सुप्रीम कोर्ट में जीत गए भंसाली, चारों राज्यों को दिया गया पद्मावत से बैन हटाने का आदेश

supreme-court-remove-ban-on-padmavat-from-four-states-latest-news

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में संजय लीला भंसाली की एक बार फिर से जीत हुई है. पूर्व में चार राज्यों ने उसकी पद्मावत फिल्म को अपने राज्यों में बैन करने का आदेश दिया था, इन राज्यों में - हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात शामिल था. आज सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की याचिका की सुनवाई करते हुए चारों राज्यों को पद्मावत फिल्म पर से बैन हटाने का आदेश दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने बैन लगाने वाले चारों राज्यों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है तो राज्यों ने खुद से फिल्म पर बैन क्यों लगाया.

अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है इसलिए किसी फिल्म को बैन करना संविधान के खिलाफ है. संविधान में बोलने की आजादी और अभिव्यक्ति की आजादी का विशेष महत्व है, फिल्मों की स्क्रीनिंग करने के लिए सेंसर बोर्ड है, जब बोर्ड ने सर्टिफिकेट दे दिया है तो किसी को बैन करने का हक नहीं है. राज्यों की ड्यूटी कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

India

Post A Comment:

0 comments: