भूकंप के झटके देखकर पाकिस्तानी पत्रकार बोला, अल्लाह-हु-अख़बार, भारत में खूब बन रहा मजाक

pakistani-patrakar-hamid-mir-say-allah-o-akhbar-after-bhukamp

नई दिल्ली: आज भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किये गए, भूकंप का केंद्र अफ़ग़ानिस्तान में हिन्दुकुश पर्वत को बताया, भूकंप की तीव्रता 6.2 के आसपास थी.

भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस हुए लेकिन वहां की रिपोर्टिंग का अंदाज ही विल्कुल अलग है, पाकिस्तान के एक बड़े पत्रकार हामिद मीर के मुंह से अल्लाह हु अकबर निकल गया, उन्होंने कहा कि आज साबित हो गया कि इंसानों से भी ताकतवर कोई है, आज साइंस और टेक्नोलॉजी फेल हो गयी है.

hamid-mir-pakistani-patrakar
उनके इस ट्वीट का भारत के लोगों ने खूब मरा लिया, स्वाति गोयल ने लिखा, भारत और पाकिस्तान के लोग कैसे रिपोर्टिंग करते हैं, भारत का मीडिया कह रहा है कि 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है जिसका केंद्र अफ़ग़ानिस्तान है, झटके उत्तरी भारत में भी लगे हैं लेकिन पाकिस्तान के रिपोर्टर अल्लाह-हु-अकबर के नारे लगा रहे हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: