चार राज्यों में पद्मावत बैन से तिलमिलाये भंसाली, सुप्रीम कोर्ट में की बैन हटाने की अपील

padmavat-producers-reach-supreme-court-against-ban-in-4-states

नई दिल्ली: पहले ऐसा लगता था कि संजय लीला भंसाली जान बूझकर पद्मावती फिल्म को विवादों में डालना चाहते हैं ताकि बिना मेहनत किये फिल्म का प्रचार हो जाए और उनकी बेहिसाब कमाई हो लेकिन अब उनका सपना टूटने वाला है क्योंकि चार बड़े राज्यों में पद्मावत फिल्म को बैन कर दिया गया है.

अब तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा ऐसे राज्यों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने फिल्म को अपने राज्यों में बैन किया है, अगर उत्तर प्रदेश ने भी फिल्म को बैन किया तो भंसाली को काफी नुकसान होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि जब सभी हिंदी भाषी राज्य फिल्म को बैन कर देंगे तो फिल्म देखेगा कौन, आंध्र और तमिल जैसे राज्यों में तो हिंदी फिल्म बहुत कम चलती है.

यही सब सोचकर भंसाली बैन हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पहुँच चुके हैं, आज उन्होंने बैन करने वाले राज्यों के खिलाफ अर्जी डाली है. अब देखना है कि भंसाली की चलती है या राजपूतों की.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: