसियत से करें। सम्भवतः इसीलिए इन तीनों नेताओं ने प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे। चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। नामांकन वापसी 8 अक्टूबर तक कर सकते हैं, चुनाव इंचार्ज मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, हमें 20 फॉर्म मिले थे और वो फॉर्म सही है कि नहीं उसकी जांच आज हमने की थी। 20 में से 4 फॉर्म हस्ताक्षर और अन्य कारणों की वजह से रिजेक्ट हुए हैं। जिन लोगों के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं उनका नाम नहीं बताऊंगा। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हमारे 2 उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे।


दिल्ली शराब घोटाले में एक और गिरफ़्तारी, ED ने सिसोदिया के करीबी समीर को किया गिरफ्तार

ed-arrested-second-accused-in-exise-policy-scam

दिल्ली शराब घोटाले में केंद्रीय एजेंसियों की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, आज इस मामलें में दूसरी गिरफ़्तारी हो गई है, प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार कर लिया है, समीर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी बताया जाता है, इससे पहले रात CBI ने शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को गिरफ्तार किया था, विजय नायर आम आदमी पार्टी का कम्यूनिकेशन देखते हैं। उनके ऊपर पार्टी के प्रचार की जिम्मेदारी है। 

दिल्ली शराब घोटाले में दो गिरफ्तारियां होने के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जिस प्रकार से पूरी आम आदमी पार्टी विजय नायर को बचाने के लिए बेचैन है उससे साफ़ है कि शराब घोटाले के तार सीधे केजरीवाल तक जाते है, विजय नायर के गिरफ़्तार होते ही पूरी AAP में हड़कंप है. 


AAP का गिर सकता है एक और विकेट, केजरीवाल के करीबी को ED ने भेजा समन

ed-send-summon-aap-leader-durgesh-pathak

सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद अब 'आम आदमी पार्टी' पर एक बार फिर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, केजरीवाल के बेहद करीबी AAP नेता दुर्गेश पाठक को ED ने समन भेजकर तलब किया है. दुर्गेश पाठक को दिल्ली सरकार की शराब नीति में हुई कथित भ्रस्टाचार को लेकर तलब किया गया है. दुर्गेश पाठक न सिर्फ केजरीवाल के करीबी हैं बल्कि AAP के MCD चुनाव प्रभारी भी हैं.

सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने दावा किया है कि शराब नीति मामलें के एक आरोपी विजय नायर के साथ कथित संबंधों को लेकर दुर्गेश पाठक को ED ने तलब किया है. दुर्गेश पाठक को सम्मन भेजे जाने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, आज ED ने “आप” के MCD के चुनाव इंचार्ज दुर्गेश पाठक को समन किया है। दिल्ली सरकार की शराब नीति से हमारे MCD चुनाव इंचार्ज का क्या लेना देना? इनका टार्गेट शराब नीति है या MCD चुनाव?


केजरीवाल के ख़ास अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, ACB ने 5 ठिकानों पर की थी छापेमारी

acb-arrested-app-mla-amantullah-khan

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के ख़ास और AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है, दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अवैध नियुक्तियों से संबंधित दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में अमानतुल्लाह खान की गिरफ़्तारी हुई है. ACB ने अमानतुल्लाह को आज दोपहर 12 बजे इस मामलें में पूछताछ के लिए बुलाया था.

अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए 32 व्यक्तियों को गैरक़ानूनी रूप से भर्ती किया। इससे पहले उनके घर समेत पांच से ज्यादा ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की, शाम तक अमानतुल्लाह की गिरफ़्तारी हो गई. 

अमानतुल्लाह के व्यवसाय व पैसे संभालने वाले साथी हामिद अली खान व कौसर इमाम सिद्दकी उर्फ लड्डन के ठिकानों के घर पर भी छापेमारी की गई। हामिद अली के गुफ्फूर नगर स्थित ठिकानों से 12 लाख रुपये, अवैध पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है. ACB के मुताबिक़, छापेमारी के दौरान अमानतुल्ला खान के रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने तलाशी टीम पर हमला भी किया था. 

मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएगी 'मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ संस्था'

muslim-samaj-utthan-samiti-sangh-sanstha-and-modi-gov-schemes

नई दिल्ली-  आज दिनांक 3/09/ 2022 को मुख्य  संरक्षण जनाब इरफान अहमद साहब के दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष  एहसान अब्बासी  की अध्यक्षता में पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ संस्था के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की परिचय बैठक हुई परिचय गोष्ठी में कई अहम विषयों पर चर्चा करते हुए मोहम्मद इरफान मुख्य संरक्षक ने कहा पसमांदा समाज का नैतिक, बौद्धिक ,सामाजिक ,सांस्कृतिक, शिक्षण, और अध्यात्मिक उन्नति का स्तर ऊंचा करने का प्रयास रहेगा। 

आगे चर्चा करते हुए समिति के अध्यक्ष एहसान खान अब्बासी ने कहां पसमांदा मुस्लिम महिलाओं व बच्चों में राष्ट्रीय एकता, सामुदायिक विकास, आपसी सद्भाव जैसे मूल्यों का विकास करना अत्यंत जरूरी है। 

संस्था के संरक्षक  सरफराज अली ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा दहेज प्रथा, और बाल विवाह, को रोकने व चल चित्र बनाकर लोगों में जागरूकता करना भी अहम होगा,  सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा में देश मैं हो रहे आपसी मतभेद को मिटाने के लिए और सबको साथ लेकर चलने पर संस्था के  पदाधिकारियों द्वारा गहन चर्चा की गई और यह निर्णय लिया कि  सभी सदस्यगण अपने-अपने राज्यों में पसमांदा समाज के मध्य जाकर समन्वय बनाकर सौहार्द एवं सद्भावना बनाने का कार्य करेंगे। देश के प्रधान सेवक गरीबों के मसीहा पसमांदा मुस्लिम समाज के हितेषी माननीय नरेंद्र मोदी  सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बैठक में संस्था के पंच-प्रण एवं पंच-निष्ठा की जो रूपरेखा बनाई गई है भविष्य में उसके साथ ही काम करने का निर्णय लिया गया जो इस प्रकार है:

(1) पसमांदा मुस्लिम समाज का आर्थिक व सामाजिक उत्थान कराना|

(2) पसमांदा मुस्लिम समाज के बच्चे और बच्चियों की शिक्षा के लिए प्रेरित करना|

(3) पसमांदा मुस्लिम समाज को भारत सरकार एवं राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए जागरूक करना|

(4) पसमांदा मुस्लिम समाज को सशक्त एवं समृद्ध बनाने का प्रयास कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जागरूक करना|

(5) पसमांदा मुस्लिम समाज के मध्य जाकर राष्ट्र एवं सभी धर्म, सभी जाति, सभी वर्ग के बीच सौहार्द एवं सद्भावना स्थापित करना|


                        पंच-निष्ठा


(1) राष्ट्रवाद 

(2) लोकतंत्र निष्ठा

(3) गांधीवादी विचारधारा

(4) संस्कार एवं संस्कृति की रक्षा

(5) सर्वधर्म समन्वय 

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नफीस अहमद राज्य दिल्ली , राष्ट्रीय महामंत्री फखरुद्दीन सैफी फ़रीदाबाद राज्य हरियाणा , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंसाद अब्बासी राज्य उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय मंत्री अकरम शाह राज्य गुजरात, विधि सलाहकार ऐड. जावेद खान सैफ राज्य उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी फुरकान सलमानी साहब राज्य उत्तर प्रदेश आदि उपस्थित रहे।


मोदी की तरह केजरीवाल ने भी बना लिया CBI को हथियार

cbi-raid-on-aap-leader-manish-sisodia

कुछ नेता ऐसे होते हैं जो सीबीआई, ED के छापे पड़ने से डर जाते हैं लेकिन कुछ नेता ऐसे भी होते हैं जो छापे पड़ते ही एजेंसियों को अपना हथियार बना लेते हैं और अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं, मोदी की तरह केजरीवाल ने भी सीबीआई को अपना हथियार बना लिया है, मालूम हो कि पिछले हफ्ते AAP नेता मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी को केजरीवाल सरकार ने बड़ा मुद्दा बना लिया है.

गौरतलब है कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और केंद्र में UPA की सरकार थी तो मोदी पर सीबीआई के छापे खूब पड़ा करते थे, लेकिन मोदी सीबीआई के छापों से डरे नहीं, जब भी सीबीआई उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती थी वो सीबीआई दफ्तर के लिए निकल जाते थे और कई-कई घंटे सीबीआई के सवालों का सामना करते थे, बाद में मोदी ने सीबीआई को ही अपना हथियार बना लिया।

मोदी की तरह अब आम आदमी पार्टी भी सीबीआई को अपना हथियार बना चुकी है, केजरीवाल हर जगह छापों का जिक्र कर रहे हैं, आपको बता दें कि सिसोदिया के यहाँ हुई सीबीआई की छापेमारी में क्या मिला, अभी इसकी जानकारी सामने नही आ पा रही है, केजरीवाल का कहना है कि हम और हमारी पार्टी के नेता सीबीआई के छापों से डरने वाले नहीं हैं, बल्कि उसका सामना करेंगे।

विवाहित महिला से संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने वाला युवक रेप के आरोप में गिरफ्तार

faridabad-police-arrested-rape-accused-from-delhi

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी प्रबंधक सुनीता की टीम ने शादी का झांसा देकर औरत के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अभिषेक दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है। 

आरोपी की मोबाईल की दुकान है। आरोपी की औरत के साथ फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2017 में जान पहचान हुई थी। आरोपी पहले फेसबुक मेसेन्जर से औरत के साथ बात करता था फिर आरोपी ने मेसेन्जर के माध्यम से औरत का फोन नम्बर लेकर वर्ष 2019 में मिलने के लिए फरीदाबाद आया। यहां आरोपी ने लडकी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 

औरत के ससुराल वालों को आरोपी और औरत के संबधं के बारे में पता चला तो औरत को घर से निकाल दिया। औरत ने आरोपी लडके से बात की जिसपर आरोपी औरत को शादी का झांसा देकर दिल्ली में किराए के कमरे में लेकर रह रहा था। आरोपी ने शादी के लिए मना कर दिया तो औरत ने दिल्ली के उत्तम नगर थाना में शिकायत दी। जिसपर मुकदमा दर्ज होने के बाद मामला फरीदाबाद का होने पर मुकदमें की तफ्तीश फरीदाबाद के एनआईटी थाना को मिला। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक को दिल्ली से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से मामले में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। 

क्या? शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए 'AAP' ने फैलाई विधायक तोड़ने की अफवाह

aam-aadmi-party-spread-rumors

जबसे सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में घोटाले के आरोपों के बाद मनीष सिसौदिया के घर पर छापेमारी की है तबसे AAP के कई नेताओं को जेल जाने का डर सताने लगा है, एक तरफ भाजपा और कांग्रेस शराब नीति में केजरीवाल सरकार पर भारी भ्रस्टाचार का आरोप लगा रही है, वहीँ 'आम आदमी पार्टी' इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए लगातार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. 

शराब नीति में भ्रस्टाचार के आरोप लगने के बाद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया शिक्षा नीति का गुणगान कर रहे थे, लेकिन इससे बात नहीं बनी तो भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगाकर मुद्दे को डायवर्ट करने में जुट गए, पहले मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा उन्हें खरीदने की कोशिश कर रही है, उसके बाद आरोप लगाया कि भाजपा 'AAP' विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर केजरीवाल सरकार को गिराना चाहती है. हालाँकि सिसोसिया ने ऐसा कोई सबूत सार्वजनिक नहीं किया जिससे यह साबित हो सके कि भाजपा 'AAP' विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है.

आपको बता दें कि 'दिल्ली में कुल 70 विधायक हैं, 'आम आदमी पार्टी' के 62 विधायक हैं और भाजपा के पास 8 विधायक हैं, सरकार बनाने के लिए 36 विधायकों की जरूरत है, AAP विधायक दल में टूट के लिए 47 विधायकों को अलग होना होगा। 10 -12 विधायक तो बिक भी सकते हैं लेकिन एक साथ 47 विधायकों को तोड़ना आसान काम नहीं है, ये तभी संभव है जब कोई दमदार नेता लगभग पूरी पार्टी ही लेकर चला जाये। जैसा महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने किया, फ़िलहाल आप में ऐसा कोई नेता दिखाई नहीं दे रहा है, ऐसे में AAP के आरोपों में सत्यता कम दिखाई दे रही है कि भाजपा AAP विधायकों को खरीदना चाहती है. 

हालाँकि अपने दावों को सिद्ध करने के लिए आज सीएम केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई, इसी दौरान अफवाह उड़ने लगी कि कई विधायक संपर्क में नहीं है, फिर कुछ विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। फिर कहेंगे कि हमें खरीदने की कोशिश हुई..जबकि सत्यता यह है कि विधायक दल की बैठक में AAP के 55 से ज्यादा विधायक पहुंचे, कुछ विधायक दिल्ली से बाहर हैं और सत्येंद्र जैन भ्रस्टाचार के आरोप में लगभग 3 महीनें से तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं जो नहीं पहुंचे। हो सकता है कि कुछ विधायकों को बोला गया हो कि बैठक में तुम मत आना ताकि हम शराब नीति से ध्यान भटकाकर यह कह दें कि भाजपा धनबल से सरकार को गिराना चाहती है.

पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज होगा रेप का मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश

rape-case-against-shahnawaz-hussain

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज होगा, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद ये कार्यवाही होगी। 2018 के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में FIR का आदेश देकर पुलिस को 3 महीने में जांच पूरी करने को कहा है. शाहनवाज हुसैन पर छतरपुर के फार्म हाउस में नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप है!

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़, दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया कि शाहनवाज हुसैन ने 12 अप्रैल, 2018 को अपने छतरपुर फार्महाउस में उसे नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ बलात्कार किया, हालांकि पूर्व मंत्री ने यह कहते हुए आरोपों का खंडन किया था कि उसका उसके भाई के साथ विवाद था और महिला ने उसे अनावश्यक रूप से इस मामलें में घसीटा था.

अभियोजन पक्ष के अनुसार महिला ने पहली बार 16 जून, 2018 को पुलिस से संपर्क किया। हालांकि, जुलाई में उसने यह दावा करते हुए एक स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया कि पुलिस में उसकी शिकायत अनसुनी हो गई है। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने महिला की याचिका पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया और पुलिस से जवाब मांगा।


रोहिंग्या मुस्लिमों को दिल्ली में मिलेगा फ़्लैट, मंत्री ने किया ऐलान

Rohingya-Muslims-to-get-flat-in-Delhi

दूसरे देश से भागकर आने के बाद भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुस्लिमों को अब रहने के लिए फ्लैट दिया जाएगा, एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। केंद्र सरकार ने रोहिंग्या मुस्लिमों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में बुनियादी सुविधाओं और चौबीसों घंटे सुरक्षा वाले फ्लैटों में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। 

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे एक ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा, "भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है जिन्होंने देश में शरण मांगी है। पुरी ने कहा, "जिन लोगों ने भारत की शरणार्थी नीति को जानबूझकर सीएए से जोड़ने पर अफवाह फैलाकर अपना एजेंडा चलाया वे निराश होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में एक उच्चस्तरीय मीटिंग हुई जिसके बाद रोहिंग्यों को फ़्लैट देने का निर्णय लिया गया, बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के मुख्य सचिव ने की और इसमें दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जुलाई के अंतिम सप्ताह के दौरान हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया था कि शिविर में आग लगने की घटना के बाद मदनपुर खादर इलाके में रोहिंग्याओं को स्थानांतरित करने वाले टेंटों के लिए दिल्ली सरकार लगभग 7 लाख रुपये प्रति माह का किराया वहन कर रही थी। लेकिन अब फ़्लैट में रहेंगे। 

बॉबी कटारिया को महंगा पड़ा हवाई-जहाज में सिगरेट पीना, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

delhi-police-filed-fir-against-booby-kataria

हवाई-जहाज में सिगरेट पीकर बॉबी कटारिया मुश्किलों में फंस गए हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार, 16 अगस्त को बॉबी कटारिया के खिलाफ स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की। फ्लाइट में सिगरेट पीने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले की जांच के आदेश दिए। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया की कि वीडियो पुराना था और आश्वासन दिया कि बॉबी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, बॉबी कटारिया बीच सड़क पर बैठकर शराब पी रहा था, वीडियो उत्तराखंड का था, पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है, चन्द लाइक्स और व्यूज तथा पॉपुलैरिटी पाने के लिए बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें करता रहता है, बॉबी कटारिया गुरुग्राम के बसई का रहने वाला है.

आपको बता दें कि कुछ सालों पहले बॉबी कटारिया ने फेसबुक लाइव पर पुलिसवालों को गाली दी थी, उस समय क्राइम ब्रांच ने बॉबी को गिरफ्तार किया था और जो गिरफ़्तारी की तस्वीर सामने आई थी, उसे देखने के बाद लग रहा था कि पुलिस ने बॉबी की जमकर खातिरदारी की है.


2 महीनें से जेल की हवा खा रहे सत्येंद्र जैन बनें रहेंगे मंत्री, दिल्ली हाईकोर्ट ने ख़ारिज की याचिका

delhi-minister-satyender-jain-news-in-hindi

घोटाले के आरोप में लगभग 2 महीनें से जेल की हवा खा रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अभी मंत्रिपद पर बने रहेंगे। सत्येंद्र जैन को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को पद से हटाने की माँग वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया और आखिरी फैसला सीएम केजरीवाल पर छोड़ दिया। दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, CM को यह निर्देश नहीं दे सकते कि सत्येंद्र जैन को पद से हटा दें। यह CM को देखना है कि क्या अपराधिक बैकग्राउंड के किसी व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने की इजाजत दी जा सकती है?

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने 30 मई को गिरफ्तार किया था, तब से जैन जेल में बंद हैं.  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आप मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। 

प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने 7 जून सत्येंद्र जैन और उनके करीबी के घर छापेमारी की, इस छापेमारी में जैन के और उनके करीबी के घर से करोड़ों रूपये कैश और लगभग दो किलो सोने के सिक्के जब्त किये थे. इसके बाद सत्येंद्र जैन के दो और सहयोगियों अंकुश जैन और वैभव जैन की गिरफ़्तारी हुई.

जुमलाजीवी, अराजकतावादी और तानाशाही समेत लगभग 55 शब्द असंसदीय घोषित, देखिये पूरी सूची

parliament-declared-55-words-unparliamentary

सोमवार से शुरू होने वाले संसद के नए सत्र से पहले कुछ शब्दों को असंसदीय घोषित कर दिया गया है, जुमलाजीवी, अराजकतावादी और तानाशाही समेत लगभग 55 शब्द असंसदीय घोषित किये गए हैं, लोकसभा सचिवालय ने दोनों सदनों के लिए असंसदीय शब्दों को सूचीबद्ध करने वाली एक नई पुस्तिका जारी की है। सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले आने वाली इस पुस्तिका में 'अराजकतावादी', 'शकुनि', 'तानाशाही', 'तानाशाह', 'जयचंद', 'विनाश पुरुष', जैसे शब्दों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. हालाँकि टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने चुनौती देते हुए कहा कि वह असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे।

संसद द्वारा घोषित किये गए असंसदीय शब्दों की सूची।

जुमलाजीवी, कोरोना स्प्रेडर, जयचंद, भ्रष्ट, शर्म, दुर्व्यवहार, विश्वासघात, ड्रामा, पाखंड, अक्षम, शकुनि, जयचंद, लॉलीपॉप, चांडाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिट्ठू, कमीना, काला सत्र, दलाल, खून की खेती, दोहरा चरित्र, निकम्मा, नौटंकी, ढिंढोरा पीटना, बहरी सरकार, चिलम लेना, छोकरा, कोयला चोर, गोरू चोर, चरस पीते हैं, सांड, खालिस्तानी के साथ विनाश पुरुष, तानाशाही, तानाशाह, अराजकतावादी, गद्दार, अपमान, गिरगिट, गूंस, घड़ियाली आंसू, असत्य, अहंकार, काला दिन, काला बाजारी, खरीद फरोख्त, दंगा, दलाल, दादागीरी, बेचारा, संवेदनहीन, सेक्सअल हरेसमेंट जैसे शब्द असंसदीय " घोषित कर दिए गए हैं, संसद में इनका प्रयोग "असंसदीय" माना जायेगा।

सत्येंद्र जैन के सनसनीखेज खुलासे के बाद बोले कपिल मिश्रा, सिसोदिया और केजरीवाल की भी..?

satyender-jain-memory-loss-news-in-hindi

आम आदमी पार्टी ( AAP ) के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 15 दिन पहले मनी लॉड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने गिरफ्तार किया था, फ़िलहाल जैन जेल में बंद हैं, आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने सनसनीखेज जानकारी दी, ईडी ने बताया कि एक सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ था और इसके कारण उनकी याददाश्त चली गई। 

ED के इस खुलासे के बाद दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, सत्येन्द्र जैन की यादाश्त चली गयी तो वो अभी तक मंत्री और विधायक क्यों? मैमोरी जाने की बात सच है तो सत्येंद्र जैन स्वतः ही मंत्री और विद्यायक बनने के अयोग्य हैं, अभी तो सिसोदिया और केजरीवाल की यादाश्त भी जाएगी. दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर कहा, सुना है सत्येंद्र जैन जी कह रहे है कोरोना से उनकी याददाश्त चली गई , ऐसा ना बोलिए सत्येंद्र जी आप के साथ मिलकर केजरीवाल जी ने असंख्य घोटालों से जो अरबों रुपए कमाए है उसे आप कैसे भूल सकते है, नहीं तो इस चिंता में अरविंद केजरीवाल जी चैन से सो नहीं पाएँगे।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आप नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आप मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी के बाद ईडी ने 2 करोड़ रुपये से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम सोना जब्त किया। ईडी ने कहा है कि जैन पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.


मनी लॉन्ड्रिंग केस: केजरीवाल के खास सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन के लिए जेल भेजे गए

14-days-judicial-custody-to-satyender-jain

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी ( AAP ) के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के सबसे करीबी नेताओं में से एक सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, मनी लॉड्रिंग केस में अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत यानि जेल भेज दिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन के सिलसिले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को आप नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आप मंत्री के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी के बाद ईडी ने 2 करोड़ रुपये से अधिक नकद और 1.8 किलोग्राम सोना जब्त किया। ईडी ने कहा है कि जैन पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

सत्येंद्र जैन की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और एन हरिहरन ने रिमांड बढ़ाने का विरोध करते हुए कहा कि बरामदगी का जैन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, "ईडी ने पिछले दो दिनों में सोने और जौहरी के बारे में कोई सवाल नहीं पूछा है। अधिवक्ताओं ने अदालत के समक्ष कहा, "ईडी के पास नई बरामदगी की जांच करने का अधिकार नहीं है। उन्हें इसकी जांच के लिए अन्य एजेंसियों को सूचित करना चाहिए था।