वसीम रिजवी से बोले आजम खान, भेजना है तो भेजो अमेरिका-यूरोप, हम लोगों को मत भेजो पाकिस्तान

Azam Khan request to Shia Waqf Board Chairman Wasim Rizwi to not to send him Pakistan
Unknown Author:
azam-khan-request-wasim-rizwi-do-not-send-us-pakistan-please

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कल धमाकेदार बयान देते हुए कहा था कि अगर जिन्ना के साथ ही सभी कट्टरपंथी मुस्लिम भी पाकिस्तान चले गए होते तो राम मंदिर का विरोध ना होता, हिंदुस्तान में इतने वर्षों तक राम लाला को तम्बू में ना रहना पड़ता, यह हम भारतीयों के लिए शर्म की बात है कि कट्टरपंथियों की वजह से भगवान राम को आज तम्बू में रहना पड़ रहा है. कल वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किये.

उनके बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा है कि  - अगर कट्टरपंथी मुसलमानों को भारत से बाहर भेजना चाहते हो तो. यूरोप भेजें, अमेरिका भेजें, पाकिस्तान जैसे भुखमरे देश में क्यों भेज रहे हैं. जहाँ खाने के लिए रोटी न हो. 

आपको बता दें कि आजम खान ने वसीम रिजवी को जवाब देने के साथ ही इशारों इशारों में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा की उनकी अमेरिका के तानाशाह से भी अच्छी दोस्ती हैं इसलिए टोटल माइग्रेशन होना चाहिए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: