मोदी से बोले वसीम रिजवी, मदरसों में डॉक्टर इंजीनियर कम, आतंकी ज्यादा बनते हैं, एक्शन लीजिये

Unknown Author:
wasim-rizwi-wrote-to-pm-modi-madarsa-spreading-terrorism-news

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मदरसों को लेकर चिंताजनक हालात बयान किये हैं. रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि मदरसों में आतंकवाद बहुत ज्यादा बढ़ रहा है, यहाँ से डॉक्टर इंजीनियर कम, आतंकी ज्यादा तैयार होते हैं. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार एक्शन ले और मदरसों को अपने कब्जे में लाकर यहाँ पर आधुनिकीकरण करे और पाठ्यक्रम में भी सुधार करे.

उन्होंने मोदी  से एक आग्रह और किया है कि मदरसों को कॉन्वेंट स्कूलों में तब्दील किया जाना चाहिए, जहां बच्चों को विषय के रूप में इस्लामिक शिक्षा को चुनने का विकल्प मिले.

अपनी इस चिट्ठी को लेकर एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा -  मैंने पीएम को  चिट्ठी में साफ कह किया है कि हिंदुस्तान में चल रहे अधिकतर मदरसे गैर मान्यता प्राप्त हैं. वे चंदे से चल रहे हैं. कई मदरसों को आतंकी संगठन फंडिंग करते हैं.

उन्होंने कहा की मदरसों को सीबीएसई-आईसीएसई से मान्यता मिलनी चाहिए। उनमें अन्य धर्मों के बच्चों को भी पढ़ने की मान्यता दी जानी चाहिए। यही नहीं, धार्मिक शिक्षा का विकल्प भी वहां दिया जाना चाहिए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: