बीजेपी ने 3 राज्यों में किया पद्मावत को बैन, कांग्रेस ने 0, फिर भी करणी सेना कांग्रेस के साथ

bjp-ban-padmaavat-in-3-states-but-congress-0-karni-sena-with-congress

नई दिल्ली: राजपूत करणी सेना आज भाजपा को सबक सिखाने में कामयाब हो गयी, उन्होंने बीजेपी के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल दिया, उन्हें तीनों सीटों पर हरवा दिया, राजपूतों को बीजेपी के खिलाफ भड़काकर कांग्रेस को राजस्थान की तीनों सीटों - अलवर, अजमेर लोकसभा सीट, मंडल गढ़ विधानसभा सीट पर भारी वोटों से जिता दिया.

करणी सेना को अब लोग जयचन्द भी बोल रहे हैं क्योंकि भाजपा से ही राजपूतों की भावनाएं समझकर तीन राज्यों में फिल्म को बैन किया था, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में फिल्म नहीं लगी है, कांग्रेस ने अपने किसी भी राज्य में फिल्म को बैन नहीं किया, उसके बावजूद भी करणी सेना ने कांग्रेस का समर्थन किया है.

मतलब बीजेपी ने ही राजपूतों की भावनाएं समझकर फिल्म पर बैन लगाया, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी फिल्म को राज्य में नहीं चलने दिया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने पर बीजेपी को सजा भी मिल सकती है, यहाँ तक कि सरकार को भी बर्खास्त किया जा सकता है, इसके बावजूद भी करणी सेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का साथ दिया है. इसलिए लोग करणी सेना को जयचंद बता रहे हैं. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

1 comments:

  1. Yah log to jo paksha ke mukhya pradhan Hindu ko Atankwadi kahata hai jo paksha ke logo ne jaher me gay ke bachhuo ko kat kar mejbani ki thi unko mat vote kar rahe hai Kya vah Rajpuit hai Yah to Jaichand vale rajput hai jiske karan Padmaveti Devi jasi kahi Rajput aurato ko Johar karana pada tha Aisa hi chala to Johar ke liye sthan taiyar kar ke rakho Rajputo

    ReplyDelete