केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार बोले, संविधान से सेक्युलर शब्द हटाएंगे

union-minister-anant-kumar-hegde-remove-secular-from-constitution

कोप्पल: भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट और रोजगार राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सेक्युलर शब्द को संविधान से हटाने का समय आ गया है और हम इसे हटाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि हमें पॉवर ही इसीलिए मिली है.

उन्होंने कहा कि संविधान में समय समय पर बदलाव होता रहता है और बदलाव करके सेक्युलर शब्द को इसमें से हटाना गलत नहीं होगा. अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को सेक्युलर करते हैं उन्हें नहीं पता कि उनके खून का रंग क्या है, हाँ यह बात सही है कि संविधान ने हमें खुद को सेक्युलर कहने का अधिकार दिया है लेकिन संविधान में समय समय पर बदलाव होता रहता है. हम बदलाव करेंगे, हमें इसीलिए पॉवर मिली है.

उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि वह इसाई है, मुस्लिम है तो मुझे गर्व होता है कि वह किसी धर्म से जुदा हुआ है लेकिन जो लोग खुद को सेक्युलर कहते हैं वह कौन हैं, भारत में इनकी कोई संख्या नहीं है, कोई परसेंटेज नहीं है.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: