विवाद, धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन से और हुआ भंसाली को लाभ, 2400 रुपये पहुंचा टिकट, हुआ हाउसफुल

Padmavat Film advance booking started. Delhi PVR Directors Cut Ambience Ticket prize 2400
padmavat-ticket-price-2400-in-delhi-pvr-directors-cut-ambience

नई दिल्ली: विवाद, धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन की वजह से संजय लीला भंसाली की चान्दी हो गयी है. सिनेमा के इतिहास में पद्मावती ऐसी फिल्म बन गयी है जिसके टिकट 2400 रुपये तक पहुँच गए हैं, यही नहीं दिल्ली में 2400 रुपये में टिकट बेचने वाला PVR सिनेमाघर (Director's Cut, Ambience Delhi) करीब करीब हाउसफुल हो गया है. आप खुद देखिये,

pvr-directors-cut-ambience-delhi-ticket-price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पद्मावत फिल्म 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज हो रही है. अगर इस फिल्म का विरोध ना होता तो किसी के मन में फिल्म को लेकर क्रेज पैदा ना होता लेकिन अब इतना विवाद बढ़ चुका है कि लोगों के मन में फिल्म को लेकर क्रेज पैदा हो गया है, यही वजह है कि फिल्म के टिकट काफी बढ़ा दिए गए हैं, लोग 2400 रुपये तक देकर भी फिल्म देखने को तैयार हैं.

दिल्ली में पद्मावत फिल्म का कोई विरोध नहीं हो रहा है इसलिए लोग आराम से एडवांस में बुकिंग कर रहे हैं. अभी से ही कई सिनेमाघर फुल हैं, भंसाली की खूब कमाई होने वाली है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

India

Post A Comment:

0 comments: