हम तो VIP सीट दे रहे हैं, कांग्रेस सरकार थी तो हमारे नेताओं को VIP सीट भी नहीं मिलती थी: BJP

Rahul Gnadhi given VIP seat but when congress in power our president did not get VIP seats says BJP
bjp-revealed-no-vip-seats-for-our-leaders-during-congress-sarkar

नई दिल्ली. कांग्रेस वाले इस बात का रोना रो रहे हैं कि उन्हें अध्यक्ष राहुल गाँधी को VIP व्यक्तियों की चौथी लाइन में जगह दी गयी, चौथी लाइन में जगह दिए जाने के बाद भी वह छठी लाइन में गुलाम नबी आजाद के साथ बैठे दिखाई दिए. कांग्रेस ने इसे बीजेपी की ओछी राजनीति बताया.

कांग्रेस के इस आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी ने कहा कि हम तो इनके नेताओं को VIP लाइन में जगह दे रहे हैं, जब इनकी सरकार थी तो हमारे नेताओं को VIP सीटें भी नहीं दी गयीं थी.

बीजेपी के स्पोक्सपर्सन अनिल बलूनी ने कहा कि जब यूपीए-कांग्रेस की सरकार थी तो उस दौरान नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उन्हें VIP सीटें भी नहीं दी गयीं. हम इनके जैसे नहीं हैं, हमने तो इनके नेताओं को VIP सीटें दी हैं.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रोटोकॉल के तहत विपक्ष के नेता को सातवीं कतार में सीट दी जाती है हालाँकि राहुल गाँधी छठी कतार में बैठे दिखाई दिए. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी को पहली कतार में न बैठाकर सरकार सस्ती पॉलिटिक्स कर रही है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

1 comments:

  1. राहुल गांघी एक सांसद मात्र है देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जि तो पहली कतार मे थे

    ReplyDelete