10 रुपये किलो टमाटर बेचकर भी मोदी से खुश हैं सब्जी बेचने वाले, बोले, अच्छी सरकार आ गयी

Tomato price decreased in Country in Modi Sarkar. Congress not raising issue of inflation
tomato-price-decreased-sabji-vikreta-happy-with-modi-sarkar-news

फरीदाबाद: दो तीन महीनें पहले टमाटर के दाम 60-80 रुपये हो गए थे जिसके बाद देश में हाहाकार मच गया था, विपक्षी पार्टी कांग्रेस ऐसा जाहिर कर रही थी कि टमाटर मोदी ने मंहगा करवा दिया है, अब वही टमाटर 10-20 रुपये में बिक रहा है तो कांग्रेस इसका क्रेडिट मोदी को नहीं दे रही है और ना ही मंहगाई की कोई चर्चा हो रही है.

टमाटर सस्ता होने पर कांग्रेस वाले पीएम मोदी से खुश हों या ना हो लेकिन देशवासी जरूर खुश हैं क्योंकि जो टमाटर 80 रुपये में था अब वही 10-20 रुपये में मिल रहा है.

ऐसा नहीं है कि मोदी सरकार से सिर्फ सब्जियां खाने वाले गरीब और आम नागरिक खुश हैं, सब्जी बेचने वाले भी मोदी सरकार से खुश हैं, आज हमने फरीदाबाद में डबुआ सब्जी मंडी में एक टमाटर विक्रेता से बात की तो उन्होंने कहा की टमाटर 10 रुपये में बेच रहे हैं यह मोदीजी की मेहरबानी है. देश में अच्छी सरकार है. जब पूछा गया कि जब कांग्रेस की सरकार होती है तो क्या होता है तो उसनें कहा कि मंहगाई होती है, सब कुछ मंहगा होता है. देखें वीडियो.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: