पढ़ें, ऐसा क्या था राहुल गाँधी के ट्वीट में कि लोगों ने बताया मूर्ख तो तुरंत कर दिया डिलीट

reason-why-rahul-gandhi-deleted-tweet-on-price-rise-modi-sarkar

आज राहुल गाँधी ने खुद ही अपनी खराब मैथ का उदाहरण दे दिया, जब उनकी फजीहत हुई और लोगों ने उन्हें मूर्ख बताना शुरू कर दिया तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया और दूसरी तरह से आंकड़े दिखाए.

बात दरअसल यह थी कि राहुल गाँधी ने कांग्रेस सरकार और मोदी सरकार में दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं के दामों में अंतर दिखाया था जिसमें उन्होंने परसेंट में ग्रोथ दिखाई थी लेकिन उन्होंने बहुत बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े दिखा दिए.


उपरोक्त टेबल में उन्होंने गैस सिलेंडर के दाम 179% बढ़ा दिए जबकि 79% बढे हैं लेकिन उसकी सब्सिडी वापस खाते में मिल रही है. दाल के दाम 177% दिखाए जबकि असल आंकड़ा है 77%, टमाटर के दाम 285% बढ़ा दिए जबकि असल फिगर है 185%, प्याज दिखाया 200% जबकि असल है 100%, दूध के दाम दिखाए 131% जबकि असल है 31%, डीजल के दाम दिखाए 113 जबकि असल फिगर है 13.

राहुल गाँधी की गलती तुरंत ही पकड़ ली गयी जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करके दोबारा यह टेबल पोस्ट की जिसमें अलग तरह के आंकड़े दिखाए.

rahul-gandhi-raise-high-price-rise
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Politics

Post A Comment:

0 comments: