शर्मनाक, कुलभूषण मामले पर पाकिस्तान को मिला समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल का साथ

sapa-neta-naresh-agarwal-support-pakistan-on-kulbhushan-jadhav

नई दिल्ली: भारत के बारे में कहा जाता है कि यह देश गद्दारों से भरा हुआ है, हमें पाकिस्तान से उतना खतरा नहीं है जितना भारत में ही बैठे गद्दारों से खतरा है.

पाकिस्तान ने भारतीय सेना के पूर्व सैनिक कुलभूषण जाधव को इरान से किडनैप करके उन्हें कैद कर रखा है, कल उनकी पत्नी और माँ उनसे पाकिस्तान मिलने गए तो उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, उनके जूते ले लिए गए, उनकी बिंदी, कंगन और मंगलसूत्र तक उतरवा दिए गए और उन्हें मराठी भाषा में बात करने से मना कर दिया गया.

पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है, हर कोई कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी के अपमान को अपना और देश का अपमान समझ रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल खुलकर पाकिस्तान के समर्थन में आ गए हैं.

नरेश अग्रवाल ने कुलभूषण की माँ और पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए दुर्व्यवहार को उचित ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को एक आतंकवादी मान रहा है और उनके साथ वैसा ही बर्ताव कर रहा है, हर देश की आतंकवादियों से निपटने की नीति होती है और पाकिस्तान उसी नीति पर चल रहा है. भारत को भी आतंकवादियों से ऐसे ही निपटना चाहिए.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: