तमंचा लेकर थाने पहुंचा बदमाश, बोला, मुझे अरेस्ट कर लो साहब, कहीं मेरा भी न हो जाए एनकाउंटर

up-badmash-ankit-surrender-in-hapur-thana-afraid-of-encounter

गाजियाबाद: जब से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आयी है, बदमाशों का एनकाउंटर शुरू हुआ है, 10 महीनें में अब तक यूपी पुलिस ने करीब 1142 एनकाउंटर किया है जिसमें करीब 34 बदमाश मारे जा चुके हैं जबकि 850 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा 2744 अपराधियों को पकड़कर जेल में डाल दिया गया है.

यूपी पुलिस के एनकाउंटर अभियान से यूपी के बदमाशों में पुलिस का इतना खौफ है कि अब बदमाश खुद ही थाने में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं.

दो दिन पहले यूपी के हापुड़ में एक बदमाश अंकित एनकाउंटर से इतना भयभीत हो गया कि तमंचा लेकर खुद ही थाने पहुँच गया और सरेंडर करते हुए बोला कि मैं 15 हजार रुपये का ईनामी बदमाश हूँ, आप मुझे अरेस्ट कर लें वरना मेरा एनकाउंटर हो जाएगा. तमंचा लेकर पहुँचने पर पुलिस वाले भी अचानक चौंक गए.

एएसपी राम मोहन सिंह ने बताया कि अंकित ने 22 दिसंबर 2017 को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेने के दौरान कार सवार युवक को गोली मारकर उसकी सैंट्रो कार लूट ली थी. पुलिस को इस बदमाश की काफी दिनों से तलाश थी. वहीं वारदात के बाद पुलिस ने इस बदमाश पर 15 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: