2019 के बारे में नहीं सोचता, अगर देशवासी मौका देंगे तो और मेहनत से काम करूँगा: पीएम मोदी

pm-narendra-modi-work-only-for-country-not-for-himself-hindi-news

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल जी न्यूज़ पर 2018 का पहला इंटरव्यू दिया और उन्होंने सभी देशवासियों के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं. मोदी ने कई चीजों पर अपनी राय व्यक्त की.

मोदी ने कहा कि मैं भले ही प्रधानमंत्री हूँ लेकिन खुद को प्रधानमंत्री नहीं मानता, मैं इस पद पर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए बैठा हूँ, सिर्फ देशवासियों के लिए काम करता हूँ, देशवासियों के लिए ही कड़े से कडा फैसला लेता हूँ ताकि देश का भविष्य बेहतर कर सकूँ, इन सब कामों के बाद अपने बारे में सोचने का समय ही नहीं मिलता.

उन्होंने कहा कि मैं 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में भी नहीं सोचता, अगर देशवासी चाहेंगे तो ठीक है, अगर फिर से काम करने का मौका देंगे तो और मेहनत से काम करूँगा.

मोदी ने यह भी कहा कि चुनाव को होगी की तरह मानना चाहिए, त्यौहार तक कितना भी कीचड़ उछालें लेकिन चुनाव के बाद सब कुछ भुलाकर लड़ाई छोड़ देनी चाहिए. उन्होंने कहा सभी चुनाव एक साथ कराए जाने से देश का फायदा होगा. काफी पैसा बचेगा, बोझ ख़त्म होगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: