प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा खुद सुनेंगे जस्टिस लोया का मामला

chief-justice-deepak-misra-will-hear-petition-on-justice-bh-loya-death

नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा CBI जज लोया की मौत पर दायर याचिका की सुनवाई करने वाली बेंच की अध्यक्षता करेंगे. कल इस मामले पर सुनवाई होगी.

इससे पहले प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ चार जजों ने इसी मामले को लेकर बगावत की थी, हालाँकि प्रधान न्यायाधीश ने यह केस उनमें से किसी को नहीं दिया और खुद ही इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है. इस बेंच में न्यायाधीश ऐएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड भी हैं.

जस्टिस लोया के मौत की जांच करने को लेकर दो याचिकाएं डाली गयी हैं, कल दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी.

इससे पहले इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश अरुण मिश्रा और न्यायाधीश मोहन एम शंतानागौदर करने वाले थे, लेकिन इन दोनों ने ही प्रधान न्यायाधीश को यह केस किसी उचित बेंच को सौंपने की अपील की जिसे मानकर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने खुद ही इस केस की सुनवाई करने का फैसला किया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: