योगी की एक झलक पाने के लिए सूरजकुंड मेले में टूट पड़े लोग, छूट गए सुरक्षाबलों के पसीनें

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath inaugurated Surajkund International Crafts Mela 2018, tight security
up-cm-yogi-adityanath-in-surajkund-international-crafts-mela-news

फरीदाबाद, 2 फ़रवरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला का उद्घाटन किया, उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य कई मंत्री भी थे लेकिन हर कोई सिर्फ योगी की एक झलक देखना चाहता था, जैसे ही योगी आदित्यनाथ मेले के गेट से बाहर पहुंचे और फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया, उनको कैमरे में कैद करने के लिए मीडिया का क्रेज देखते ही बनता था.

योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए कम से कम 1000 पुलिस के जवान और सैकड़ों NSG कमांडों मेले में मौजूद थे, इतने सुरक्षाकर्मी होने के बाद भी उन्हें योगी को सुरक्षा देने और आम जनों को उन तक पहुँचने से रोकने में पसीनें छूट गए, हालत यह हो गयी कि सजावट की चीजें, पौधे और गमले तक टूट गए, लोगों को जहाँ से भी जहाँ मिली वहां से चलने लगा. 

योगी और खट्टर मेले में कई स्टालों पर गए और वहां के कलाकारों से बात करके उनका हौसला बढाया, बाद में कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें भारत को एक करने के कई फ़ॉर्मूले बताये और भारत को तोड़ने की कोशिश करने वालों को कड़ा सन्देश दिया. योगी ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें जोडती हैं लेकिन राजनीति हमें अलग करती है, हर कोई अयोध्या में राम मंदिर,काशी में विश्वनाथ मंदिर और मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करना चाहता है लेकिन पूर्व सरकारों ने नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा, यही देखते हुए हरियाणा सरकार के साथ यूपी सरकार ने एक MOU साइन किया है जिसमें दोनों राज्यों की बसें एक दूसरे के राज्यों में जाएंगी और एक दूसरे के पर्यटन स्थलों के दर्शन कराएंगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: