राम मंदिर इसलिए नहीं बन पा रहा क्योंकि सभी कट्टरपंथी मुस्लिम नहीं गए पाकिस्तान: वसीम रिजवी

Shiya Wakf Board president Wasin Rizwi visit Shri Ram Lal birth Place. He states to support Shri Ram Mandir
Unknown Author:
wasim-rizwi-told-kattarpanthi-muslim-should-went-pakistan-with-jinnah

अयोध्या: शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने आज अयोध्या पहुंचकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन किये. दर्शन करने के बाद वसीम रिजवी ने बड़ा बयान दिया हैं. रिजवी ने कहा आज मुझे बहुत शर्म आ रही है. की जिस देश में भगवान श्रीराम का जन्म हुआ, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है, उसी देश में भगवान श्रीराम को तम्बू में रखा गया है. 

रिजवी ने कहा की सारे विवादों को दरकिनार करते हुए अयोध्या में जल्द से जल्द भगवान श्री राम का मंदिर बनना चाहिए, इसके बाद वसीम रिजवी ने कट्टरपंथी जेहादियों पर हमला बोला. रिजवी ने कहा की जो कट्टरपंथी मुस्लिम हैं उन्हें जिन्ना के साथ ही पकिस्तान चले जाना चाहिए था. रिजवी ने कहा कि मैं श्रीराम मंदिर बनाने के पक्ष में हूँ और रहूँगा 

राम मंदिर निर्माण के लिए सुलह पर बात करते हुए रिजवी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के पास मंदिर निर्माण समिति और शिया वक्फ बोर्ड ने अपना अपना दावा पेश कर दिया है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें लखनऊ में डीजी होमगार्ड सूर्य प्रकाश शुक्ला द्वारा राम मंदिर बनाने की शपथ लेने के फैसले को भी रिजवी ने समर्थन किया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: