AAP के तीनों सांसदों ने बिना पद की शपथ लिए ही शुरू कर दी धरनेबाजी, कपिल मिश्रा ने बजाय बैंड

Kapil Mishra reaction in AAP MPs dharna out Parliement building. Aam Aadmi Party news in Hindi
kapil-mishra-reaction-in-aap-mps-dharna-outside-parliament-premises

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के तीनों राज्य सभा सांसदों ने अभी तक अपने पद की शपथ नहीं ली है लेकिन संसद पहुंचकर धरनेबाजी शुरू कर दी है. आज संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एंडी गुप्ता ने संसद के बाहर महात्मा गाँधी की मूर्ती के पास धरना-प्रदर्शन शुरू किया. उनके साथ लोकसभा सांसद भगवंत मान भी थे.

चारों ने अपने हाथों में तख्तियां उठा रखी थीं, एंडी गुप्ता रिटेल में एफडीआई का विरोध कर रहे थे, सुशील गुप्ता सीलिंग का विरोध कर रहे थे, संजय सिंह तानाशाही का विरोध कर रहे थे तो भगवंत मान AAP के बर्खास्त किये गए 20 विधायकों को बहाल करने की मांग कर रहे थे.

इनको धरना करते देखकर दिल्ली के पूर्व मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा ने मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा कि इन लोगों की शपथग्रहण भी नहीं हुई लेकिन धरना शुरू कर दिया है, इन्होने राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बायकॉट किया. करना धरना कुछ नहीं, बस धरना करना है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Politics

Post A Comment:

0 comments: