शहजाद पूनावाला ने खोल दिया राहुल गाँधी और नीरव मोदी के PNB घोटाले का कच्चा चिट्ठा, जरूर पढ़ें

6 red flags were raised in 2013 when Rahul's govt was in power & then a Nirav Modi cocktail took place where Rahul Gandhi was spotted
shehzad-poonavalla-exposed-rahul-gandhi-nirav-modi-pnb-scam

नई दिल्ली: शहजाद पूनावाला कई वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में रहे हैं इसलिए कांग्रेस, नीरव मोदी और पीएनबी घोटाले के बारे में वह अन्य लोगों से अधिक जानते हैं, उन्होंने टीवी डिबेट में कांग्रेस, नीरव मोदी, राहुल गाँधी और पीएनबी घोटाले का कच्चा चिट्ठा खोकर रख दिया.

शहजाद पूनावाला ने पीएनबी घोटाले पर 7 तथ्य रखे.

  • 2006 में IT स्कैनर ने नीरव मोदी और उनके मामा, चाचा पर उंगली उठायी
  • 2011 में पीएनबी स्कैम शुरू होता है
  • 2013 में NSE ऑफ़ SEBI ने गीतांजलि कंपनी को 6 महीनें के लिए सस्पेंड किया
  • 2013 में ही उसे तीन महीनें के अंदर फिर से बहाल किया जाता है
  • 2013 में ही अगस्त में LIC जैसी बड़ी इस फ्रॉड कंपनी के साढ़े 4 फ़ीसदी का निवेश करती है, यह सब किसके इशारे पर करती है
  • फाइनेंस मिनिस्ट्री पूछती है कि इसमें निवेश क्यों हुआ लेकिन जवाब नहीं मिलता और फाइल बंद हो जाती है
  • 2013 में ही ये दिनेश दूबे जिनको प्रताड़ित किया गया, उन्होंने ईमेल के जरिये घोटाले की जानकारी दी लेकिन उन्हें प्रताड़ित करके उनके तीन साल के कार्यकाल को ख़त्म कर दिया गया.
  • 2013 में ही गोकुल नाथ सेट्टी जिसकी वजह से घोटाला हुआ, उसकी ट्रान्सफर होने वाली थी लेकिन रोक दी गयी, यह सब किसके इशारे पर हुआ
  • इसके बाद 2013 में ही राहुल गाँधी कॉकटेल पीने के लिए नीरव मोदी के पास खुद पहुँचते हैं
शहजाद पूनावाला ने यह भी बताया कि आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि काग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कोई तो लेन-देन नीरव मोदी के साथ हुआ है.

शहजाद ने कहा कि मेरा राहुल गाँधी और कांग्रेस से यह सवाल है कि जब आपके कार्यकाल में इतने लाल फ्लैग आये तो आपने इस घोटाले को पहले ही ख़त्म क्यों नहीं किया, इस घोटाले को आगे क्यों बढ़ने दिया. यह भी सवाल है कि इस घोटाले के पीछे हाथ किसका है. उन्होंने यह भी कहा कि कपिल सिब्बल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी को मेहुल भाई बोल रहे हैं, इसका मतलब है कि भाई-चारा निभाया जा रहा है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: