भड़काऊ भाषण देने के आरोपी दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को नहीं मिली दिल्ली में रैली की इजाजत

Unknown Author:
delhi-police-not-allowed-jignesh-mevani-rally-in-new-delhi-9-january

नई दिल्ली: गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की 9 जनवरी को दिल्ली में होने वाली  रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है, 26 जनवरी के लिए तैयारियों को लेकर पुलिस ने जिग्नेश को रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया. अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि दिल्ली पुलिस से इजाजत न मिलने के बाद जिग्नेश अपनी रैली करेंगे या नहीं, लेकिन अगर उन्होंने जबरदस्ती रैली की तो दिल्ली पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी. गणतंत्र दिवस को लेकर अभी से नई दिल्ली में धारा 144 लगा दी गयी है. 

इससे पहले जिग्नेश मेवाणी ने 6 जनवरी को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि वो 9 जनवरी को दिल्ली में एक विशाल रैली करेंगे. उन्होंने कहा था कि वो पीएम मोदी से मिलने की कोशिश करेंगे और अपनी मांगों से जुड़े सवाल उनसे पूछेंगे।

आपको बता दें  कि पुलिस ने गुरुवार को भड़काऊ भाषण देने के आरोप पर जिग्नेश मेवाणी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। कथित तौर पर मेवानी के भड़काऊ भाषण के कारण दलितों और मराठों के बीच जातीय तनाव पैदा हुआ था. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: