खट्टर सरकार में मंहगा पड़ा घूस लेना, सहायक जेल अधीक्षक रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

bhondsi-assistant-jail-in-charge-kriparam-arrest-for-taking-bribe

गुरुग्राम, 3 जनवरी: हरियाणा मी बीजेपी सरकार में भी कुछ अधिकारी घूसखोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन ऐसे अधिकारी पकडे भी जा रहे हैं. खट्टर सरकार ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा के फ़ॉर्मूले पर चलते हैं और घूस खाने वाले अफसरों पर कार्यवाही करवाते हैं. आज भी एक घूसखोर अफसर गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने कृपाराम (सहायक अधीक्षक जेल, भौंडसी) को गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है. उनपर एक कैदी से डेढ़ लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है.

रिपोर्ट के अनुसार  कृपाराम में के कैदी को मेंटल वार्ड (चक्की) से जेल के सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने की एवज में डेढ़ लाख रुपये मांगे थे और ना देने पर उन्हें सोनीपत जेल शिफ्ट करने की धमकी दी थी.

आज घूसखोर सहायक जेल अधीक्षक कृपाराम को हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो के अधिकारी मनीष भारद्वाज ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7/13 के तहत ब्यूरो के गुरुग्राम स्थित थाने में मामला दर्ज किया गया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: