कासगंज कांड में AAP ने किया गोली मारने वालों का पक्ष, कपिल बोले, चंद वोटों के लिए कितना गिरोगे

Kapil Mishra slammed Aam Aadmi Party for taking Muslim side in Kasganj Violence. No mention Chandan Gupta
aap-party-take-muslim-side-in-kasganj-kapil-mishra-slammed-them

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राजनीति करना सीख लिया है, अब सिर्फ वोट देखा जा रहा है, जहाँ भी चार वोटों के मिलने की उम्मीद होती है वहां पर AAP कूद पड़ती है, अब आम आदमी पार्टी कासगंज हिंसा में भी कूद पड़ी है. आप के नेता आशीष खेतान ने सीधा सीधा मुस्लिम ग्रुप का पक्ष लेते हुए कहा - जब यह घटना हुई तो मुस्लिम समुदाय के लोग तिरंगा फहरा रहे थे, उसी वक्त बीजेपी के कुछ लोग पूरे मुस्लिम समुदाय को एंटी-नेशनल बोल रहे थे.
आप पार्टी का यह बयान सुनकर दिल्ली के ही विधायक कपिल मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा - जिसकी जान चली गयी उस चंदन गुप्ता के लिए एक भी शब्द नहीं। गोली मार दोगे और गुनाहगार भी बताओगे। गोलियां, बंदूक, बम लेकर झंडारोहण की तैयारियाँ थी? कहाँ ले जाना चाहते हो इस मुल्क को चंद वोटों के लिए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: