कांग्रेस और विपक्ष की आँखों में खटके सभापति वेंकैया नायडू, उचित कदम उठाने के दिए संकेत

Congress and Opposition unite against Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu, Boycott functioning
congress-opposition-angry-with-rajya-sabha-chairman-venkaiah-naidu

नई दिल्ली: कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों की आँखों में आज राज्य सभा के नए चेयरमैन वेंकैया नायडू भी चुभने लगे. कांग्रेस और विपक्ष ने सभापति से नाराज होकर आज दिन भर के लिए राज्य सभा का बहिष्कार कर दिया.

कांग्रेस ने सभापति के खिलाफ उचित कदम उठाने के संकेत दिए हैं. उसका आरोप है कि सभापति उन्हें जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने से रोक रहे हैं.

उप-राष्ट्रपति के खिलाफ कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी, डीएमएक भी शामिल हुए. सभी लोगों ने कहा कि अगर हमें वोलने से रोका गया तो हम सभापति के खिलाफ उचित कदम उठाएंगे.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि चेयरमैन नियमों के अनुसार सदन की कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, हमें बोलने से रोका जा रहा है, विपक्ष इस मामले पर एकजुट है और हमने सड़क की कार्यवाही का पूरे दिन के लिए बहिष्कार करने का फैसला किया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

1 comments:

  1. MR. V.P. LET THEM BOYCOTT. LET THE NATION TAKE A NOTE OF THEIR ACTION.

    ReplyDelete