अभी भी जिन्दा है संस्कार, बुफे सिस्टम में भोजन लेते वक्त ताउजी ने उतर दिए जूते, पढ़ें

buffet-system-old-man-shoes-off-during-food-in-party-image

नई दिल्ली: पिछले एक दो दशकों से देश में बुफे सिस्टम का चलन बढ़ गया है, अब शादी पार्टियों में बफेट सिस्टम से खाना दिया जाता है जिसमें लोग अपने हाथों से खाना लेकर खाते हैं, पहले के जमाने में जमीन पर बैठकर भोजन दिया जाता था इसलिए लोग अपने जूते चप्पल उतारकर भोजन करने बैठते थे.

इसके अलावा पहले के समय में लोग अपने घर पर भी भोजन करते वक्त जूता चप्पल उतार देते थे लेकिन अब लोग मजबूरीवश संस्कृति भूल रहे हैं, अब शादी पार्टियों में लोग चप्पल जूता पहनकर ही खाना खाते हैं.

एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे बुफे सिस्टम में खाना खाते वक्त एक ताउजी से अपने जूते उतार दिए और नंगे पैर ही भोजन ग्रहण किया. यह फोटो लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Life Style

Post A Comment:

0 comments: