बड़ा खुलासा, राहुल गाँधी के अनुसार, 2011 में ही बन गयी थी मोदी सरकार, मोदी ने कराये घोटाले

nirav-modi-pnb-scam-rahul-gandhi-blamed-pm-narendra-modi

नई दिल्ली: मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे, 2014 में बीजेपी की सरकार बनी थी लेकिन राहुल गाँधी और काग्रेसियों की मानें तो 2011 में ही मोदी की सरकार बन गयी थी और उस समय जितने भी घोटाले हुए वह सब नरेन्द्र मोदी ने करवाये, कांग्रेस भले ही सत्ता में थी, मनमोहन सिंह भले ही प्रधानमंत्री थे लेकिन देश में नरेन्द्र मोदी का राज था और सभी घोटाले उन्होंने किये.

विजय माल्या को कांग्रेस सरकार ने 9000 करोड़ रुपये का लोन दिया और वह पैसे खाकर भाग गया, उसके बाद 2011 में कांग्रेस सरकार ने नीरव मोदी को लोन देना शुरू किया और 2014 तक 12000 करोड़ रुपये लूट गया, दोनों घोटालों का आरोप कांग्रेस पार्टी ने नरेन्द्र मोदी पर लगाया, इसका मतलब है कि मोदी सरकार 2011 में ही बन गयी थी.

आज नीरव मोदी के 12000 करोड़ रुपये के PNB घोटाले ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है, कांग्रेस ने इसका आरोप नरेन्द्र मोदी पर लगाया है जबकि उसनें 2011 में कांग्रेस यूपीए सरकार में लूटना शुरू किया था. राहुल गाँधी ने ट्वीट किया है जिसमें नरेन्द्र मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. जबकि लूट कांग्रेस सरकार में हुई और पकड़ा मोदी सरकार ने.
इसके अलावा कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी इसे मोदी घोटाला और मोदी फ्रॉड बता रही हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: