झूठ-फरेब नहीं आया काम, अचानक बिगड़ गया सारा खेल, AAP के दोनों विधायक चले गए जेल, पढ़ें कैसे

AAP's Amanatullah Khan and Prakash Jarwal sent to judicial custody for 14 days in connection with alleged assault on Delhi Chief Secretary Anshu Prakash
Unknown Author:
aap-mals-amanatullah-khan-and-prakash-jarwal-sent-jail-14-days

नई दिल्ली: दो दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव और वरिष्ठ IAS अंशु प्रकाश को रात के 12 बजे अपने घर पर बुलाया और उन्हें अपने विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल से पिटवा दिया, दोनों को कल दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, कल उन्हें जेल भेजा गया और दोनों को  उम्मीद थी की आज जमानत मिल जाएगी और बाहर आ जायेंगें लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

अचानक आम आदमी पार्टी के झूठ और फरेब का पर्दाफाश हो गया क्योंकि केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार की मुख्य सचिव की पिटाई के गवाह बन गए और मजिस्ट्रेट के सामने अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल के खिलाफ बयान दिया, उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मौके पर मौजूद थे लेकिन किसी ने मुख्य सचिव को बचाने की कोशिश नहीं की.

आज ऐसा लग रहा था कि आप के दोनों विधायकों को जमानत मिल जाएगी लेकिन वीके जैन ने सारा खेल खराब कर दिया, उनके बयान को सबूत मानकर कोर्ट ने आप के दोनों विधायकों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया लेकिन उनके ऊपर जिस प्रकार की धाराएं लगाई गयी हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें कम से कम 6 महीनें जेल में ही गुजारने पड़ेंगे. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: