खुशखबरी, गूगल मैप हुआ फेल, ISRO के सैटेलाईट Cartosat-2 ने अंतरिक्ष से भेजी सबसे साफ़ इमेज

first-day-image-from-cartosat-2-series-satellite-realeased-by-isro

नई दिल्ली: ISRO ने कमाल कर दिया है. इसी महीनें 12 जनवरी को ISRO ने Cartosat-2 series satellite को अन्तरिक्ष में स्थापित किया था, आज Cartosat-2 ने अन्तरिक्ष से पहली इमेज भेजी है. यह इंदौर के Holkar Cricket Stadium की फोटो है. इस फोटो के साथ अन्य सैटेलाईट फोटो की तुलना की जा रही है जिसमें ISRO ने सबको फेल कर दिया है. जिस गुणवत्ता की फोटो ISRO की है वैसी बात गूगल, बिंग और ऐपल इमेज की भी नहीं है.

जानकारी के अनुसार Cartosat-2 रिमोट सेंसिंग सैटेलाईट है जिसकी उम्र पांच साल है, यह पांच साल भारत को कई तरह की सूचनाएं, फोटो, प्राकृतिक आपदा की जानकारी, मौसम की जानकारी आदि भेजेगा जिससे भारत को काफ़ी फायदा होगा.

isro-cartosat-2-satellite-first-day-image
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: