IMF और वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुक ने फिर सुनायी मोदी सरकार को खुशखबरी, कांग्रेस के लिए बुरी खबर

good-news-for-modi-sarkar-imf-outlook-india-growth-rate-projection

नई दिल्ली: इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड और वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुक ने आज मोदी सरकार को खुशखबरी सुनायी है जबकि कांग्रेस पार्टी के लिए बुरी खबर है. आपने देखा होगा कि नोटबंदी के बाद कांग्रेस ने दावा किया था कि भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. मोदी भारत को बर्बाद कर देंगे, GDP 2 फ़ीसदी तक गिर जाएगी.

नोटबंदी का असर कुछ दिन रहा जरूर लेकिन भारत ने फिर से विकास की रफ़्तार पकड़ ली है जिसकी वजह से कांग्रेस का सपना टूटने वाला है. कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में GDP को सबसे बड़ा मुद्दा बनाने का सपना देख रही थी लेकिन भारत ने जिस तेजी से विकास की रफ़्तार पकड़ी है उससे कांग्रेस के हाथों से यह मुद्दा निकल जाएगा और वह खुद ही फंस जाएगी.

IMF और WEO ने आज विश्व के सभी देशों के वर्ष 2018 और 2019 में ग्रोथ रेट का प्रोजेक्शन किया जिसमें भारत को नंबर एक स्थान दिया गया. मतलब दोनों वर्षों में भारत सभी देशों से तेज गति से विकास करेगा. 2018 में भारत के विकास की रफ़्तार 7.4 फ़ीसदी रहेगी तो 2019 में विकास की रफ़्तार 7.8 फ़ीसदी रहेगी.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: