Happy Digital 2018: सरकार का बड़ा तोहफा, 2000 रुपये तक डिजिटल पेमेंट पर ट्रांजैक्शन चार्ज ख़त्म

happy-digital-2018-no-transaction-charge-on-rs-2000-digital-payment

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. आज से 2000 तक के डिजिटल पेमेंट पर ट्रांजैक्शन चार्ज ख़त्म कर दिया गया है. आज से ग्राहकों को डेबिट कार्ड, BHIM APP और अन्य आधार-इनेबल्ड डिजिटल पेमेंट पर 2000 रुपये तक की पेमेंट पर ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगेगा.

रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले डिजिटल पेमेंट पर MDR (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) नामक चार्ज वसूला जाता था लेकिन अब यह खर्चा सरकार खुद उठाएगी, ग्राहकों को यह सुविधा अगले दो वर्षों तक मिलेगी, उसके बाद इसे फिर से रिव्यु किया जाएगा.

सरकार ने इस सुविधा को Happy Digital 2018 नाम दिया है. सरकार यह कदम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कर रही है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए BHIM APP नामक सुविधा शुरू की थी, इस सुविधा का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, पिछले साल BHIM के माध्यम से 145 मिलियन यानी 13174 करोड़ रुपये का लेन देन हुआ.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: