कासगंज तिरंगा यात्रा में गोली चलाने वाले 50 आरोपी गिरफ्तार, इन्टरनेट सेवाएं बंद

kasganj-violence-total-60-people-arrested-internet-service-suspended

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान गोलीबारी में चन्दन गुप्ता ने मौकाए वारदात पर ही दम तोड़ दिया था, उनके परिवार वालों ने योगी सरकार से इन्साफ की मांग की है. कासगंज का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है, पीड़ित पक्ष भी हिंसा पर उतर आये हैं.

इस बीच कासगंज में माहौल बिगड़ते देख प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़े पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है और हालात नियंत्रण करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश दिया।

कुल 60 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक कुल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं। 

कासगंज में कर्फ्यू लागू, इन्टरनेट सेवा बंद

पुलिस ने हालात के नियंत्रण के लिए शहर में कर्फ्यू लगा दिया है, सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए इन्टरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं. कल चन्दन गुप्ता के अंतिम संस्कार के बाद नाराज लोगों ने जमकर आगजनी की थी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: