मेरठ में बीजेपी पार्षदों ने बोला 'वंदे मातरम' तो भिड़ गए सपा-बसपा पार्षद, खूब हुआ बवाल

bjp-sp-bjp-parshad-clash-over-chanting-vande-mataram-in-meerut

मेरठ: देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, कल वंदे मातरम् को लेकर मेरठ नगर निगम पार्षदों की बैठक में हंगामा मच गया. बीजेपी पार्षद पहले से ही मेरठ में वंदे मातरम् गाते रहे हैं, लेकिन अब मेरठ नगर निगम में बहुजन समाज पार्टी का राज है, सुनीता वर्मा नयी मेयर बनी हैं, उन्होंने मेयर बनते ही वन्दे मातरम को बैन कर दिया था लेकिन बीजेपी पार्षदों ने कहा था कि हम वन्दे मातरम बोलेंगे, गाएंगे, चाहे किसी को अच्छा लगे या बुरा.

कल नगर निगम पार्षदों की पहली बैठक हुई, वहां पर बीजेपी पार्षदों से वन्दे मातरम् के नारे लगाये तो सपा और बसपा पार्षदों से हंगामा कर दिया और देखते ही देखते बवाल मच गया. बीजेपी नेताओं ने जैसे ही टेप में वन्दे मातरम् बजाया, सपा और बसपा के मुस्लिम पार्षदों से वहां से वाक आउट कर दिया.

जब बीजेपी पार्षदों ने वन्दे मातरम् के नारे लगाने शुरू कर दिए तो सपा और बसपा पार्षदों ने मोदी और योगी के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद देखते ही देखते बवाल शुरू हो गया और सभी पार्षद आपस में भिड़ गए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: