राजस्थान, मध्य प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बोले, पूरे देश में रिलीज होगी पद्मावत

supreme-court-order-to-release-padmavat-rajasthan-and-mp-sarkar

नई दिल्ली: राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों को सुप्रीम कोर्ट ने फिर से झटका दिया है. दोनों सरकारों ने पद्मावत फिल्म के खिलाफ रिव्यु पेटीशन डाली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दोनों सरकारों की अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी कि हमने पद्मावत फिल्म को पूरे देश में रिलीज करने का पहले ही आदेश दे दिया है.

इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों - गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को पद्मावत फिल्म से बैन हटाने का आदेश दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने आज के आदेश में कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, आप लोग उसका पालन करें, फिल्म को अगर पास किया गया है तो उसे रोकने या बैन करने का हक किसी को नहीं है. 

सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद अब मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों को फिल्म रिलीज करवाने का अलावा कोई चारा नहीं बचा है. 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज होगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: