गुरुग्राम में करणी सेना का कमाल, छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी डर गए, बस में दुबककर बैठ गए

karni-sena-protest-in-gurugram-against-padmavat-attack-on-school-bus

गुरुग्राम: गुरुग्राम में करणी सेना का पद्मावती फिल्म के खिलाफ डराने वाले आन्दोलन सफल रहा है. करणी सेना के लोगों से आज छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी डर गए और स्कूल बस में दुबककर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस पर हमला कर दिया, पत्थरबाजी करके शीशे तोड़ने शुरू कर दिए, इससे पहले गुरुग्राम में दो बसें जलाई जा चुकी थीं, बच्चों से सोचा कि कहीं उनके साथ कुछ अनहोनी ना हो जाए इसलिए बस की सीटों के नीचे दुबक कर बैठ गए और अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे.

करणी सेना के लोगों ने वाकई में काफी बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया है, कम से कम गुरुग्राम में उनका आन्दोलन सफल रहा है, अब बच्चे पूरी उम्र इस घटना को याद रखेंगे और कम से कम करणी सेना को नहीं भूलेंगे.

जैसे ही करणी सेना के लोगों ने बस पर हमला किया, बच्चे आतंकित हुए, गुरुग्राम पुलिस हरकत में आयी और सिनेमधारों के 200 मीटर परिधि में धारा 144 लगा दी गयी है. पुलिस ने पूरे शहर को किले में तब्दील कर दिया है, कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: