सवा घंटे के भाषण में हुए कांग्रेस के हौसले पस्त तो अमित शाह बोले, अब तो मुझे 6 साल सुनना पड़ेगा

amit-shah-first-speech-in-rajya-sabha-congress-could-not-tolerated

नई दिल्ली: अमित शाह ने आज एक वक्ता के रूप में राज्य सभा में अपनी पारी की शुरुआत की और ओपनिंग पारी में जबरदस्त बैटिंग की. उन्होंने लगातार 1.17 घंटे तक भाषण दिया. कांग्रेस में कोई भी नेता इतना लम्बा भाषण नहीं दे पाता, 5-10 मिनट में उनके हलक सूखने लगते हैं इसलिए सवा घंटे का धुंवाधाड़ भाषण सुनने में उनके हौसले पस्त हो गए.

कांग्रेस का हौसला पस्त होते देखकर अमित शाह ने कहा कि यह तो पहला मौका है, अब तो आप लोगों को मुझे लगातार 6 साल तक सुनना पड़ेगा इसलिए अपनी आदत डाल लो.

अमित शाह ने पूरी तैयारी के साथ हर मुद्दे पर कांग्रेस को करारा जवाब दिया और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाकर कांग्रेस का मुंह बंद कर दिया. 

उन्होंने कहा कि आपने देश को गड्ढे में छोड़ा था, हम उस गड्ढे को भर रहे हैं और देश को आगे ले जा रहे हैं, पहले आपके शासन पर कोई भरोसा नहीं करता था लेकिन आज हमपर लोग भरोसा करते हैं और इसी बात का सबूत है कि देश भर में हमारी सरकारें बनती जा रही हैं और आप साफ़ होते जा रहे हैं. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: