इसे ठहाका नही अट्टहास कहते हैं, जिस प्रकार से हंसी थी, बच्चे सुन लें तो डर जाए: भूपेंद्र यादव

BJP MP Bhupendra Singh told if children will listen Renuka Chaudhary atthas they will afraid
bhupender-yadav-told-renuka-chaudhary-ke-thahake-not-attahas

नई दिल्ली: राज्य सभा में मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी के ठहाकों पर विवाद हो गया है, मोदी ने उनके ठहाकों की तुलना रामायण के किसी चरित्र से की थी जिसके बाद रेणुका चौधरी बीजेपी से नाराज हो गयीं थी.

आज इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि - रेणुका चौधरी जिस प्रकार से हंसी थीं, उसे ठहाके नहीं बल्कि अट्टहास कहते हैं, अगर कोई बच्चा सुन ले तो डर जाए.

भूपेंद्र यादव ने सभी मीडिया चैनलों से भी उनके अट्टहास को दिखाने की अपील की ताकि देशवासियों को पता चल सके कि कांग्रेसी सांसद पार्लियामेंट में किस प्रकार का व्यवहार करते हैं. उन्होंने रेणुका चौधरी को मोदी से माफी मांगने की भी मांग की.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: