यूपी में अब थाने में चढ़ा भगवा रंग, बिजनौर का अफजलगढ़ थाना हुआ गेरुआ

Unknown Author:
up-afzalgarh-thana-colored-in-bhagwa-rang-after-yogi-sarkar

भगवा रंग अब सरकारी महकमें के सिर चढ़कर बोल रहा है. सीएम योगी का पसंदीदा रंग अब सरकारी भवनों पर चढ़ने लगा है, लेकिन आश्चर्य ये है कि अब अधिकारी थाने तक को भगवा रंग से रंगने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी भगवाधारी हैं और जब योगी को भगवा रंग पसंद है, तो अफसर से लेकर नेतागण सभी चाह रहे हैं की सरकारी महकमों की इमारतों का रंग आखिर भगवा क्यों न करा दिया जाए. कहीं पर थाने की बिल्डिंग पर भगवा रंग चढ़ गया है, तो कहीं सब्जी मंडी और गुड़ मंडी को भगवा रंग में रंग दिया गया है. यही नहीं हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव के बाद बीजेपी के कब्जे वाली नगर पालिकाओं का रंग भी भगवा होना शुरू हो गया है। 

उत्तर प्रदेश में अब थानेदार भी सरकार को खुश करने में जुट गए हैं. इसके लिए क्राइम रेट कम करने की बजाए ये लोग भगवा रंग के बहाने सरकार की खुशामद में जुटे हैं. यही वजह है कि बिजनौर के अफजलगढ़ थाने को पूरी तरह से भगवा रंग से रंग दिया गया है. मात्र थाने पर लगा पुलिस का बोर्ड ही पुलिस कलर में रह गया है, वरना पूरी थाने की बिल्डिंग को भगवा रंग से रंग दिया गया है. थाने के अंदर बने एक-एक कमरे को भगवा रंग से सजा दिया गया है. थाने में आने वाले लोग भगवा रंग को देखकर चौंक तो रहे है, साथ ही इस रंग को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: