DGP हरियाणा तक पहुंचा बॉबी कटारिया मामला, थर्ड डिग्री देने वाले अफसरों को सस्पेंड करने की मांग

bobby-kataria-matter-reached-to-dgp-haryana-bs-sandhu-gurugram-police

पंचकूला: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया को न्याय दिलाने के लिए आज कई संस्थाओं के लोग हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू से मिलने पहुंचे और गुरुग्राम और फरीदाबाद पुलिस की शिकायत की। 

मिलने गए तमाम संस्थाओं के लोगों का कहना था कि रिमांड के बाद बॉबी कटारिया का मेडिकल नहीं करवाया गया, जब उन्हें फरीदाबाद ले जाया गया तो भी मेडिकल नहीं कराया गया और वहां पर रिमांड में लेने के बाद भी मेडिकल नहीं कराया गया। इस दौरान लोगों ने मांग बॉबी कटारिया को थर्ड डिग्री टॉर्चर की शिकायत की और दोषी पुलिस अफसरों को सस्पेंड करने की मांग की.

डीजीपी से मिलने गए लोगों के पास कोई कागजात नहीं थे, ना तो FIR की कॉपी थी और ना ही अन्य कोई दस्तावेज थे, डीजीपी ने लोगों से पूरे मामले की जानकारी मांगी है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

1 comments: