हमें चौपट मिली थी कानून व्यवस्था, अब हो रहा बदमाशों का एनकाउंटर या तो भेजे जा रहे जेल: श्रीकांत

UP Power Minister Shrikant Sharma back UP Sarkar Law and Order. He told Yogi Sarkar maintain law and order more than previous government
up-minister-shrikant-sharma-praised-up-law-and-order-in-yogi-sarkar

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पॉवर मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि योगी सरकार को उत्तर प्रदेश चौपट कानून व्यवस्था के साथ मिला था। राजनीतिक संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे थे। सरकार ने 10 महीनों में अपराधियों पर नकेल कसी है। अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब मिल रहा है। 1000 से ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं और सैकड़ों अपराधी जेल भेजे गए हैं। 
श्रीकांत शर्मा को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि विपक्षी पार्टियाँ योगी सरकार पर कानून व्यवस्था चौपट करने का आरोप लगा रही हैं लेकिन श्रीकांत शर्मा के अनुसार ऐसा नहीं है, योगी सरकार ने बदमाशों के खिलाफ एनकाउंटर अभियान शुरू किया है.

योगी सरकार के आने के बाद 1000 बात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमें कई नामी बदमाश मारे जा चुके हैं, कैराना के खूंखार बदमाश फुरकान को भी मारा जा चुका है. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: