कासगंज कांड पर योगी सरकार की बड़ी कार्यवाही, एसपी सुनील कुमार सिंह का किया तबादला

Kasganj SP Sunil Kumar Singh transferred to Meerut. Piyush Srivastava Kasganj sp now after Kasganj Violence
kasganj-news-sp-sunil-kumar-singh-transferred-by-yogi-sarkar

कासगंज:  कासगंज कांड को समय रहते टाला जा सकता था, पुलिस का काम होता है बदमाशों के दिल में कानून का डर स्थापित करना, अगर कासगंज पुलिस ने पहले से ही बदमाशों, जिहादियों और गद्दारों को कानून की ताकत दिखाई होती तो तिरंगा उठाने वाले युवक को गोली मारने की किसी में हिम्मत ना होती लेकिन ऐसा हुआ.

इस मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है, कासगंज के एसपी सुनील कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है, उन्हें मेरठ भेजकर उनके स्थान पर पियूष श्रीवास्तव को कासगंज का एसपी बनाया गया है.

बताया जा रहा है कि डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने एसपी सुनील कुमार सिंह की रिपोर्ट बनाकर सीएम योगी के पास भेजी थी जिसमें उनके कामकाज पर सवाल उठाए गए थे, यही नहीं उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी लेकिन योगी ने उनका ट्रान्सफर मेरठ में कर दिया.

इस मामले में अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपियों पर रासुका लगाया गया है, कासगंज में हालात सुधर रहे हैं, मृतक चन्दन गुप्ता के परिवार को 20 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: